Begin typing your search...

वाटर स्कीइंग का शौक बना जानलेवा! अमेरिका में ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ से शख्स की मौत, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय

अमेरिका के मिसौरी में एक व्यक्ति की मौत ब्रेन-ईटिंग अमीबा (Naegleria fowleri) संक्रमण से हो गई. यह दुर्लभ अमीबा प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) नामक घातक दिमागी बीमारी का कारण बनता है. माना जा रहा है कि व्यक्ति को यह संक्रमण लेक ऑफ द ओजार्क्स में वाटर स्कीइंग के दौरान हुआ. स्वास्थ्य विभाग (DHSS) के मुताबिक 1962 से अब तक अमेरिका में सिर्फ 167 मामले दर्ज हुए हैं. मिसौरी में यह तीसरा केस है.

वाटर स्कीइंग का शौक बना जानलेवा! अमेरिका में ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ से शख्स की मौत, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय
X
( Image Source:  Sora )

Brain Eating Amoeba, Naegleria fowleri infection, US Rare Diseases News: अमेरिका के मिसौरी राज्य में एक शख्स की मौत ब्रेन-ईटिंग अमीबा संक्रमण से हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह व्यक्ति Lake of the Ozarks में वॉटर स्कीइंग के दौरान संक्रमित हुआ. मिसौरी डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सीनियर सर्विसेज (DHSS) ने 13 अगस्त को पुष्टि की कि यह मामला Naegleria fowleri नामक सूक्ष्म अमीबा का है, जो Primary Amebic Meningoencephalitis (PAM) नाम की घातक बीमारी का कारण बनता है. यह संक्रमण बेहद दुर्लभ है और लगभग हमेशा जानलेवा साबित होता है.

DHSS ने बयान जारी करते हुए लिखा, “हम मरीज के परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं.”

अमेरिका में अब तक सिर्फ 167 मामले

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अमेरिका में हर साल ऐसे 10 से भी कम मामले सामने आते हैं. 1962 से अब तक केवल 167 केस दर्ज किए गए हैं. मिसौरी में इससे पहले सिर्फ दो मामले आए थे-पहला 1987 में और दूसरा 2022 में.

क्या है Naegleria fowleri?

Naegleria fowleri एक एककोशिकीय अमीबा है, जिसे आम भाषा में ब्रेन-ईटिंग अमीबा कहा जाता है. यह नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और सीधा दिमाग तक पहुंचकर ब्रेन टिश्यू को नष्ट कर देता है. संक्रमण के लक्षण 1 से 12 दिन में दिखने लगते हैं. शुरुआत में सिरदर्द, बुखार, मतली और उल्टी होती है. बाद में लक्षण गंभीर हो जाते हैं- जैसे गर्दन अकड़ना, दौरे पड़ना, भ्रम, मतिभ्रम और अंत में कोमा. यह बीमारी मुख्य रूप से गर्म ताजे पानी की झीलों, नदियों या हॉट स्प्रिंग्स में तैराकी या पानी से जुड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स करने वालों में फैलती है.

कैसे बचें इस संक्रमण से?

  • DHSS के मुताबिक, यह संक्रमण नाक के रास्ते होता है, न कि दूषित पानी निगलने से. साथ ही, यह एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता. सावधानियों में शामिल हैं:
  • तैराकी करते समय नाक को बंद रखें या nose clip का इस्तेमाल करें।
  • गर्म उथले पानी में तलछट (sediment) को न हिलाएं.
  • हॉट स्प्रिंग्स में सिर को पानी में न डुबाएं.
  • Sinus rinse के लिए सिर्फ उबला या डिस्टिल्ड पानी ही प्रयोग करें.

अधिकारियों ने दी चेतावनी

DHSS ने कहा, “यह मान लेना चाहिए कि अमेरिका के हर गर्म ताजे पानी में Naegleria fowleri मौजूद है, लेकिन संक्रमण के मामले बेहद दुर्लभ हैं.”

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख