Begin typing your search...

भारत पर गिरा दो एटम बम, ट्र्ंप को मार डालो... स्कूल पर हमला करने वाले का VIDEO वायरल, हथियार पर लिखे विवादित मैसेज

Minneapolis News: एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में फायरिंग का वीडियो आया है. वीडियो में संदिग्ध के पास जो हथियार दिखाई दे रहे हैं, उस पर अजीबोगरीब मैसेज लिखे हुए हैं. फायरिंग में दो बच्चों की मौत और 17 घायल हो गए थे. अब मामले की जांच की जा रही है.

भारत पर गिरा दो एटम बम, ट्र्ंप को मार डालो... स्कूल पर हमला करने वाले का VIDEO वायरल, हथियार पर लिखे विवादित मैसेज
X
( Image Source:  @bennyjohnson )

Minneapolis News: अमेरिका के मिनेसोटा के मिनियापोलिस स्थित एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में बुधवार (27 अगस्त) को गोलीबारी की गई. इस दौरान दो बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए. अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में रॉबिन वेस्टमैन नाम का शख्स दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि यही वो व्यक्ति है, जिसने फायरिंग की. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है. उसके गोला-बारूद और बंदूक की मैगजीन पर 'न्यूक इंडिया','डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो', भारत पर परमाणु हमला और 'इजराइल को गिरना चाहिए' लिखा दिखाई दिया.

घटना का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में संदिग्ध के पास जो हथियार दिखाई दे रहे हैं वह कई तरह का संकेत दे रहे हैं, जो ट्रंप के विरोधियों से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दूसरे वीडियो में वेस्टमैन की बंदूक मैगजीन पर एडम लांजा और अन्य गोलीबारी करने वालों के नाम लिखे थे. बता दें कि साल 2012 में लाजा ने कनेक्टिकट के सैंडी हुक एलीमेंट्री स्कूल में फायरिंग की थी, जिसमें 20 बच्चों समेत 26 लोग मारे गए थे.

बुधवार को फायरिंग में मासूमों की मौत

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में बीते दिन अंधाधुंध फायरिंग के बाद, आरोपी रॉबिन वेस्टमैन ने चर्च के पिछले हिस्से में खुदकुशी कर ली थी. मिनियापोलिस पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ'हारा ने बताया कि घायलों में 14 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है. 9 घायलों का इलाज शहर के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर के पास एक राइफल, शॉटगन और पिस्तौल थी और उसने तीनों हथियारों का इस्तेमाल किया. उसने चर्च की खिड़कियों से बच्चों पर गोलियां चलाईं. यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब स्कूल ने केवल दो दिन पहले ही नए सेशन की शुरुआत की थी. इस स्कूल में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं. घटना के बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया और बच्चों व उनके परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

हादसे पर ट्रंप ने जताया शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एफबीआई मौके पर मौजूद है और व्हाइट हाउस हालात पर नजर रखे हुए है. ट्रंप ने Truth Social पर लिखा, मैं मिनियापोलिस की इस हादसे से पूरी तरह अवगत हूं. कृपया पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें.

डोनाल्ड ट्रंपवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख