Begin typing your search...

रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला... IAF का मेन्यू देखकर पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची

8 अक्टूबर को इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया. अगले ही दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई , पर वजह कोई एयर शो के अलावा डिनर टेबल पर रखी ‘देशभक्ति वाली थाली’ थी. जी हां, इस बार IAF ने आकाश में नहीं बल्कि मेन्यू कार्ड पर ही पाकिस्तान को ‘टारगेट’ कर दिया.

रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला... IAF का मेन्यू देखकर पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची
X
( Image Source:  x-@TinyDhillon )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Oct 2025 2:19 PM IST

IAF ने इस बार अपने 93वें स्थापना दिवस पर जो डिनर मेन्यू पेश किया, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला जैसे नामों से सजे इस मेन्यू ने फनी तरीके से पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया.

ये मेन्यू केवल स्वाद से भरपूर नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना की सटीक स्ट्राइक और ताकत का भी होशियार इशारा था. मिसाइल की तरह हर डिश ने पाकिस्तान के उन ठिकानों को याद दिलाया, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर और बालाकोट एयरस्ट्राइक में निशाना बनाया गया था.

वायरल हो रहा IAF का मेन्यू

इस वायरल मेन्यू की डिशेज देखकर हर किसी की हंसी छूट गई. कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला भी हो सकता है!

  • रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला- वही जगह, जहां कई बार बयानों से टेंशन बढ़ी, अब बनी फ्लेवर का हिस्सा.
  • रफीकी रहारा मटन- IAF के निशाने और स्वाद दोनों ही ‘प्रिसाइज’.
  • भोलारी पनीर मेथी मलाई -नर्मी में छुपी सटीकता.
  • सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता, सरगोधा दाल मखनी, जैकोबाबाद मेवा पुलाव और बहावलपुर नान-हर डिश एक स्ट्राइक, हर बाइट एक कहानी.

IAF ने इस मेन्यू के जरिए ये साबित कर दिया कि मजाक भी मिशन की तरह संजीदगी और परफेक्शन से किया जाता है.

मेन्यू में ऑपरेशन सिंदूर की झलक

मेन्यू में ऑपरेशन सिंदूर की झलक मिलती है, जो इस साल 7 मई को हुआ था. इस ऑपरेशन में IAF ने पाकिस्तान और PoK में फैले नौ बड़े आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया था. इनमें मुरीदके और बहावलपुर जैसे हब शामिल थे, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के अड्डे माने जाते हैं. इसी के साथ मेन्यू जैसे कहता दिखा 'हम परोसते भी हैं, तो प्रिसिजन से'.

एयर शो- परफेक्शन ऑन डिस्प्ले

हिंडन एयरबेस पर इस साल के एयर फोर्स डे परेड में आसमान में चमक रही थीं रफ़ाल, सुखोई-30MKI, मिग-29, C-17 Globemaster जैसे दमदार विमान. स्वदेशी ‘नेत्र’ और ‘आकाश मिसाइल सिस्टम’ की झलक ने सबका सीना चौड़ा कर दिया.परेड में रिटायर हुए MiG-21 Bison को भी सम्मान मिला.

India Newsपाकिस्तान
अगला लेख