'वह मुझे बिस्तर पर संतुष्ट नहीं कर पाता था...', हत्या के बाद महिला की Google History से पुलिस ने खोले राज
दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 29 साल की महिला फरजाना खान को अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पत्नी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस की पैनी जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरा मामला उजागर कर दिया.

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 29 साल की महिला फरजाना खान को अपने पति मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पत्नी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस की पैनी जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरा मामला उजागर कर दिया.
इस हत्या की कहानी में न सिर्फ शादीशुदा जीवन में असंतोष और अवैध संबंध का एंगल है, बल्कि आरोपी महिला की गूगल सर्च हिस्ट्री ने पुलिस को सीधे हत्या की ओर इशारा कर दिया. महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह अपने पति से न शारीरिक रूप से संतुष्ट थी, न ही आर्थिक हालात से. साथ ही उसका अपने पति के चचेरे भाई के साथ अफेयर भी था.
अस्पताल से शुरू हुई थी जांच की डोर
रविवार शाम पुलिस को संजय गांधी अस्पताल से एक कॉल मिली, जिसमें एक व्यक्ति को मृत हालत में लाए जाने की जानकारी दी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद शाहिद उर्फ इरफान के रूप में हुई. उसकी पत्नी फरजाना ने दावा किया कि शाहिद ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली है. हालांकि, पुलिस को शव पर तीन संदिग्ध घाव मिले, जिससे संदेह गहराया. पुलिस अधिकारी ने बताया. पत्नी ने हमें बताया कि शाहिद ऑनलाइन सट्टेबाजी करता था और कर्ज में डूबा हुआ था, इसीलिए उसने खुद को चाकू मारा, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस दावे को झूठा साबित कर दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गूगल सर्च ने खोला राज़
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में यह स्पष्ट हो गया कि घाव इस तरह के हैं कि कोई खुद को इस तरह घायल नहीं कर सकता. इसके बाद जब पुलिस ने फरजाना के मोबाइल की जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया. 'फोन की इंटरनेट हिस्ट्री में 'नींद की गोलियां (सल्फास) खिलाकर किसी को मारने के तरीके' और 'चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें' जैसी सर्चिंग मिली. इन सबूतों को सामने रखते हुए जब फरजाना से पूछताछ की गई, तो वह टूट गई और हत्या की बात स्वीकार कर ली.
शादी से नाखुश, अफेयर में थी फरजाना
पूछताछ में फरजाना ने बताया कि वह शादी से नाखुश थी. शाहिद मुझे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था. वह ऑनलाइन सट्टा लगाता था, कर्ज में डूबा था और उसके पास कोई भविष्य नहीं था. इसके अलावा, फरजाना ने यह भी कबूल किया कि वह अपने पति के ही चचेरे भाई के साथ प्रेम संबंध में थी, जो बरेली में रहता है. दोनों मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे, लेकिन दिल्ली में रह रहे थे. फरजाना को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस ने हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस केस में और जानकारी जुटा रही है कि क्या हत्या की योजना में कोई और भी शामिल था या उसने अकेले ही इस अपराध को अंजाम दिया.