Begin typing your search...

ये है बेवफाई की राजधानी! कहीं इस अफेयर वाले शहर में आप तो नहीं रहते? पढ़िए रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर के जिलों का दबदबा भी लिस्ट में बना हुआ है. टॉप 20 में से 9 स्थान दिल्ली और इसके आसपास के शहरों ने हासिल किए हैं. इसमें सेंट्रल दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ, वेस्ट और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली शामिल हैं, साथ ही गुरुग्राम, नोएडा और गाज़ियाबाद भी टॉप में हैं. हैरानी की बात ये है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस लिस्ट के टॉप 20 में जगह नहीं बना पाई.

ये है बेवफाई की राजधानी! कहीं इस अफेयर वाले शहर में आप तो नहीं रहते? पढ़िए रिपोर्ट
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 July 2025 12:23 AM IST

कांचीपुरम, जो तमिलनाडु के प्राचीन मंदिरों और रेशमी साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, अब अपने नए ‘कनेक्शन’ को लेकर सुर्खियों में है. डेटिंग ऐप एशले मैडिसन की जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, कांचीपुरम भारत का ऐसा जिला बन गया है जहां सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो रहे हैं.

पिछले साल इस लिस्ट में 17वें स्थान पर रहने वाला कांचीपुरम अब दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गया है. यह बदलाव भारत में टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ते अफेयर ट्रेंड को उजागर करता है, जहां अब लोग बड़े शहरों से भी ज्यादा सक्रिय हैं.

दिल्ली-एनसीआर टॉप 20 में छाया

हालांकि कांचीपुरम ने पहला स्थान पाया है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के जिलों का दबदबा भी लिस्ट में बना हुआ है. टॉप 20 में से 9 स्थान दिल्ली और इसके आसपास के शहरों ने हासिल किए हैं. इसमें सेंट्रल दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ, वेस्ट और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली शामिल हैं, साथ ही गुरुग्राम, नोएडा और गाज़ियाबाद भी टॉप में हैं. हैरानी की बात ये है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस लिस्ट के टॉप 20 में जगह नहीं बना पाई.

टियर-2 शहरों की तेजी

इस लिस्ट में जयपुर, रायगढ़, कामरूप और चंडीगढ़ जैसे नाम भी शामिल हैं. एशले मैडिसन के अनुसार यह रैंकिंग केवल यूज़र जॉइनिंग पर नहीं, बल्कि ऐप पर उनकी एक्टिविटी और इंगेजमेंट पर आधारित है. जयपुर और गाज़ियाबाद जैसे शहरों ने नए यूज़र्स और एक्टिव उपयोगकर्ताओं के लिहाज से बड़े मेट्रो शहरों को भी पछाड़ दिया है.

एशले मैडिसन ने क्या कहा?

एशले मैडिसन के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर पॉल कीबल ने कहा कि हमारे सर्वे में शामिल आधे से ज्यादा भारतीय वयस्कों ने बेवफाई की बात स्वीकार की। भारत अब हमारा छठा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है और यह आगे और बढ़ सकता है. उन्होंने बताया कि भारत में बिना किसी बड़ी मार्केटिंग के ही ऐप को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला.

अप्रैल में आया था चौंकाने वाला सर्वे

अप्रैल 2025 में हुए एक YouGov सर्वे के मुताबिक, 53% भारतीयों ने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने शादी के बाहर संबंध बनाए हैं. यह आंकड़ा दुनिया में सबसे ऊंचे स्तरों में शामिल है. एशले मैडिसन को 2000 के दशक की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसका टैगलाइन था कि Life is short. Have an affair.'2015 में एक बड़ी डेटा ब्रीच के कारण 3.7 करोड़ यूज़र्स की डिटेल्स लीक हो गई थीं। इसके बाद कंपनी ने अपनी छवि सुधारने और नए बाजारों में विस्तार पर ध्यान देना शुरू किया. भारत उनमें से एक है.

DELHI NEWS
अगला लेख