हिंसक प्रदर्शन, पथराव और मस्जिद में तोड़फोड़! नेपाल के बीरगंज में क्यों मचा बवाल? प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, भारत ने सील की सीमा
नेपाल के बीरगंज में सोशल मीडिया पर वायरल धार्मिक वीडियो के बाद सांप्रदायिक तनाव भड़क गया. जिला प्रशासन ने हिंसक प्रदर्शन, पथराव और पुलिस थाने में तोड़फोड़ के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. हालांकि, स्थिति नहीं संभलने पर कर्फ्यू को मंगलवार दोपहर तक बढ़ा दिया गया. भारत ने सुरक्षा कारणों से नेपाल सीमा पूरी तरह सील कर दी है. हालात पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां कड़ी नजर बनाए हुए हैं.
Nepal Violence: नेपाल के भारत से सटे इलाकों में सांप्रदायिक तनाव गंभीर रूप लेता जा रहा है. बिहार के रक्सौल से सटे नेपाल के परसा जिले के बीरगंज शहर में हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू बढ़ा दिया है, जबकि सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत ने भी अपनी सीमा पूरी तरह सील कर दी है. आपात सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
नेपाल पुलिस के अनुसार, धनुषा जिले के कमला नगरपालिका के सखुवा मरन इलाके में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला कंटेंट फैलाया गया. आरोप है कि इसके जवाब में दो मुस्लिम युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए, जिससे तनाव और बढ़ गया.
बीरगंज में हिंसक प्रदर्शन
धनुषा की घटना के विरोध में रविवार सुबह बीरगंज में प्रदर्शन शुरू हुए. टायर जलाए गए, नारेबाजी हुई और हालात तब बेकाबू हो गए, जब भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और एक स्थानीय पुलिस थाने में तोड़फोड़ की. स्थिति संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि उनके देवी-देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई.
कर्फ्यू बढ़ाया गया
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए परसा जिला प्रशासन कार्यालय (DAO) ने सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लगाया था. हालात में सुधार न होने के कारण इसे मंगलवार दोपहर 1 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कर्फ्यू के दायरे में बिरगंज महानगर क्षेत्र के कई प्रमुख इलाके शामिल हैं- बस पार्क, नगवा–इनरवा (पूर्व), सिर्सिया नदी (पश्चिम), गंडक चौक (उत्तर) और शंकराचार्य गेट (दक्षिण). प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही, सभा, जुलूस या प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
‘शूट ऑन साइट’ की चेतावनी
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बेहद जरूरी काम के अलावा घरों से बाहर न निकलें. चेतावनी दी गई है कि सुरक्षा बलों को हालात बिगड़ने पर सख्त कदम उठाने के निर्देश हैं. जरूरत पड़ने पर लोग नजदीकी सुरक्षा कर्मियों से संपर्क करें या 100 नंबर पर कॉल करें.
जरूरी सेवाओं को छूट
कर्फ्यू के दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्यकर्मियों के वाहन, मीडिया, मानवाधिकार संगठनों, राजनयिक मिशनों और हवाई यात्रियों के वाहनों को सशर्त आवाजाही की अनुमति दी गई है.
भारत की कड़ी नजर
हालात की गंभीरता को देखते हुए भारत ने नेपाल से लगती सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है.





