कौन है ‘केटामाइन क्वीन’ जस्वीन संगा? मशहूर हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत में हाथ होने की बात कबूली
हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत के केस में बड़ा खुलासा हुआ है. ‘केटामाइन क्वीन’ जस्वीन संगा ने कोर्ट में ड्रग सप्लाई का गुनाह कबूल किया है. वह अमेरिका और ब्रिटेन की डुअल सिटिजन है और लक्ज़री लाइफस्टाइल के साथ अंडरग्राउंड ड्रग नेटवर्क चलाती थी. मार्च 2024 में उसके घर से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरी की मौत से चार दिन पहले उसने 25 वायल्स केटामाइन बेचे थे.

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मैथ्यू पेरी, जिन्होंने ‘Friends’ सीरीज़ में चैंडलर बिंग बनकर दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की, उनकी मौत ने फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया था. 28 अक्टूबर 2023 को लॉस एंजेलिस स्थित घर के हॉट टब में उनकी लाश मिलने के बाद जांच में सामने आया कि उनके शरीर में केटामाइन (Ketamine) की घातक मात्रा थी.
अब इस हाई-प्रोफाइल केस में नया मोड़ आया है. अमेरिकी न्याय विभाग ने जानकारी दी है कि जस्वीन संगा, जिसे मीडिया ने ‘Ketamine Queen’ का नाम दिया, ने ड्रग्स सप्लाई करने का गुनाह कबूल कर लिया है. संगा पर आरोप है कि उसने पेरी को मौत से महज चार दिन पहले 25 वायल्स केटामाइन बेचे थे. अमेरिका और ब्रिटेन की डुअल सिटिजन संगा का असल जीवन एक अंडरग्राउंड ड्रग नेटवर्क से जुड़ा था, जहां से वह हॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ तक को नशीले पदार्थ सप्लाई करती थी. अब उसके खिलाफ कोर्ट में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जस्वीन संगा कौन है?
जस्वीन संगा, जिसे मीडिया ने Ketamine Queen का खिताब दिया है, अमेरिका और ब्रिटेन की डुअल सिटिजन है. देखने में एक आम महिला लगने वाली जस्वीन असल जिंदगी में अंडरग्राउंड ड्रग नेटवर्क की एक बड़ी खिलाड़ी थी. उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स बताते हैं कि वह लक्ज़री लाइफस्टाइल जीती थी - महंगे वेकेशन, हाई-एंड ब्यूटी ट्रीटमेंट और लग्ज़री कारों के साथ तस्वीरें अक्सर साझा करती थी.
MBA की पढ़ाई और कॉर्पोरेट करियर
उसने 2001 में कैलाबासस हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की. 2005 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, इरविन से बैचलर्स इन सोशल साइंसेज़ की डिग्री ली. 2010 में उसने हुल्ट बिज़नेस स्कूल से MBA पूरा किया. पढ़ाई के बाद मेरिल लिंच जैसी जानी-मानी फाइनेंशियल कंपनी में भी काम किया. लेकिन, इतनी पढ़ाई-लिखाई और कॉर्पोरेट करियर होने के बावजूद जस्वीन ने ऐसा रास्ता चुना जो उसे अंततः जेल की सलाखों तक ले आया.
‘ड्रग सेलिंग एम्पोरियम’ बन गया घर
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जस्वीन संगा का लॉस एंजेलिस का घर एक ‘ड्रग सेलिंग एम्पोरियम’ बन चुका था. मार्च 2024 में जब अधिकारियों ने उसके घर पर छापा मारा तो वहां से 80 वायल्स ऑफ़ केटामाइन के अलावा हज़ारों गोलियां मिलीं - जिनमें मेथाम्फेटामाइन, कोकेन और ज़ैनैक्स जैसी खतरनाक नशे की दवाएं शामिल थीं. BBC की रिपोर्ट के अनुसार, वह न सिर्फ छोटे ग्राहकों को बल्कि हॉलीवुड के A-लिस्टर्स तक ड्रग सप्लाई करती थी.
मैथ्यू पेरी और जस्वीन संगा का कनेक्शन
जस्वीन ने कथित तौर पर मैथ्यू पेरी को 25 वायल्स केटामाइन बेचे थे, जिनकी कीमत लगभग 6,000 डॉलर (करीब 5 लाख रुपये) थी. यह खरीदारी पेरी की मौत से सिर्फ चार दिन पहले हुई थी. पेरी के करीबी सहयोगियों और सह-अभियुक्तों में केनेथ इवामासा, जो उनका लाइव-इन असिस्टेंट था, एरिक फ्लेमिंग, जिसने संगा से खरीदा केटामाइन पेरी को बेचा, और दो डॉक्टर - सल्वाडोर प्लासेंसिया और मार्क चैवेज़ शामिल थे. ये सभी लोग इस केस में आरोपी हैं, लेकिन जस्वीन अब पांचवीं और अंतिम अभियुक्त है, जिसने दोष स्वीकार कर लिया है.
पहले भी हुई थी एक मौत
2019 में भी जस्वीन के कारण एक और मौत हुई थी. कोडी मैक्लॉरी नामक युवक की मौत केटामाइन ओवरडोज़ से हुई थी, जिसने ड्रग्स जस्वीन से खरीदे थे. उस दौरान जस्वीन ने गूगल पर सर्च किया था - “क्या केटामाइन को मौत के कारण के रूप में लिखा जा सकता है?” यह दर्शाता है कि उसे अपने कारोबार की घातक सच्चाई का पता था.
मैथ्यू पेरी की मौत कैसे हुई?
28 अक्टूबर 2023 को 54 वर्षीय मैथ्यू पेरी लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर के हॉट टब में बेहोश मिले. जांच के बाद पता चला कि उनके शरीर में केटामाइन की अत्यधिक मात्रा थी. मेडिकल एग्ज़ामिनर ने स्पष्ट किया कि केटामाइन ही उनकी मौत का मुख्य कारण बना. केटामाइन मूल रूप से एक सर्जिकल एनेस्थेटिक है, लेकिन पार्टी ड्रग के रूप में इसका दुरुपयोग बढ़ रहा है. यही नशा पेरी की जिंदगी भी निगल गया.
कानूनी कार्रवाई और सज़ा
जस्वीन संगा ने अब पांच आरोपों में दोषी ठहरने पर सहमति जताई है, जिनमें सबसे गंभीर आरोप है - “केटामाइन की सप्लाई जिसके कारण मौत या गंभीर चोट हुई.” अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) के मुताबिक, इन आरोपों के आधार पर जस्वीन को 65 साल तक की कैद हो सकती है. हालांकि, अगर वह कोर्ट में सहयोग करती है और अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करती है, तो उसकी सज़ा कम भी की जा सकती है. उसके वकील मार्क गेरागोस ने कहा है कि “मेरी मुवक्किल अपनी जिम्मेदारियां स्वीकार कर रही है.” वह फिलहाल फेडरल कस्टडी में है और आने वाले हफ्तों में अदालत में औपचारिक रूप से अपना गुनाह कबूल करेगी.
‘Friends’ के फैंस के लिए सदमा
मैथ्यू पेरी की मौत ने न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि दुनियाभर के ‘Friends’ फैंस को गहरा झटका दिया था. पेरी ने अपने आत्मकथात्मक संस्मरण Friends, Lovers and the Big Terrible Thing में पहले ही अपनी नशे की लत और संघर्षों का खुलासा किया था. उनका मानना था कि नशे ने उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा छीन लिया. लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पेरी इस लत से पूरी तरह उबरकर एक नई शुरुआत करेंगे. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका.