दूरी बनाकर रखेंगे! अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत-पाक संघर्ष पर अमेरिका की भूमिका से झाड़ा पल्ला
40 वर्षीय वेंस, जो ओहायो से पूर्व सीनेटर रहे हैं और अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रशासन का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए स्पष्ट किया कि अमेरिका इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म होते देखना चाहता है, लेकिन वह इसमें सीधे तौर से शामिल नहीं होगा.

गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. इन घटनाओं के चलते दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब भारत और पाकिस्तान पर टिकी हुई हैं कि वे किस दिशा में कदम उठाते हैं युद्ध की ओर या कूटनीतिक समाधान की ओर. जिसपर अब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर बात की. उन्होंने बीते गुरुवार को कहा कि यह संघर्ष "मूल रूप से अमेरिका का कोई मामला नहीं है" और अमेरिका की इसकी दिशा तय करने या इसे नियंत्रित करने की कोई विशेष क्षमता नहीं है. वेंस ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बढ़ता जा रहा है.
युद्ध शांतिपूर्वक खत्म हो जाए
40 वर्षीय वेंस, जो ओहायो से पूर्व सीनेटर रहे हैं और अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रशासन का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए स्पष्ट किया कि अमेरिका इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म होते देखना चाहता है, लेकिन वह इसमें सीधे तौर से शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'भारत को पाकिस्तान से पुरानी शिकायतें हैं, और पाकिस्तान ने उसका जवाब दिया है. हम दोनों देशों से आग्रह कर सकते हैं कि वे तनाव कम करें, लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है और न ही यह कोई ऐसा युद्ध है जिसमें अमेरिका को शामिल होना चाहिए. हमारा उद्देश्य केवल इतना हो सकता है कि हम उन्हें संयम बरतने की सलाह दें.'
क्या था ट्रंप का बयान
वेंस का यह बयान राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के एक दिन बाद आया जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को भयानक बताया था और दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में मदद की पेशकश की थी. 78 वर्षीय ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था, 'मैं भारत और पाकिस्तान, दोनों को अच्छी तरह जानता हूं. हम दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध रखते हैं. मैं चाहता हूं कि वे आपसी बातचीत से इस समस्या को सुलझाएंअगर जरूरत पड़ी और अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं, तो मैं जरूर करूंगा.'
ऑपरेशन सिंदूर
इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई तेज हो गई है. भारतीय सेना ने मंगलवार रात पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ लक्षित आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. यह कार्रवाई भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आत्मघाती हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी.