AC वाले रूम में तुम्हारी बहन...क्या बोलते हो 15 साल की लड़की 15 सेकंड का Video Viral कर रही है, काजल कुमारी ने LIVE आकर लगाई लताड़
वीडियो वायरल होते ही काजल ने लगातार कई लाइव सत्र में अपनी बात रखी. बेहद आक्रोशित काजल ने कहा कि "रही बात ये वीडियो और 10 मिनट 15 सेकंड के वीडियो तो छिपाकर हम बोलने वाला नहीं है… 10 लोग मिलकर चढ़ा रहे हो तो करो. पैसा कमाने के लिए जितना कर रहे हो उतना पैसा घुसवा देंगे. जो फोटो लगाकर बदनाम कर रहे हो तो तुम्हें टगवा देंगे… ये 15 साल की लड़की कितना घुट-घुट कर जी रही है." काजल ने साफ कहा कि जो लड़की वीडियो में दिख रही है, वह वह नहीं हैं और ऐसा करने वालों को वह छोड़ेंगी नहीं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की सिर्फ 15 साल की एक्ट्रेस काजल कुमारी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित MMS वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं. इस वीडियो ने पूरे भोजपुरी फिल्म जगत में सनसनी फैला दी है. शुरुआती जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि यह वीडियो असली नहीं, बल्कि एक AI-जनरेटेड फेक वीडियो है, जिसे काजल को बदनाम करने और ब्लैकमेलिंग के लिए बनाया गया था.
मामले में नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने इस फेक MMS को वायरल कराने और 30 लाख रुपये की उगाही करने की कोशिश में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ सोशल मीडिया ट्रेंड नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित साइबर साजिश थी, जिसमें नाबालिग एक्ट्रेस को निशाना बनाया गया.
आरोपी गिरफ्तार, मिली बड़ी साइबर साजिश की कड़ियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल कुमारी MMS केस में रोहतास निवासी चंचल कुमार उर्फ चंचल बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर उसके मोबाइल से फेक वीडियो फॉरवर्डिंग, व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट और अन्य डिजिटल सबूत जब्त किए हैं. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मोबाइल में ऐसे कई एविडेंस मिले हैं जो ब्लैकमेलिंग और वीडियो वायरल करने की पुष्टि करते हैं.
काजल कुमारी का गुस्सा फूटा- लाइव आकर सुना डाली खरी-खरी
वीडियो वायरल होते ही काजल ने लगातार कई लाइव सत्र में अपनी बात रखी. बेहद आक्रोशित काजल ने कहा कि "रही बात ये वीडियो और 10 मिनट 15 सेकंड के वीडियो तो छिपाकर हम बोलने वाला नहीं है… 10 लोग मिलकर चढ़ा रहे हो तो करो. पैसा कमाने के लिए जितना कर रहे हो उतना पैसा घुसवा देंगे. जो फोटो लगाकर बदनाम कर रहे हो तो तुम्हें टगवा देंगे… ये 15 साल की लड़की कितना घुट-घुट कर जी रही है." काजल ने साफ कहा कि जो लड़की वीडियो में दिख रही है, वह वह नहीं हैं और ऐसा करने वालों को वह छोड़ेंगी नहीं.
लाइव में मां तक पर भड़क गईं काजल
एक लाइव वीडियो में काजल कुमारी अपनी ही मां पर नाराज हो उठीं. वह फेक वीडियो फैलाने वालों पर निशाना साध रही थीं, तभी पीछे से मां ने कुछ कहा और काजल कैमरे पर ही भड़कते हुए नजर आईं. इस घटना ने काजल की मानसिक स्थिति और इस पूरे मामले के तनाव को और स्पष्ट कर दिया.
“30 लाख रुपये की धमकी देते हो मुझे…”- काजल की खुली चेतावनी
काजल ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि “30 लाख रुपये की धमकी देते हो हमको… मैं डरने वालों में से नहीं हूं. जो लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं वे याद रखें कि उनका परिवार उनके साथ खड़ा है.” पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IT Act की धारा 66A और 67 के साथ-साथ POCSO Act की धाराएँ भी लगाई हैं, क्योंकि पीड़ित नाबालिग है. पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी और उन सभी अकाउंट्स की पहचान की जा रही है जिन्होंने फेक वीडियो को शेयर किया.
भोजपुरी इंडस्ट्री काजल के समर्थन में
भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने काजल के समर्थन में पोस्ट किए हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल मॉर्फिंग और AI डीपफेक समाज के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं और नाबालिग कलाकारों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून जरूरी हैं. काजल के परिवार ने सरकार से मांग की है कि डीपफेक और ऑनलाइन मॉर्फिंग के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाएं.





