Begin typing your search...

Dubai Air Show में Tejas फाइटर जेट के क्रैश होने का वीडियो वायरल, पायलट की मौत; IAF ने जताया दुख- जानें पहले कब-कब हुए हादसे?

दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर एक बड़े हादसे में भारतीय LCA Tejas फाइटर जेट उड़ान प्रदर्शन के दौरान क्रैश हो गया, जिससे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धुआं फैल गया. हादसा स्थानीय समय के अनुसार 2:10 बजे हुआ, लेकिन पायलट की स्थिति और इजेक्शन की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. यह घटना दो साल में Tejas का दूसरा क्रैश है, इससे पहले 2024 में जैसलमेर में दुर्घटना हुई थी। भारतीय वायुसेना और HAL की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है.

Dubai Air Show में Tejas फाइटर जेट के क्रैश होने का वीडियो वायरल, पायलट की मौत; IAF ने जताया दुख- जानें पहले कब-कब हुए हादसे?
X
( Image Source:  x.com/GloballyPop )

Dubai Air Show Tejas Fighter Jet Crash Video: दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब भारत में विकसित तेजस लड़ाकू विमान (LCA Tejas) उड़ान प्रदर्शन के दौरान क्रैश हो गया. जैसे ही विमान ज़मीन से टकराया, अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का विशाल गुबार उठता दिखाई दिया और शो देखने पहुंचे लोग दहशत में आ गए. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई. भारतीय वायुसेना ने पायलट की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि वह दुख की इस घड़ी में मृतक के परिवार के साथ है.

प्रत्यक्षदर्शियों और NDTV के पास मौजूद वीडियो फुटेज के अनुसार, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुई. फिलहाल, पायलट की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, न ही यह साफ है कि इजेक्शन हुआ या नहीं. भारतीय वायुसेना (IAF) की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है.

दुनिया के सबसे बड़े एविएशन शो में हादसा

यह दुर्घटना उस समय हुई जब दुबई एयर शो अपने चरम पर था. यह एक ऐसा आयोजन है. जहां दुनिया भर की सैन्य, सिविल और रक्षा कंपनियां अपने सबसे आधुनिक विमानों और तकनीकों का प्रदर्शन करती हैं. इस सप्ताह शो में Emirates और FlyDubai द्वारा अरबों डॉलर के विमान सौदों की घोषणा ने वैश्विक सुर्खियां बटोरी थीं. ऐसे हाई-प्रोफाइल मंच पर तेजस का हादसे का शिकार होना कई सवाल खड़े करता है.

दो साल में दूसरा हादसा- तेजस कार्यक्रम के सामने नई चुनौती

तेजस विमानों के लिए यह दो साल से कम समय में दूसरा हादसा है. मार्च 2024 में भी राजस्थान के जैसलमेर में एक LCA Tejas दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. वह 2001 में पहली टेस्ट फ्लाइट के बाद 23 साल में तेजस का पहला बड़ा हादसा था. हालांकि उस मामले में पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया था.

तेजस - भारत का 4.5-जनरेशन मल्टी-रोल फाइटर जेट

HAL द्वारा विकसित तेजस भारतीय वायुसेना का आधुनिक और अत्याधुनिक 4.5-जनरेशन मल्टी-रोल फाइटर है. यह कई तरह के मिशनों के लिए बनाया गया है. जैसे;

  • एयर डिफेंस
  • ऑफेंसिव एयर सपोर्ट
  • नजदीकी लड़ाकू मिशन
  • इंटरसेप्शन

तेजस अपनी हल्की बनावट, तेज़ प्रतिक्रियात्मक क्षमताएं और उच्च गतिशीलता के लिए जाना जाता है.

Zero-Zero Ejection Seat - तेजस की जान बचाने वाली तकनीक

तेजस की एक बड़ी खासियत उसका Martin-Baker Zero-Zero ejection seat है. यह ऐसी तकनीक से लैस है जिसमें पायलट शून्य ऊंचाई और शून्य गति पर भी सुरक्षित इजेक्ट कर सकता है यानी टेक-ऑफ, लैंडिंग या बहुत कम ऊंचाई की उड़ानों के दौरान भी जीवन बचाया जा सकता है. इस सिस्टम में पहले विस्फोटक चार्ज से कैनोपी उड़ाई जाती है, फिर पायलट को तेज़ झटके से बाहर धकेला जाता है, पैराशूट खुलते ही पायलट नीचे आते हुए स्थिर हो जाता है. यही तकनीक पायलट की जान बचाने में सबसे अहम भूमिका निभाती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख