Begin typing your search...

और खरीदो चाइनीज माल! HQ-9 से लेकर JF-17 तक फुस्स हुए ये चीनी हथियार

जंग के मैदान में पाकिस्तान पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरा था. उसकी ढाल थी चीन से मिला HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम और वार था JF-17 फाइटर जेट. उसे लगा था कि ये 'चीनी ताकतें' भारत के जवाब को रोक लेंगी, लेकिन मैदान की सच्चाई कुछ और ही निकली.

और खरीदो चाइनीज माल! HQ-9 से लेकर JF-17 तक फुस्स हुए ये चीनी हथियार
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 May 2025 9:54 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दहशत में है. जहां इसके जवाब में पाक देर रात चीन के हथियारों के साथ जंग में उतर गया. जैसे ही भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, हकीकत सामने आ गई. जिन हथियारों पर पाकिस्तान को गुरूर था, वो कुछ ही घंटों में राख में बदल गए.

HQ-9 सिस्टम, जो पाक का सबसे बड़ा हवाई कवच था. भारत की मिसाइलों के सामने टिक न सका. उसके रडार नाकाम रहे, मिसाइलें भटकीं, और जो चीनी शान थी, वह मैदान में चकनाचूर हो गई. इसके अलावा, पाकिस्तान ने मैदान में JF-17 को भी उतारा था, जो चाइनीज खिलौना निकला.

HQ-9P हथियार

पाकिस्तान को HQ-9P पर जितना भरोसा था, वो उतनी ही तेजी से टूट गया. भारत की सटीक और तेज़ मिसाइल स्ट्राइक ने उस यूनिट को पूरी तरह खत्म कर दिया, जो लाहौर की फिज़ाओं को सुरक्षित रखने का दावा करती थी. और इस एक हमले ने सिर्फ एक सिस्टम को नहीं, बल्कि पाकिस्तान की उस रणनीति को भी ध्वस्त कर दिया जो चीनी हथियारों पर टिकी थी.

  • रेंज: 200 किमी. लंबी दूरी से हवाई खतरों को टारगेट करने में सक्षम.
  • लक्ष्य: फाइटर जेट, क्रूज मिसाइलें, बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन. मल्टी डायमेंशनल हवाई खतरों का प्रभावी मुकाबला.
  • रडार: मल्टी-मोड रडार, 300 किमी तक ट्रैकिंग. दूर से ही खतरे की पहचान और प्रतिक्रिया की क्षमता.
  • मिसाइल: 180 किलोग्राम वारहेड के साथ हाई-एक्सप्लोसिव .एक वार में लक्ष्य को नेस्तनाबूद करने की ताकत.

SH-15

SH-15 एक ऑटोमैटिक तोप है, जिसे चीन ने बनाया है और पाकिस्तान को दिया है. यह 155 मिमी की 52-कैलिबर वाली तोप है, जिसे युद्ध के मैदान में बहुत तेजी से तैनात किया जा सकता है. इसकी खास बात यह है कि यह हल्की है, जिससे इसे आसानी से एक मझोले सैन्य विमान में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है.

चाइनीज माल JF-17

दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को भारत ने हवा में ही निशाना बनाकर गिरा दिया. यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि एक कड़ा संदेश था. JF-17 पाकिस्तान और चीन की मिलीजुली सोच का उत्पाद है, इसे पाकिस्तान ने अपने सैन्य बेड़े की रीढ़ कहा था। हाल ही में शामिल किए गए इन फाइटर जेट्स को पाकिस्तान ने ‘गेम चेंजर’ बताया था, लेकिन जब उनका सामना भारत की उन्नत फाइटर तकनीक से हुआ, तो हकीकत सामने आ गई.

J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट

इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने चीन से J-10C जैसे मल्टीरोल फाइटर जेट भी अपनी फ्लीट में शामिल किए हैं, जिनसे उसे उम्मीदें थीं. लेकिन इन उम्मीदों की नींव भी उतनी ही कमजोर साबित हो रही है, जितनी उसके चीनी हथियारों की यकीन.

JF-17 Thunder Block-3, पाकिस्तान का नया दावेदार, स्टेल्थ तकनीक और हल्के डिज़ाइन के साथ मैदान में उतरा है। चीन के J-20 से ली गई तकनीक से लैस ये फाइटर जेट मल्टी-रोल क्षमता और ऑल-वेदर ऑपरेशन का दावा करता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजपाकिस्तानआतंकी हमलाऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख