Begin typing your search...

मेरे शब्द बदलकर मुझे विलेन दिखाया... ट्रंप का BBC पर 5 अरब डॉलर का वार! बोले- माफी काफी नहीं, नुकसान की भरपाई दो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीबीसी पर उनके 6 जनवरी 2021 के भाषण को गलत तरीके से एडिट करने का आरोप लगाते हुए 1 से 5 अरब डॉलर के बीच का मुकदमा दायर करने की घोषणा की है. बीबीसी ने एडिटिंग को 'गलत निर्णय' स्वीकार करते हुए माफी तो मांगी, लेकिन मानहानि से इनकार किया. इस विवाद ने बीबीसी में बड़ा संकट खड़ा कर दिया है, जहां डायरेक्टर जनरल और हेड ऑफ न्यूज के इस्तीफे के बाद संस्थान की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं. मामला अब ब्रिटिश सरकार, मीडिया स्वतंत्रता और टैक्सपेयर्स के पैसे के संभावित उपयोग को लेकर भी बहस का केंद्र बन गया है.

मेरे शब्द बदलकर मुझे विलेन दिखाया... ट्रंप का BBC पर 5 अरब डॉलर का वार! बोले- माफी काफी नहीं, नुकसान की भरपाई दो
X
( Image Source:  ANI )

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीबीसी के खिलाफ एक अभूतपूर्व कानूनी कार्रवाई की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अगले हफ्ते प्रसारक पर 1 से 5 बिलियन डॉलर तक का मुकदमा दायर करेंगे. मामला उस विवादित डॉक्यूमेंट्री से जुड़ा है जिसमें बीबीसी ने 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल घटना से पहले ट्रंप के भाषण के वीडियो को गलत तरीके से एडिट कर प्रसारित किया था. ट्रंप का आरोप है कि इस एडिटिंग ने उनकी प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचाया और बीबीसी की माफी 'काफी नहीं' है.

ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, “वे मान चुके हैं कि उन्होंने धोखा दिया. उन्होंने मेरे भाषण के शब्द बदल दिए. अब मैं 1 से 5 बिलियन डॉलर के बीच का मुकदमा करूंगा.” ट्रंप के वकीलों ने बीबीसी को शुक्रवार तक की डेडलाइन दी थी- डॉक्यूमेंट्री वापस लें, माफी मांगें और हर्जाना दें, वरना कम से कम 1 बिलियन डॉलर का मुकदमा झेलें. बीबीसी ने माफी तो जारी की, लेकिन किसी भी तरह की मानहानि से इनकार किया और डॉक्यूमेंट्री दोबारा न दिखाने का फैसला किया.

क्या है पूरा मामला?

डॉक्यूमेंट्री, BBC Panorama का हिस्सा थी, जिसमें ट्रंप के भाषण के तीन हिस्सों को इस तरह जोड़ा गया कि ऐसा लगे कि वह कैपिटल दंगों को उकसा रहे हैं. ट्रंप की टीम ने इसे 'झूठा, भ्रामक और बदनामीपूर्ण' बताया, GB News को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, “ये फेक न्यूज से भी आगे है… ये करप्ट है. उन्होंने एक घंटे के अंतर वाले दो हिस्सों को जोड़कर मुझे खलनायक दिखाया,”

बीबीसी की सफाई और माफी

बीबीसी चेयर समीर शाह ने व्हाइट हाउस को व्यक्तिगत पत्र भेजकर इसे 'एडिटिंग की गलती' बताया. ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री लीसा नांडी ने कहा कि माफी 'ज़रूरी और बिल्कुल सही' थी. बीबीसी प्रबंधन ने यह भी स्वीकार किया कि अन्य कार्यक्रमों, विशेषकर Newsnight में भी एडिटिंग को लेकर शिकायतें मिली हैं और सभी मामलों की समीक्षा चल रही है.

बीबीसी में भूचाल- शीर्ष पदों से इस्तीफे

इस विवाद ने बीबीसी को दशकों में सबसे बड़े संकट में डाल दिया है. डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और हेड ऑफ न्यूज़ डेबोरा टर्नेस ने बढ़ते दबाव और गंभीर आरोपों के बीच इस्तीफा दे दिया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने संसद में कहा, “बीबीसी मजबूत और स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उसे अपने घर की सफाई भी करनी होगी. जनता का भरोसा मीडिया पर सबसे ज्यादा मायने रखता है.”

क्या टैक्सपेयर्स के पैसे से ट्रंप को हर्जाना दिया जा सकता है?

बीबीसी, लाइसेंस फ़ीस से चलने वाला संगठन है, इसलिए ट्रंप के मुकदमे का निपटारा होने पर करोड़ों डॉलर टैक्सपेयर्स के पैसे से जाने की आशंका है. पूर्व मीडिया मंत्री जॉन व्हिटिंगडेल ने चेतावनी दी, “अगर पब्लिक मनी ट्रंप को देने में खर्च हुई तो देश में भारी नाराजगी होगी.”

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख