बीवी पर था गुस्सा, तीन महीने के मासूम बेटे को डिटर्जेंट-पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला, अब बची उम्र से ज्यादा की मिली सजा
अमेरिका के इंडियाना में एक 29 वर्षीय पिता इलियासर्ड मोनियस ने अपनी पत्नी से नाराज़गी में तीन महीने के बेटे जैकब को डिटर्जेंट से भरी बाल्टी में डुबोकर बेरहमी से मार डाला. हत्या के बाद उसने पत्नी पर जानलेवा हमला भी किया. कोर्ट ने उसे बेटे की हत्या के लिए 62 साल और पत्नी की हत्या की कोशिश के लिए 30 साल यानी कुल 92 साल की सजा सुनाई. जज ने इसे सबसे जघन्य अपराधों में से एक बताते हुए आरोपी की माफी को खारिज कर दिया.

Father kills infant son: 29 वर्षीय पिता ने अपनी पत्नी को 'सबक सिखाने' के लिए तीन महीने के मासूम बेटे को 'कपड़े धोने के डिटर्जेंट की बाल्टी' में मरने के लिए छोड़ दिया. अब मासूम बेटे के हत्यारोपी पिता इलियासर्ड मोनियस को इंडियाना राज्य सुधार गृह में 92 साल की सजा काटनी होगी, क्योंकि उसने अपने बच्चे जैकब को डिटर्जेंट की बाल्टी में बेरहमी से डुबो दिया था. उसके बाद उस बाल्टी का ढक्कन भी बंद कर दिया, ताकि बच्चे की जिंदगी बचने की हर गुंजाइश पूरी तरह से खत्म हो जाए. इतना ही नहीं, बेटे का इस तरह से जघन्य कत्ल करने के बाद आरोपी ने पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया. उस हमले में पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई.
बेटे की हत्या के आरोपी पिता और पत्नी की जान लेने की कोशिश के आरोपी पति मोनियस को अदालत ने अब कुल 92 साल की जेल की सजा सुनाई है. यह दो सजाएं हैं, जिनमें उसे बेटे के कत्ल के आरोप में 62 साल और पत्नी एडली की हत्या के प्रयास के लिए 30 साल यानी कुल 92 साल जेल में बिताने होंगे. इतनी तो शायद आरोपी की पूरी उम्र भी न होगी. दोनों ही मुकदमों की सुनवाई कर रही कोर्ट में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, "3 महीने के शिशु जैकब को ढक्कन हटाने के बाद नारंगी बाल्टी के अंदर एक गहरे रंग के तरल पदार्थ (झागदार साबुर-सर्फ का पानी) में मृत पाया गया.
पिता ने बाल्टी के मुंह को ढक्कन से पूरी तरह ढक दिया
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मासूम जैकब की मौत डिटर्जेंट-पानी में देर तक डूबे रहने के कारण दम घुटने से हुई थी. इससे बदतर उस मासूम के साथ और कुछ नहीं हो सकता था. टिप्पेकेनो काउंटी के उप अभियोजक एलिस मैडिगन कहते हैं, "एक पिता ने अपने 3 महीने के बेटे को कपड़े धोने के डिटर्जेंट की बाल्टी में मुंह के बल लिटा दिया. उसके बाद क्रूर पिता ने बाल्टी के मुंह को ढक्कन से पूरी तरह ढक दिया, ताकि बच्चा जैकब उस जहरीले पानी में दम घुटने से मर जाए. इसके बाद आरोपी कलियुगी पिता कमरे में सो रही बच्चे की मां यानी अपनी पत्नी के ऊपर हमला करने जा पहुंचा. जब तक पत्नी पर आरोपी ने उसकी जान लेने की कोशिश में हमला बोला, तब तक दूसरी ओर बाल्टी के पानी में डूबा हुआ बच्चा जैकब करीब 100 मिलीलीटर डिटर्जेंट का जहरीला पानी निगल चुका था, जिससे उसकी मौके पर ही यानी बाल्टी के अंदर ही मौत हो चुकी थी."
