ब्रिटेन के टॉप-20 'धोखेबाज शहरों' की सूची, आप तो कहीं नहीं रहते इन शहरों में जिनमें ‘डेटिंग-पार्टनर’ संग धोखेबाजी पहला 'शौक’ है!
ब्रिटेन में किए गए एक चौंकाने वाले सर्वे में 2025 के लिए 20 ऐसे शहरों की पहचान की गई है, जहां डेटिंग पार्टनर के साथ धोखाधड़ी सबसे ज्यादा होती है. इस सूची में सैलफोर्ड शहर शीर्ष पर है, जिसे सबसे ज्यादा ‘बेवफा’ माना गया है. इस सर्वे को 'Ashley Madison' नामक डेटिंग प्लेटफॉर्म ने तैयार किया है. सर्वे में यह भी बताया गया कि मैनचेस्टर, ब्राइटन, न्यूकैसल, एक्सेटर जैसे शहर भी टॉप 10 में शामिल हैं. वहीं, एडिनबर्ग और ग्लासगो जैसे शहरों ने भी पहली बार इस 'काली सूची' में जगह बनाई है.

UK adulterous cities 2025 Cheating in dating: गर्मी और उमस में सेहत, दिल-दिमाग स्वस्थ-मस्त रखने के लिए इंसान दुनिया में किसी न किसी बेहतर-शांत और एकांत जगह की तलाश करता है. दुनिया के ताकतवर देश ब्रिटेन में तो वहां रहने वाले लोग गर्मी उमस से छुटकारा पाने के लिए बेहतर जगह तलाशने के साथ-साथ ऐसी भी जगहों की तलाश में भटकते हैं, जहां उन्हें उन्मुक्त-स्वछन्द पार्टनर का साथ भी मिल सके. फिलहाल ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में इन दोनों ही समस्याओं का समाधान खोज लिया गया है. इस समाधान में अगर पार्टनर के साथ जीवन के कुछ यादगार-खुशगवार लम्हे बिताने वाली जगहों का पता चला है, तो साथ ही एक चौंकाने वाली वह काली-सूची भी सामने आई है, जिनमें ब्रिटेन के टॉप-20 ऐसे शहरों का जिक्र भी है, जहां पार्टनर को प्यार या डेटिंग में धोखा मिलना तय है.
भारत का भले ही इन धोखेबाज शहरों से कोई सरोकार न हो, मगर जो भारतीय ब्रिटेन में रहते हैं, उनके लिए यह खबरें बेहद काम की हो सकती हैं, ताकि वे इन 'धोखेबाज' शहरों में कदम रखने से पहले 100 बार सोचें तो. हालांकि इसी सर्वे में कुछ ऐसे शहरों के नाम भी शुमार हैं जहां, लोग अपने डेटिंग पार्टनर के साथ एकांत के लम्हे बिताने के लिए भी व्याकुल रहते हैं. क्योंकि यह शहर उन्हें इस नजर से बेहद सुरक्षित लगते हैं.
सर्वे करने वाले डेटिंग विशेषज्ञ का दावा
खबर के मुताबिक, 'एक डेटिंग विशेषज्ञ का दावा है कि तीन उम्र ऐसी होती हैं जब आपके द्वारा अपने डेटिंग पार्टनर को धोखा देने और डेटिंग पार्टनर से आपको धोखा मिलने की प्रबल संभावनाएं बनती हैं. विशेषकर तब जब आप देश के उन 20 शहरों में से किसी एक में रह रहे होते हैं, जो अफेयर (डेटिंग) के लिए सबसे ज़्यादा पसंदीदा/मशहूर/चर्चित होते हैं या समझे-माने जाते हैं. ऐसे में आज जिक्र करना जरूरी है ब्रिटेन (United Kingdom) का, जहां 20 ऐसे शहरों की ब्लैक-लिस्ट जारी की गई है, जो पूरे ब्रिटेन (Dating in Britain) में पार्टनर द्वारा डेटिंग के वक्त में धोखा देने के लिए सबसे ज्यादा बदनाम हो चुके हैं.
रातें रंगीन करने को ‘सैलफोर्ड’ पसंदीदा शहर
हालांकि इसी सर्वे में वह शहर भी निकल कर सामने आया है जो आप अपने किसी पार्टनर या पत्नी से बाहर, किसी छिपे रिश्ते के पार्टनर के साथ अपने दिन और रात रंगीन कर सकते हैं. यह शहर है ब्रिटेन का सैलफोर्ड सिटी (For relationship Salford City is good City). यह शहर इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर राज्य (Greater Manchester England) में बसा है. सैलफोर्ड सिटी ने अपने पड़ोसी मैनचेस्टर (Manchester) सहित 18 अन्य शहरों को पछाड़कर यह शीर्ष स्थान हासिल किया है.
पार्टनर से धोखेबाजी को बदनाम शहर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन जैसे मशहूर-ताकतवर देश के इन 20 धोखेबाज शहरों को तलाशने के लिए 'एशले मैडिसन' (Ashley Madison) ने एक सर्वे किया. उस सर्वे में सामने आए तथ्यों के आधार पर ही पार्टनर के साथ धोखेबाजी करने के लिए बदनाम इन 20 शहरों का नाम सामने आया है. इस सूची में तीसरे पायदान पर न्यूकैसल अपॉन टाइन (Newcastle Upon), चौथे पायदान पर एक्सेटर (Exeter), पांचवें पायदान पर ब्राइटन (Brighton) और छठे पायदान पर बॉर्नमाउथ (Bournemouth) ने शीर्ष 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है. नौवें स्थान पर लिंकन (Lincoln City) है, जो पिछले साल की तुलना में 11 स्थानों की भारी बढ़त के साथ आया है. ऐसा लगता है कि पिछले 12 महीनों में यहां रहने वाले हर व्यक्ति के लिए पार्टनर से धोखाधड़ी करना मानो आम बात ही हो चुकी हो.
अच्छी के साथ यह बुरी खबर भी आई है
जिक्र जब ब्रिटेन के उन शहरों का हो जहां आप अपनी पत्नी या पार्टनर के सिवाए भी, किसी अन्य के साथ बेफिक्री के आलम में बिस्तर गर्म करके रातें रंगीन करें तो सबको अच्छा लगेगा. मगर इसी सर्वे के दौरान एक बुरी खबर भी सामने निकल कर आई है. यह बुरी खबर है ब्रिटेन के ही वे टॉप 20 शहर जो डेटिंग पार्टनर को धोखा देने के लिए ही बदनाम पाए गये हैं. विशेषकर साउथेम्प्टन (Southampton) के लिए यह सर्वे थोड़ा निराशाजनक रहा है. डेटिंग पार्टनर के धोखा देने वाले टॉप 20 की काली-सूची में तो इस बार भी साउथेम्प्टन अपनी जगह बनाए हुए है. मगर इस बार वह सूची में छठे स्थान से नीचे गिरकर 11वें नंबर पर आ पहुंचा है.
नॉर्विच, वेल्स, एडिनवर्ग की हालत भी....
इसी तरह ब्रिटेन के नॉर्विच (Norwich City Britain) में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां डेटिंग पार्टनर के साथ धोखाधड़ी करने वाले शहरों की सूची में यह शहर 9वें स्थान से गिरकर 13वें स्थान पर आ गया है. पहले की तरह इस बार सामने आए सर्वे में ग्रेट-ब्रिटेन (Great Britain) की हद में मौजूद वेल्स (Wales Britain) के किसी भी कस्बे या शहर का नाम शामिल नहीं हुआ है. इससे यह भी साफ होता है कि स्कॉटिश लोगों को गर्मियों का थोड़ा सा प्यार पसंद है, क्योंकि डेटिंग पार्टनर (Dating Partner) के साथ धोखेबाजी करने के लिए बदनाम शहरों की सूची में 16वें नंबर पर एडिनबर्ग (Edinburgh) और 18वें पायदान पर ग्लासगो (Glasgow) यानी, इन दोनों ही शहरों ने अपनी शानदार शुरुआत की है.
व्यभिचारी (UK’s Adulterous Cities 2025) शहर
अब आइए एक नजर डालते हैं 'द सन' की रिपोर्ट में मौजूद और सर्वे में सामने आई ब्रिटेन जैसे विकसित-ताकतवर देश के इन डेटिंग पार्टनर को धोखेबाजी के लिए बदनाम 20 शहरों की सूची पर...
सैलफोर्ड (–), मैनचेस्टर (+16), न्यूकैसल अपॉन टाइन (नया), एक्सेटर (नया), ब्राइटन (नया), बोर्नमाउथ (नया), कोलचेस्टर (नया), कैम्ब्रिज (–6), लिंकन (+11), लीड्स (+1), साउथेम्प्टन (–6), वॉर्सेस्टर (नया), नॉर्विच (–9), बेलफास्ट (नया), चेम्सफोर्ड (नया), एडिनबर्ग (नया), बेसिंगस्टोक (–7), ग्लासगो (नया), ऑक्सफोर्ड (नया), वाटफोर्ड (नया)
सर्वे कंपनी के प्रबंध निदेशक क्या कहते हैं?
अपने आप में इस अजूबा कहिए या फिर हैरतंगेज सर्वे को करने वाली कंपनी एशले मैडिसन (Ashley Madison) के यूरोप प्रबंध निदेशक क्रिस्टोफ़ क्रेमर (Christoph Kraemer, MD Europe for Ashley Madison) कहते हैं, "यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि सैलफोर्ड और मैनचेस्टर एक बार फिर यूके की गैर-एकांगी ( Non Monogamous Capitals) राजधानियों के रूप में अपनी सही जगह बना रहे हैं, जिन्हें डेटिंग-पार्टनर्स अपने निजी लम्हों को एकांत में बिताने के लिए पसंद कर रहे हैं. साल 2025 के हमारे सर्वे की यह रैंकिंग दर्शाती है कि सिर्फ़ बड़े शहर ही डेटिंग पार्टनर के साथ संबंध बनाने के लिए मुफीद हों ऐसा नहीं है. अपितु सर्वे के मुताबिक तो ब्रिटेन के कई छोटे शहर भी इस सूची में निकल कर सामने आए हैं. जहां लोग पारंपरिक मानदंडों से हटकर अपने डेटिंग पार्टनर के साथ रिश्तों की सकून भरी साझीदारी की तलाश कर रहे हैं. उदाहरण के लिए ऑक्सफ़ोर्ड और लिंकन जैसे छोटे शहर."