कंडोम और पिल्स का पेमेंट अटका तो खुल गई शख्स की पोलपट्टी, बीवी के सामने आया एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और...
चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फेल होने के बाद उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उजागर हो गया. इस खुलासे ने न सिर्फ उसकी शादीशुदा जिंदगी बल्कि दूसरी फैमिली को भी बर्बाद कर दिया. हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी कई बार ऐसे किस्से सामने आ चुके हैं, जहां ऑनलाइन पेमेंट, डिजिटल ट्रेस या बैंकिंग ट्रांजेक्शन की वजह से छिपे राज बाहर आ गए और रिश्ते टूट गए.

चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के यांगजियांग शहर में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ, जिसने न सिर्फ एक आदमी की शादीशुदा जिंदगी को तहस-नहस कर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों को ‘LOL’ मोमेंट भी दे दिया. मामला बेहद गंभीर है, लेकिन इसमें वह चुटकी लेने वाली खुराक भी भरपूर है.
दरअसल, एक शख्स अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से बाहर गुपचुप ‘प्यार’ निभा रहा था. और इसी गुप्त रिश्ते की सुरक्षा के लिए उसने दवा की दुकान से कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स खरीदने की सोची. कीमत? मात्र 15.8 युआन (करीब 200 रुपये). मगर जैसे कहते हैं - जितनी चालाकी, उतनी फजीहत! यहां भी ऐसा ही कुछ हुआ.
कैसे हुआ पर्दाफाश?
कहानी ये है कि पीड़ित शख्स मोबाइल पेमेंट से रकम चुकाने ही वाले थे कि अचानक 'पेमेंट फेल - सिस्टम एरर' का मैसेज आ गया. दुकान वालों ने सोचा, कोई बात नहीं, ग्राहक की जानकारी हमारे पास है, मेंबरशिप कार्ड से जुड़े नंबर पर कॉल कर लेते हैं. बस यहीं हो गई सदी की 'सबसे बड़ी चूक'.
शख्स की जिस नंबर पर कॉल गई, वह असल में उनकी पत्नी का था. और जब दुकान वाले ने बड़ी मासूमियत से बताया कि “मैडम, आपके नंबर से कंडोम और पिल्स का पेमेंट अटका हुआ है. कृपया कन्फर्म कर दीजिए”, तो समझ लीजिए कि घर में बम फूट चुका था.
दो परिवार तबाह, दोष किसका?
महाशय ने बाद में पुलिस स्टेशन तक पहुंचकर रसीद और एफआईआर की कॉपी जमा की. उनका दावा है कि दवा दुकान वालों ने उनकी प्राइवेसी तोड़ी और दो परिवार बर्बाद कर दिए. लेकिन बात तो यह है कि यहां असली ‘गुनाहगार’ कौन है? वो शख्स जिसने चोरी-छिपे शादी के बाहर अफेयर रखा या वो फार्मेसी जिसने कॉल कर दिया?
कानूनी पेंच
चीन के हेनान ज़ेजिन लॉ फर्म के डायरेक्टर फू जियान का कहना है, पहली जिम्मेदारी खुद आदमी की है. अगर वह वफादार पति होता, तो फार्मेसी की गलती इतनी भारी न पड़ती. हां, अगर फार्मेसी ने जानबूझकर जानकारी लीक की होती तो मामला अलग था, लेकिन यहां तो वो रूटीन कॉल था. अदालत में सबूत देना बेहद मुश्किल होगा कि इस एक कॉल ने ही शादी तोड़ी.
सोशल मीडिया पर चटकारे
इस मामले के बाद चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. किसी ने लिखा, “भाई साहब, पिल्स पर बच गए 200 रुपये, मगर लग गई लाखों की शादी दांव पर.” तो किसी ने तंज कसा, “अगर धोखा देना ही था, तो कम से कम पेमेंट में बैलेंस तो चेक कर लेते!”
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी पोलपट्टी
ये कोई पहली बार नहीं जब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भांडा ऐसे फूटा हो. कुछ दिन पहले ही एक चीनी महिला ने अपने पति की किराए की फ्लैट में छुपकर गुप्त कैमरा लगाया. वहां पति अपनी प्रेमिका संग रहता था. महिला ने वीडियो ऑनलाइन डालकर सबको सच्चाई दिखाई. हालांकि कोर्ट ने बाद में आदेश दिया कि महिला वीडियो डिलीट करें, मगर प्रेमिका को न तो कोई मुआवजा मिला और न माफ़ी.