करोड़ों की इनामिया मोस्ट वॉन्टेड महिलाएं, एक ने 6 साल का बेटा मार डाला, तो ‘क्रिप्टो-क्वीन’ करोड़ों लेकर रफूचक्कर!
एफबीआई की टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में दो महिलाओं के नाम हैं - क्रिप्टो-क्वीन’ डॉ. रुजा इग्नाटोवा और सिंडी रोड्रिग्ज़ सिंह. रुजा OneCoin स्कीम के जरिए अरबों डॉलर की ठगी कर 2017 में फरार हो गई, जिसकी गिरफ्तारी पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम है. सिंडी पर अपने 6 साल के बेटे की हत्या का आरोप है और वह 2023 में फरार हुई, उस पर 2.5 लाख डॉलर का इनाम है. दोनों वर्षों से इंटरपोल और एफबीआई से बचती आ रही हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी और अमेरिका की इकलौती नामी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन यानी एफबीआई (Federal Bureau of Investigation FBI) के टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड (FBI TOP 10 MOST WANTED) की सूची में 2 विदेशी महिलाओं का नाम भी दर्ज है. इन मोस्ट वॉन्टेड मास्टरमाइंड महिलाओं का नाम है डॉ. रुजा इग्नाटोवा (Ruja Ignatova) और कातिल मां सिंडी रोड्रिगेज सिंह (FBI Most Wanted Woman Cindy Rodriguez Singh). सिंडी के ऊपर अपने ही 6 साल के बेटे के कत्ल का आरोप है.
जबकि दुनिया भर के ठगों की नजरों में 'क्रिप्टो-क्वीन' के नाम से बदनाम डॉ. रुजा इग्नाटोवा (Most Wanted Crypto Queen Dr. Ruja Ignatova alias Ruja Plamenova Ignatova alias Ruja P. Ignatova), अपने विश्वासपात्रों के ही करोड़ों-अरबों डॉलर लेकर फरार हो गई है. दोनों ही मास्टरमाइंड महिलाएं कई साल से दुनिया भर की जांच और खुफिया एजेंसियों की नजर में धूल झोंक कर फरार हैं. मास्टरमाइंड महिला ठग रुजा की पहचान के लिए तो एफबीआई ने बाकायदा, 11 जून 2016 का एक वीडियो भी अपलोड किया है. वीडियो लंदन में रिकॉर्ड हुआ बताया जाता है. वीडियो में आरोपी मोस्ट वॉन्टेट मास्टरमाइंड महिला ठक रुजा 'वन-क्वाइन' (One Coin) के बारे में जानकारी दे रही है. दुनिया भर के क्रिप्टो करेंसी व्यापार से जुड़े लोगों में “क्रिप्ट-किलर-बिच-क्वेन किलर” के नाम से बदनाम रुजा के ऊपर आरोप है कि वह, अपनी लच्छेदार बातों में धन्नासेठों और ब्लैकमनी कमाने वालों को फंसाकर, उनकी करोड़ों डॉलर की काली-सफेद कमाई हड़पकर फरार हो गई.
कई भाषाएं जानती है डॉ. रुजा
एफबीआई के मुताबिक 30 मई 1980 को मास्टरमाइंड ठग डॉ. रुजा का जन्म बुल्गारिया में हुआ था. अंग्रेजी, जर्मन और बुल्गारियन भाषा पर उसकी जबरदस्त पकड़ है. तीन-तीन भाषाओं पर गजब की पकड़ के चलते ही वह अपने ऊपर गिरफ्तारी का संकट मंडराने पर कहीं भी जुगाड़ करके पलक झपकते आसानी जांच और खुफिया एजेंसियों की नजरो के सामने से गायब हो जाने में माहिर है.
रुजा पर 50 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम
रुजा किस कदर की शातिर दिमाग महिला ठग है इसका अंदाजा इसी से आसानी से लगाया जा सकता है कि, अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट्स ट्रांजक्सनल ऑर्गेनाइज्ड क्राइम रिवार्ड्स प्रोग्राम (United States Department of State’s Transnational Organized Crime Reward Program) के तहत, इसकी गिरफ्तारी कराने या सूचना देने वाले को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर जैसी मोटी रकम का इनाम देने की आधिकारिक घोषणा कर डाली गई है.
आज की मोस्ट वॉन्टेड महिला ठग डॉ. रुजा
एफबीआई द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, करोड़ों-अरबों अमेरिकी डॉलर की ठगी के लिए आज की मोस्ट वॉन्टेड महिला ठग डॉ. रुजा ने, साल 2014 में बुल्गारिया में एक कंपनी खड़ी की थी. जिसका नाम उसने One Coin Limited रखा था. इस कंपनी के जरिए ही उसने क्रिप्टो करंसी (Cryptocurrency) का गोरखधंधा शुरू किया था. करोड़ों डॉलर की ठगी की आरोपी और अब एफबीआई की मोस्ट वॉन्टेड महिला ठग रुजा ने, लोगों से अपनी कंपनी में उनकी गाढ़ी कमाई यह झांसा देकर जमा कराई थी कि, जमा पूंजी मालिक को वह कुछ ही वक्त में उनका धन दो-गुना तीन गुना करके उन्हें धन्नासेठ बना देगी. इसके बाद जब उसकी कंपनी में कई करोड़ डॉलर की रकम जमा हो गई तो वह उस मोटी रकम को लेकर रफूचक्कर हो गई.