महिलाओं को सबक सिखाने पर उतारू था मोनियस
रूह कंपा देने वाले और क्रूर पिता के जुर्म की कहानी सुनाते हुए मैडिगन ने आगे कहा, “मोनियस (बच्चे का हत्यारोपी पिता और पत्नी की जान लेने की कोशिश का आरोपी पति) पत्नी को पुरुषों के प्रति अनादर करने के बारे में 'सबक' सिखाना चाहता था. आरोपी न केवल अपनी पत्नी एडली को, बल्कि उसके जैसे स्वभाव वाली अन्य तमाम महिलाओं को भी सबक सिखाने पर उतारू था, क्योंकि उसे (आरोपी) लगता था कि उसकी पत्नी एडली और बाकी सभी महिलाएं हमेशा पुरुषों की बेइज्जती ही किया करती हैं. पत्नी को सबक सिखाने के लिए मासूम बेटे को डिटर्जेंट के जहरीले पानी से भरी बाल्टी में डुबोकर मार डालने का आरोपी पिता पकड़े जाने पर भी कहता रहा कि उसे कानून और सजा की कोई परवाह नहीं है."
जुर्म करने से पहले जानता था सजा
आरोपी ने पत्नी एडली को सबक सिखाने की जो जिद ठानी थी, उस जिद को पूरा करने में वह कामयाब रहा. अब क्यों न उसे पूरी उम्र जेल में ही बितानी पड़ जाए. आरोपी ने जांच एजेंसी को बताया कि जो जुर्म उसने किया, उसकी सजा वह जुर्म करने से पहले ही जानता था. इसलिए उसे सजा या जेल से कोई डर नहीं है. मंगलवार को टिपेकेनो सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश स्टीव मेयर ने मोनियस द्वारा हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सजा का आदेश दिया. सजा सुनने के बाद हालांकि फ्रेंच क्रियोल बोलने वाले आरोपी मोनियस ने एक दुभाषिया के माध्यम से अपने द्वारा पत्नी और बच्चे को पहुंचाई गई पीड़ा के लिए माफी मांगी.
न्यायाधीश मीटर ने माफी को किया नजरअंदाज
हालांकि, मुकदमा सुनने के बाद उसे 92 साल की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश मीटर ने उसकी माफी को न केवल नजरअंदाज किया, बल्कि आरोपी के जघन्य अपराध के लिए उसकी कड़ी निंदा भी की. मेयर ने कहा, "तुमने अपने ही 3 महीने के मासूम बच्चे को मार डाला. मैं इससे बदतर अपराध के बारे में एक इंसान होने के नाते सोच भी नहीं सकता हूं. मेरे द्वारा अपने जीवन काल में यह अब तक देखी गई सबसे भयावह हत्याओं में से एक है. किसी पिता द्वारा ही अपने 3 महीने के बच्चे को कपड़े धोने के डिटर्जेंट की बाल्टी में उल्टा रखने का विचार अकल्पनीय है."
पत्नी के सिर पर आरोपी ने किया वार
कोर्ट में दाखिल हलफनामे के अनुसार, लाफायेट पुलिस विभाग के अधिकारी पिछले साल (साल 2024) 10 अगस्त को दोपहर के समय मोनियस की पत्नी से जुड़ी घरेलू हिंसा की घटना की सूचना मिलने पर जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. पुलिस जब अस्पताल पहुंची तो उसने देखा कि आरोपी ने पत्नी एडली के सिर पर कोई भारी चीज मारकर उसमें फ्रैक्चर कर दिया है.
कूड़ेदान के बगल में रखी बाल्टी में मिला शव
मिरर की खबर के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति ने उसके ऊपर टायर के लोहे या रिंच से हमला किया था. पुलिस टीम ने घर पर जाकर खून के छींटे और अन्य सबूत जुटाए, जो संकेत देते थे कि हमला हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से पुलिस जैकब यानी उस मासूम बच्चे को मौके पर नहीं ढूंढ पाई, जिसकी लाश घर के ही एक कोने में बाल्टी के भीतर डूबी पड़ी थी. अगले दिन आरोपी पिता-पति मोनियस को गिरफ्तार कर लिया गया. 11 अगस्त को, जांचकर्ताओं ने घर की एक और तलाशी ली और जैकब को 'स्नेप सील ढक्कन वाली नारंगी बाल्टी में मृत पड़ा पाया. जिस बाल्टी में डुबोकर बच्चे को मारा गया था, वह नारंगी रंग की बाल्टी रसोई में कूड़ेदान के बगल में रखी हुई थी.