Begin typing your search...

अमेरिका में सिख युवक को पुलिस ने मारी गोली, गतका प्रदर्शन को समझा जान का खतरा; देखें वीडियो

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 35 वर्षीय सिख युवक गुरप्रीत सिंह की पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई. वह क्रिप्टो.कॉम एरीना के पास सड़क पर गतका मार्शल आर्ट करते हुए हाथ में माछे (लंबा चाकू) लहरा रहा था. पुलिस के बार-बार हथियार छोड़ने के आदेश के बावजूद उसने इनकार किया और फिर अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे गंभीर रूप से घायल गुरप्रीत की अस्पताल में मौत हो गई.

अमेरिका में सिख युवक को पुलिस ने मारी गोली, गतका प्रदर्शन को समझा जान का खतरा; देखें वीडियो
X
( Image Source:  Youtube/Los Angeles Police Department )

Sikh man shot dead in Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो.कॉम एरीना (Crypto.com Arena) के पास 13 जुलाई को हुई एक घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें 35 वर्षीय सिख युवक गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गोली मार दी. वीडियो में सिंह पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं.

घटना की शुरुआत तब हुई जब कई लोगों ने 911 पर कॉल कर बताया कि एक शख्स बड़ी तलवारनुमा माछे (machete) लेकर राहगीरों को धमका रहा है. पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत ने अपनी कार बीच सड़क पर छोड़ दी थी और हथियार लहराते हुए खुद की जीभ काटने की कोशिश भी की.

पुलिस अधिकारियों हथियार फेंकने का दिया आदेश

पुलिस अधिकारियों ने कई बार हथियार फेंकने का आदेश दिया, लेकिन गुरप्रीत सिंह ने इसका पालन नहीं किया. इसके बाद वह अपनी कार में वापस गए, पानी की बोतल लेकर पुलिस की तरफ फेंकी और फिर गाड़ी चलाते हुए खिड़की से माछे बाहर निकालकर भाग निकले. पीछा करने पर उन्होंने एक पुलिस वाहन को भी टक्कर मारी.

अस्पताल में गुरप्रीत की मौत

आख़िरकार, 12वीं स्ट्रीट और फिगुएरोआ के पास जब गाड़ी रुकी तो पुलिस के अनुसार गुरप्रीत हथियार लेकर उनकी तरफ बढ़े. इसी दौरान पुलिस ने गोलीबारी की. गंभीर रूप से घायल गुरप्रीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

दो फुट लंबा माछे बरामद

घटनास्थल से दो फुट लंबा माछे (लंबा चाकू) बरामद किया गया. इस घटना में कोई अन्य नागरिक या पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. LAPD द्वारा जारी वीडियो सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना हुआ है, जहां इसे सांस्कृतिक प्रदर्शन बनाम खतरे की आशंका के रूप में देखा जा रहा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख