एक्स रग्बी खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत! बार में उठाई 23 साल की लड़की की स्कर्ट, VIDEO वायरल
फ्रांस के पूर्व रग्बी खिलाड़ी रिचर्ड डूर्थे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक 23 साल इंफ्लुएंसर चार्लीन प्राडो की स्कर्ट उठाते नजर आते है. चार्लीन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जबकि डूर्थे ने खुद के ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है.
फ्रांस के एक्स रग्बी खिलाड़ी और टीवी प्रेजेंटर रिचर्ड डूर्थे विवादों में फंस गए हैं. वह एक वीडियो में बार में 23 साल की इंफ्लुएंसर की स्कर्ट उठाते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों में गुस्से की लहर दौड़ पड़ी.
इस घटना के बाद लड़की ने डूर्थे पर लिंगभेदी व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. डूर्थे ने माफ़ी मांगते हुए आरोपों से इनकार किया है और मानहानि का केस भी दर्ज कराया है.
घटना कहां और कैसे हुई?
यह पूरा वाकया फ्रांस के साउथवेस्ट में स्थित एक बार में हुआ, जहां Feria de Dax नाम का एक एनुअल फेस्टिवल चल रहा था (13-15 अगस्त के बीच). इस फेस्टिवल के दौरान फ्रेंच लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर चार्लीन प्राडो एक टेबल पर डांस कर रही थीं, जब रिचर्ड डूर्थे ने उनके पीछे आकर अचानक उनकी स्कर्ट उठा दी. इस अनचाही हरकत के बाद चार्लीन तुरंत पीछे मुड़ीं, डूर्थे को डांटा, और फिर कैमरे की ओर देखती हुई वीडियो में नजर आईं और बस, यही वीडियो बन गया सोशल मीडिया का अगला बड़ा विस्फोट.
मैं चुप नहीं रहूंगी- इंफ्लुएंसर का जवाब
चार्लीन प्राडो ने यह वीडियो अपने टिक टॉक अकाउंट पर शेयर किया और दो चुभती हुई कैप्शन के साथ पोस्ट किया, जिसमें लिखा है 'तुम बस मज़े करना चाहते हो, लेकिन फिर भी ये नामुमकिन है क्योंकि... मर्द. दूसरे कैप्शन में लिखा 'काश तुम्हारी बीवी ये देख ले, मोटे सुअर. मैं चुप नहीं रहूंगी.' यह वीडियो पूरे फ्रांस में वायरल हो गया और हजारों महिलाओं ने चार्लीन का सपोर्ट किया.
महिला ने की शिकायत
चार्लीन ने रिचर्ड डूर्थे के खिलाफ सेक्सियस्ट बिहेवियर की शिकायत दर्ज कर दी है. उन्होंने बताया कि वीडियो शेयर करने के बाद से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग और मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है. वहीं, डूर्थे भी चुप नहीं बैठे. उन्होंने अपने वकील के ज़रिए एक बयान जारी किया और खुद के ऊपर लगाए गए आरोपों को 'निंदनीय दुष्प्रचार' करार देते हुए चार्लीन के खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया.
खिलाड़ी ने मांगी माफी
रिचर्ड ने इस मामले में माफी मांगी. उनके बयान में कहा गया कि 'मिस्टर रिचर्ड डौर्थ ने माना कि उन्हें किसी लड़की की छोटी स्कर्ट के फ्रिल को छूने का कोई अधिकार नहीं था... लेकिन इससे तथ्य को तोड़-मरोड़ कर पेश करके चर्चा पैदा करने का अधिकार नहीं बनता है.' इसके आगे कहा गया कि 'इसके अलावा, इस वीडियो में उस घटनाक्रम की शुरुआत नहीं दिखाई गई है जिसमें लड़की ने शराब पी रहे पुरुषों के कंधे के स्तर पर अपनी पीठ टिका दी, बिना उस पर ध्यान दिए.'
चार्लीन का बयान
चार्लीन की ओर से भी पलटवार आया. उनके वकील ने कहा कि 'यह मानहानि का केस निराश और विचित्र है. वीडियो एकदम साफ है. कोई एडिटिंग नहीं की गई. एक 50 साल के आदमी को बार पर बैठकर किसी 23 साल की महिला की स्कर्ट उठाने का कोई अधिकार नहीं था.' उन्होंने यह भी कहा कि चार्लीन को चुप कराने की ये कोशिशें काम नहीं आएंगी.





