Begin typing your search...

नेता बेजोड़ बाड़े हो...महुआ सीट पर हीरोइन का नशा! तेज प्रताप यादव के लिए अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने मांगे वोट- VIDEO

बिहार चुनाव के पहले चरण के आखिरी दिन महुआ विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने जमकर प्रचार किया. दोनों ने मंच से गाना गाकर ठुमके लगाए और तेज प्रताप के लिए वोट मांगे. इस दौरान तेज प्रताप ने आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन को ‘जयचंद’ बताते हुए हमला बोला. चुनावी माहौल में इस रैली ने फिल्मी रंग भर दिया है.

नेता बेजोड़ बाड़े हो...महुआ सीट पर हीरोइन का नशा! तेज प्रताप यादव के लिए अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने मांगे वोट- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 4 Nov 2025 10:41 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन महुआ में पूरी तरह से सियासी रंग में रंगा नजर आया. लालू यादव के बड़े बेटे और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के लिए इस बार भोजपुरी सिनेमा की दो नामचीन अदाकारा- अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े - ने मैदान संभाला. दोनों अभिनेत्रियों ने तेज प्रताप के समर्थन में जनसभा में गाने गाए, ठुमके लगाए और लोगों से उनके पक्ष में वोट डालने की अपील की.

इस बीच मंच से तेज प्रताप यादव ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और आरजेडी के प्रत्याशी मुकेश रोशन को “जयचंद” बताते हुए बड़े आरोप लगाए. प्रचार के आखिरी दिन महुआ की सियासत भोजपुरी ग्लैमर और बयानबाजी दोनों से सराबोर रही.

तेज प्रताप यादव बोले- 'मुकेश रोशन है महुआ का जयचंद'

तेज प्रताप यादव ने मंच से खुलकर आरजेडी उम्मीदवार डॉक्टर मुकेश रोशन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'राजद के पांच जयचंदों में से एक मुकेश रोशन है, जिसने हम दोनों भाइयों के बीच आग लगाई. हमारे बीमार पिता से धोखाधड़ी कर टिकट पर साइन करवाया गया. यह वही है जिसने परिवार में दरार डलवाई है.”

तेज प्रताप ने आगे कहा कि वह जनता के समर्थन से “धोखेबाज राजनीति” को सबक सिखाने के लिए मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिताजी लालू यादव को पूरे मामले की जानकारी नहीं थी और कुछ लोगों ने बीमारी का फायदा उठाकर टिकट हथिया लिया.

अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने बढ़ाया चुनावी तड़का

तेज प्रताप के रोड शो के दौरान भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े भी पूरे जोश में दिखीं. मंच पर दोनों ने अपने अंदाज में माहौल गर्म कर दिया. अक्षरा सिंह ने कहा कि “अगर आप चाहते हैं कि महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज बने, और मैं फिर यहां आऊं, तो तेज प्रताप यादव को भारी मतों से जिताइए.” दोनों एक्ट्रेस ने मंच से तेज प्रताप के लिए गाना गाया और डांस किया, जिससे वहां मौजूद भीड़ में उत्साह दोगुना हो गया.

तेज प्रताप का रोड शो और जनसभा बना आकर्षण का केंद्र

महुआ में तेज प्रताप यादव का रोड शो देखते ही बनता था. सड़क किनारे खड़ी भीड़ “लालू का लाल” के नारे लगा रही थी. जनसभा में भी लोगों का उत्साह चरम पर रहा. तेज प्रताप ने कहा कि इस बार महुआ में “सत्य की जीत” होगी और “फर्जी राजनीति” को जनता जवाब देगी. उन्होंने यह भी जोड़ा, “मैं डरा नहीं हूं, चाहे कितनी भी साजिश हो, महुआ की जनता मेरा परिवार है, और यह परिवार मेरे साथ खड़ा है.”

मुकाबला तिकोना, लेकिन चर्चा तेज प्रताप की

महुआ विधानसभा सीट से 2015 में तेज प्रताप पहली बार विधायक बने थे. इस बार भी वे अपनी नई पार्टी के बैनर तले मैदान में हैं. वहीं, आरजेडी ने एक बार फिर डॉक्टर मुकेश रोशन को उतारा है, जबकि एनडीए की ओर से चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह ताल ठोंक रहे हैं.

बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार के समापन के साथ ही महुआ की सियासत अब पूरी तरह गरम हो चुकी है. तेज प्रताप के भाषण और भोजपुरी स्टार्स की मौजूदगी ने इस सीट को बिहार की सबसे चर्चित सीटों में शामिल कर दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025तेज प्रताप यादव
अगला लेख