25 अक्टूबर 2017 से फरार
साल 2017 में रुजा ठगी के चरम पर पहुंच चुकी थी. उसी दौरन 25 अक्टूबर 2017 को वह फरार हो गई. उसे अंतिम बार सोफिया बुल्गारिया से एथेंस, ग्रीस आदि इलाकों में देखा गया था. जर्मन पासपोर्ट पर उसने यूएई, बुल्गारिया, जर्मनी, रूस, ग्रीस सहित पूर्वी यूरोप के भी तमाम इलाकों की यात्रा की थी. 12 अक्टूबर 2017 को रुजा इगनाटोवा को अमेरिकी राज्य न्यूयार्क की दक्षिण जिला कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया था. यह वारंट एफबीआई की दरखास्त पर किया गया था. उसके बाद रुजा के खिलाफ वायर फ्रॉड, फर्जीवाड़ा करके धन कमाने, मनी लॉन्ड्रिंग और सुरक्षा धोखाधड़ी जैसे तमाम मामले भी दर्ज हुए.
दूसरी सबसे कुख्यात अपराधी है सिंडी रोड्रिगेज सिंह
एफबीआई जैसी दुनिया की तेज-तर्रार अमेरिकी जांच एजेंसी की टॉप टेन मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में रुजा के बाद दूसरा नाम दर्ज है सिंडी रोड्रिगेज सिंह (Cindy Rodriguez Singh) का. सिंडी रोड्रिगेज सिंह के ऊपर अपने ही 6 साल के मासूम बेटे के कत्ल का जघन्य आरोप है. उसने एवरमैन, टेक्सास (Everman, Texas FBI) में बेटे की हत्या की थी. अपने ही 6 साल के बेटे की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रही मोस्ट वॉन्टेड सिंडी रोड्रिगेज सिंह डलास, टेक्सास (Dallas Texas) में जन्मी है.
शरीर पर बने हैं टैटू ही टैटू
40 साल की हत्यारोपी भगोड़ा घोषित मोस्ट वॉन्टेड सिंडी रोड्रिगेज की पहचान के लिए एफबीआई ने बताया है कि, उसके बदन के पिछले हिस्से में, सीधी बांह में, उल्टी टांग में, सीधे पैर की तिल्ली (Right Calf) में, सीधे हाथ में और उल्टे पैर में टैटू बने हुए हैं. इसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले को एफबीआई ने 2,50,000 अमेरिकी डॉलर जैसी मोटी रकम का इनाम देने की घोषणा की है. यह मुद्रा भारतीय रुपये में दो करोड़ 19 लाख 15 हजार रुपये बनती है.
भारत भी आ चुकी है सिंडी रोड्रिगेज
अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई के पास इस बात की कुछ जानकारियां मौजूद हैं कि फरारी के दौरान, सिंडी रोड्रिगेज सिंह ने भारत और मेक्सिको की भी यात्रा की है. सिंडी रोड्रिग्ज सिंह का छह साल का बच्चा अक्टूबर 2022 से गायब हो गया था. जब बच्चे के बारे में कई महीने तक कोई सुराग नहीं लगा. तब स्थानीय जांच एजेंसियों को बच्चे की मां सिंडी के ऊपर ही शक हुआ. लिहाजा उसके खिलाफ 20 मार्च 2023 से जांच शुरू करवा दी गई. शुरूआती पूछताछ के दौरान सिंडी रोड्रिग्ज सिंह ने जांचकर्ताओं से झूठ बोला. उसने उन्हें बताया कि बच्चा नवंबर 2022 से अपने जैविक पिता के साथ मेक्सिको में है.
जांच के दौरान निकल कर सामने आया कि 22 मार्च 2023 को रोड्रिग्ज सिंह, पति और 6 अन्य नाबालिग बच्चों के साथ भारत के लिए एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार हुई थी. तब उन बच्चों में रोड्रिग्ज सिंह का छह साल का बेटा मौजूद ही नहीं था. उधर ऐसा भी माना जाता है कि रोड्रिग्ज सिंह उस उड़ान में सवार होने के बाद से फिर कभी भी वापिस संयुक्त राज्य अमेरिका नहीं लौटी. इस तरह उसके बेटे का संदिग्ध हालातों में गायब होना और फिर, संदिग्ध हालातों में ही अचानक मां सिंडी रोड्रिग्ज सिंह का भी गायब हो जाना, उसके ऊपर जांच एजेंसियों के संदेह को मजबूत करता है.
कई फर्जी नाम रखने में माहिर है सिंडी
एफबीआई के मुताबिक 31 अक्टूबर, 2023 को सिंडी रोड्रिग्ज सिंह पर टेक्सास के फोर्ट वर्थ स्थित टैरंट काउंटी के जिला न्यायालय (District Court of Tarrant County, Fort Worth, Texas) में बेटे के जघन्य कत्ल का आरोप तय किया गया. उसके बाद 2 नवंबर, 2023 को रोड्रिग्ज सिंह के खिलाफ अभियोजन से बचने के लिए गैर-कानूनी उड़ान भरने के आरोप में, संयुक्त राज्य अमेरिका के जिला न्यायालय, उत्तरी जिला, फोर्ट वर्थ, टेक्सास (District Court of Tarrant County, Fort Worth, Texas) में एक संघीय गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया. एफबीआई के पास इस बात के पुख्ता सबूत मौजूद हैं कि अपने ही बेटे के कत्ल की आरोपी फरार चल रही मोस्ट वॉन्टेड अमेरिकन महिला रोड्रिग्ज सिंह ने जांच एजेंसियों से खुद को बचाने के लिए अपने कई फर्जी नाम भी रख लिये हैं. जैसे कि सेसिलिया रोड्रिग्ज़, सिंडी रोड्रिग्ज़, सिंडी सी. रोड्रिग्ज़, सिंडी सेसिलिया रोड्रिग्ज़ (Cecilia Rodriguez, Cindy Rodriguez, Cindy C. Rodriguez, Cindy Cecilia Rodriguez) आदि-आदि.