Begin typing your search...

चतुर बनने चला था, सच्चाई उगल बैठा! पाकिस्तानी एयरफोर्स अफसर ने कबूल किया पुलवामा का 'गुनाह'

India-Pakistan Ceasefire: पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने कहा कि हमले ही पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था. यह घटना 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी ने पहली बार इस गलती को माना है.औरंगजेब ने कहा, अगर पाकिस्तान की सीमा पर जमीन, लोग खतरे में हो तो कोई समझौता नहीं होगा.

चतुर बनने चला था, सच्चाई उगल बैठा! पाकिस्तानी एयरफोर्स अफसर ने कबूल किया पुलवामा का गुनाह
X
( Image Source:  @raghu_palnati )

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के लिए सीजफायर पर सहमति बन गई है. दोनों के बीच का विवाद पहलगाम हमले के बदले भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद शुरू हुआ था. खुद की गलती होने पर भी पाकिस्तान सरकार ने आतंकवादियों का सपोर्ट किया और भारत पर हमले की असफल कोशिश की. इस बीच पाक ने अपनी एक पुरानी गलती भी मान ली है.

पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खूब झूठ बोला और अपना बखान करते-करते गलती से ही सही अपने गुनाह को कबूल कर लिया. सेना के बड़े अधिकारी ने कैमरे के सामने माना कि पुलवामा आतंकी हमला उसने किया था. इससे पहले वह लगातार इस बात से नकारता रहा है, लेकिन अब सच दुनिया के सामने आ ही गया.

पाकिस्तानी सेना ने कबूली गलती

पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने कहा कि हमले ही पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया था. यह घटना 2019 के पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी ने पहली बार इस गलती को माना है. शुक्रवार को एयरफोर्स के प्रवक्ता एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने पीसी में कहा, हमने पुलवामा में अपनी टैक्निकल ब्रिलिएंस से उन्हें समझाने की कोशिश की थी. इस दौरान DG ISPR लेफ्टनिंग जनरल अहमद शरीफ चौधरी और नौसेना प्रवक्ता भी उपस्थित थे.

कोई समझौता नहीं होगा?

औरंगजेब ने कहा, अगर पाकिस्तान की सीमा पर जमीन, लोग खतरे में हो तो कोई समझौता नहीं होगा. बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों को शहीद कर दिया था. भारत ने इसे पाकिस्तान की गलती बताया था, लेकिन वह हमेशा इनकार करता रहा, अब वर्षों बाद सच कबूल किया है. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बालाकोट पर एयरस्ट्राइक की और जैश-ए-मोहम्मद के बड़े ठिकानों को नष्ट किया था.

पहलगाम में आतंकी हमला

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इस दौरान अपनी फैमिली और न्यू वेड कपल हनीमून पर गए थे, उन पर फायरिंग की गई. आतंकवादियों ने हिंदू को निशाना बनाया और 26 लोगों की जान चली गई. इनमें ज्यादातर टूरिस्ट शामिल थे. इस घटना के 15 दिन बाद भारत ने POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. फिर दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हो गया था.

ऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तानआतंकी हमलावर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख