तारिक रहमान के साथ बांग्लादेश लौटी खास सदस्य 'जेबू' कौन? सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा
बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की 17 वर्षों बाद देश वापसी के साथ एक दिलचस्प पहलू भी चर्चा में आ गया है. उनके परिवार की पालतू साइबेरियाई बिल्ली ‘जेबू’ भी गुरुवार को तारिक रहमान, उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जैमा रहमान के साथ लंदन से ढाका पहुंची.
बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की 17 वर्षों बाद देश वापसी के साथ एक दिलचस्प पहलू भी चर्चा में आ गया है. उनके परिवार की पालतू साइबेरियाई बिल्ली ‘जेबू’ भी गुरुवार को तारिक रहमान, उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जैमा रहमान के साथ लंदन से ढाका पहुंची. राजनीति के साथ-साथ यह वापसी सोशल मीडिया पर भी खासा आकर्षण बन गई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
तारिक रहमान के ढाका पहुंचने के कुछ ही देर बाद बीएनपी के सत्यापित फेसबुक पेज पर जेबू की वापसी की औपचारिक घोषणा की गई. एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया "जेबू देश लौट आए हैं." इस पोस्ट ने देखते ही देखते लोगों का ध्यान खींच लिया.
जेबू की भी हुई घर वापसी
बीएनपी के फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, दोपहर 12 बजे के बाद जेबू की बांग्लादेश वापसी की जानकारी सार्वजनिक की गई. इससे कुछ समय पहले ही बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान, जिसमें तारिक रहमान और उनका परिवार सवार था, हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था.
17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी
तारिक रहमान 17 सालों से अधिक समय के निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे हैं. बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट बीजी 202, जो लंदन से सिलहट होते हुए आई थी, सुबह करीब 11:39 बजे ढाका पहुंची.
बीएनपी ने उनके आगमन के मौके पर पूर्वाचल के 300 फुट क्षेत्र में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया, जहां बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. हवाई अड्डे से तारिक रहमान सीधे स्वागत स्थल के लिए रवाना हुए.
सोशल मीडिया स्टार बनी जेबू
तारिक रहमान की बेटी जैमा रहमान द्वारा गोद ली गई साइबेरियाई बिल्ली जेबू हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय हो चुकी है. इसकी शुरुआत उस वक्त हुई जब जेबू की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह तारिक रहमान के मोबाइल फोन को टकटकी लगाए देख रही थी. इसके बाद जेबू से जुड़े कई फोटो और वीडियो सामने आए, जिसने खासकर युवा बांग्लादेशियों और बिल्ली प्रेमियों के बीच इसे चर्चित बना दिया.
तारिक रहमान ने भी पहले जेबू के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई. बीबीसी बांग्ला से बातचीत में उन्होंने कहा “यह बिल्ली मेरी बेटी की है. अब, जाहिर है, यह सबकी हो गई है. हम सभी इसे बहुत प्यार करते हैं.”
फेसबुक पेज लॉन्च कर बनी चर्चा का केंद्र
दिलचस्प बात यह है कि तारिक रहमान के ढाका लौटने से कुछ घंटे पहले ही जेबू के नाम से अलग फेसबुक पेज लॉन्च हुआ. इसकी आधिकारिक पुष्टि बीएनपी अध्यक्ष की विदेश मामलों की समिति की विशेष सहायक और पार्टी की कंटेंट जनरेशन टीम की प्रमुख साइमम परवेज ने की.





