12 बीवियां और 102 बच्चे, इस शख्स का परिवार है इतना बड़ा कि गांव ही बस जाए
युगांडा के शख्स ने पहली शादी 17 साल की उम्र में की थी उसके बाद उसने और शादी की. शख्स की कुल 12 बीवियां है. उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े परिवार का पालन-पोषण कितना कठिन होगा.

भारत और चीन जैसे देश जनसंख्या विस्फोट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. भारत ने तो जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए 'हम दो, हमारे दो' जैसे परिवार अभियान चलाए और नीतियां बनाई. लेकिन अफ्रीकी देश नाइजीरिया के युगांडा का एक व्यक्ति इन चर्चाओं से कोसों आगे निकल चुका है. इस शख्स ने न केवल 102 बच्चे पैदा किए, बल्कि उनके नाम तक याद रखने के लिए एक रजिस्टर तक बनाना पड़ा. ये कहानी एक परिवार की नहीं, बल्कि मानवता के असामान्य पहलू को दर्शाती है.
578 नाती-पोतों का दादा
अगर आपको लगता है कि 102 बच्चों का जिक्र ही चौंकाने वाला है, तो सोचिए 578 नाती-पोते! ये संख्या किसी को भी हैरान कर सकती है. 70 वर्षीय मुसा कसेरा, नाइजीरिया के मूकीजा गांव के निवासी, इस बड़े से परिवार के मुखिया हैं. इस बात का खुलासा मुसा ने खुद मीडिया से किया है.
लेकिन इस विशाल परिवार का बोझ मुसा के लिए भारी पड़ने लगा. परिवार का भरण-पोषण करना, बच्चों की देखभाल करना और घर की जरूरतें पूरी करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया. आर्थिक संकट और भुखमरी ने उनके जीवन को चुनौतीपूर्ण बना दिया.
17 साल की उम्र में पहली शादी, फिर बनीं 12 पत्नियां
मुसा ने पहली शादी 1972 में मात्र 17 साल की उम्र में की थी. इसके बाद वह एक-एक कर 12 महिलाओं के पति बन गए. उन्होंने शायद कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े परिवार का पालन-पोषण कितना कठिन होगा. जब हालात बेकाबू होने लगे, तो मुसा ने अपनी पत्नियों को गर्भनिरोधक गोलियां देना शुरू कर दिया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
मुसा की कहानी इस बात का प्रमाण है कि बिना योजना के बढ़ती जनसंख्या समाज और परिवार के लिए कितनी बड़ी चुनौती बन सकती है. भारत और अन्य देशों में चल रहे परिवार नियोजन अभियानों का उद्देश्य इसी तरह की समस्याओं से बचाना है.