अब Facebook का AI ढूंढेगा आपका परफेक्ट ‘पार्टनर’! Dating Assistant और Meet Cute से बदलेगा ऑनलाइन रोमांस का खेल
Facebook ने अपने डेटिंग ऐप में दो नए AI फीचर्स लॉन्च किए हैं - Dating Assistant और Meet Cute. ये टूल्स यूज़र्स को बेहतर तरीके से मैच खोजने और बातचीत शुरू करने में मदद करेंगे. Dating Assistant प्रोफाइल और चैटिंग के लिए पर्सनलाइज्ड सजेशंस देगा, जबकि Meet Cute यूज़र्स को दिलचस्प तरीके से कनेक्ट करेगा. कंपनी का कहना है कि ये फीचर्स ऑनलाइन डेटिंग को और आसान व मजेदार बनाएंगे.

प्यार अब सिर्फ दिल से नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से भी मिलेगा! जी हां - Meta के मालिकाना हक वाले फेसबुक ने अपने यूज़र्स के लिए एक धमाकेदार नई सुविधा शुरू की है. 22 सितंबर को कंपनी ने अनाउंस किया कि वो अपने AI-पावर्ड Dating Assistant और एक अनोखे फीचर Meet Cute के ज़रिए लोगों की लव-लाइफ में नए रंग भरने जा रहा है.
फेसबुक का कहना है कि ये फीचर्स ऑनलाइन डेटिंग की उस सबसे बड़ी समस्या को हल करेंगे जिसमें लोग घंटों स्वाइप करते रहते हैं, लेकिन मैचिंग और कन्वर्सेशन वहीं की वहीं अटकी रहती है.
क्या है Facebook Dating Assistant?
ये असल में एक चैट असिस्टेंट है, जो फेसबुक डेटिंग ऐप (Facebook Dating) में मौजूद रहेगा. इसका काम होगा यूज़र की मदद करना - सही मैच ढूंढने में, प्रोफाइल को और स्मार्ट बनाने में और डेटिंग जर्नी को पर्सनलाइज़्ड बनाने में. यह असिस्टेंट फेसबुक डेटिंग के Matches Tab में मिलेगा और यूज़र को बताएगा कि उनके लिए कौन-सा मैच सही रहेगा.
Meet Cute: ‘सरप्राइज़ डेटिंग मैच’
अब आती है सबसे मजेदार बात - Meet Cute. ऑनलाइन डेटिंग में अक्सर लोग “किसे चुनें, किसे छोड़ें” की कन्फ्यूजन में फंसे रहते हैं. Meet Cute इस ‘indecision fatigue’ को खत्म करने के लिए है. ये फीचर यूज़र को हर हफ़्ते एक 'सरप्राइज़ मैच' देगा, जो उनके पर्सनलाइज्ड एल्गोरिदम पर आधारित होगा. यूज़र चाहे तो उस मैच से चैट कर सकता है, या फिर अनमैच करके आगे बढ़ सकता है. अगर किसी को 'endless swiping' से ऊब हो गई है, तो Meet Cute उनके लिए ताज़गी भरा अनुभव हो सकता है. फेसबुक का कहना है कि भविष्य में Meet Cute की फ्रिक्वेंसी (सिर्फ हफ़्ते में एक बार नहीं, बल्कि डेली या मंथली) भी यूज़र की पसंद के हिसाब से बदली जा सकती है.
क्यों किया गया लॉन्च?
फेसबुक डेटिंग के मुताबिक, अमेरिका और कनाडा में हर महीने लाखों यूज़र (खासकर 18–29 आयु वर्ग) नए प्रोफाइल बनाते हैं. पिछले एक साल में सिर्फ यंग एडल्ट मैचेज़ में 10% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी चाहती है कि लोग बिना पैसे खर्च किए, और बिना 'पेड फीचर अनलॉक' किए, ज्यादा से ज्यादा सही लोगों से जुड़ पाएं. फेसबुक डेटिंग पूरी तरह फ्री है और यह फेसबुक ऐप के भीतर ही चलता है.
भारत में क्यों नहीं?
अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि “क्या ये फीचर इंडिया में भी मिलेगा?” तो जवाब है - नहीं. फेसबुक ने 2019 में डेटिंग फीचर को US समेत कई देशों में लॉन्च किया था. लेकिन अभी तक भारत उसकी लिस्ट में शामिल नहीं है. यानी भारतीय यूज़र को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना होगा. शायद मेटा सोच रहा है कि भारत में डेटिंग ऐप्स पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं, और यहां 'कल्चरल फैक्टर' को देखते हुए उनकी स्ट्रेटेजी अलग हो सकती है.
यूज़र्स के लिए क्या खास?
जो लोग डेटिंग ऐप्स में बार-बार लेफ्ट-राइट स्वाइप करते-करते थक चुके हैं, उनके लिए AI असिस्टेंट राहत बन सकता है. जो यूज़र “सही मैच ढूंढ नहीं पा रहे” या “कन्वर्सेशन शुरू करने में हिचकिचाते” हैं, उनके लिए ये चैट असिस्टेंट पर्सनल गाइड जैसा होगा. Meet Cute तो और भी दिलचस्प है, क्योंकि यह “सरप्राइज़ फैक्टर” लेकर आएगा - कुछ वैसा ही जैसे फिल्मों में अचानक दो लोग टकरा जाएं और कहानी वहीं से शुरू हो जाए.
ये भी पढ़ें :क्या सोशल मीडिया के जरिए दूर हो रही बेरोजगारी, रील बनाकर कितनी कमाई कर रहे आज के युवा?
टेक्नोलॉजी से प्यार का तड़का
सोचिए, कल तक फेसबुक पर लोग सिर्फ फोटो लाइक करते थे, स्टेटस पर कमेंट करते थे और ग्रुप चैट्स में बिज़ी रहते थे. आज वही फेसबुक आपके लिए AI लव गुरु बन गया है. AI अब सिर्फ रिज़्यूमे लिखने या ऑफिस का काम आसान करने के लिए नहीं, बल्कि आपके ‘क्रश’ तक पहुंचाने के लिए भी इस्तेमाल होगा. यानी टेक्नोलॉजी और रोमांस का ऐसा कॉम्बिनेशन, जो पहले कभी नहीं देखा गया.
AI-पावर्ड Facebook Dating Assistant और Meet Cute दोनों ही ऑनलाइन डेटिंग की दिशा बदल सकते हैं. खासकर उन यूज़र्स के लिए, जो बिना झंझट और बोरियत के, सीधे दिल से दिल तक पहुँचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं. हालांकि, भारत में इसके आने का इंतज़ार अभी बाकी है. लेकिन दुनिया भर में यह ट्रेंड सेट करने वाला साबित हो सकता है. तो अगली बार जब फेसबुक लॉग-इन करें, तो याद रखिए - अब वहां सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स नहीं, बल्कि प्यार मिलने का मौका भी छिपा हो सकता है... और वो भी AI की मदद से!