Kajal Kumari MMS केस : फेक AI वीडियो बनाने वाला चंचल बदमाश बताया कैसे फेस किया मॉर्फ, व्हाट्सएप ग्रुप चैट ने खोले राज
पुलिस की जांच में पता चला है कि असली वीडियो में किसी और लड़की का शरीर था, उस पर AI की मदद से काजल कुमारी का चेहरा चिपका दिया गया था. आजकल के एडवांस AI टूल्स से इस तरह का फेक वीडियो बनाना बहुत आसान हो गया है.
Kajal Kumari MMS case: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भोजपुरी की नन्ही सी एक्ट्रेस काजल कुमारी का एक कथित MMS वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा था. उस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान था और लोग काजल की इज्जत पर सवाल उठा रहे थे. लेकिन अब सच सामने आ गया है वो पूरा वीडियो झूठा और बनावटी था! यानी 100% फेक और AI से बनाया गया डीपफेक वीडियो था.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. उसका नाम है चंचल कुमार उर्फ चंचल बदमाश, जो बिहार के रोहतास जिले के मतुली गांव का रहने वाला है. बिक्रमगंज पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस को उसके मोबाइल में बहुत सारे सबूत मिले हैं व्हाट्सएप ग्रुप्स के स्क्रीनशॉट, टेलीग्राम चैनल और फेसबुक पर बनाए गए कई फेक अकाउंट्स. ये सारे अकाउंट इसी चंचल ने बनाए थे और उन्हीं से उसने ये फेक वीडियो पूरे इंटरनेट पर फैलाया था.
आसान हो गया है फेक वीडियो बनाना
पुलिस की जांच में पता चला है कि असली वीडियो में किसी और लड़की का शरीर था, उस पर AI की मदद से काजल कुमारी का चेहरा चिपका दिया गया था. आजकल के एडवांस AI टूल्स से इस तरह का फेक वीडियो बनाना बहुत आसान हो गया है, और बदमाश लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. काजल कुमारी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर लिखा, 'जैसी करनी वैसी भरनी… सच्चाई सामने आ ही गई. शुक्रिया आप सबका साथ देने के लिए. काजल की मां बहुत गुस्से और राहत में हैं. उन्होंने कहा, 'जिसने मेरी नन्ही बेटी की इज्जत से खेलवाड़ किया, आज वो जेल की सलाखों के पीछे है. हम चाहते हैं कि उसे बहुत सख्त सजा मिले, ताकि आगे से कोई दूसरी बेटी को इस तरह की तकलीफ न झेलनी पड़े.'
कौन हैं काजल कुमारी?
काजल बिहार के विक्रमगंज की रहने वाली हैं. महज 10 साल की छोटी सी उम्र में ही उन्होंने भोजपुरी गानों में काम शुरू कर दिया था. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ उन्होंने कई सुपरहिट गाने किए. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है और फैंस प्यार से उन्हें “बच्ची सुपरस्टार” कहते हैं. उनकी मासूम सूरत, क्यूट डांस और मेहनत ने बहुत कम उम्र में ही उन्हें स्टार बना दिया.
पुलिस ने क्या-क्या कार्रवाई की?
आरोपी चंचल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ IT एक्ट की धारा 66A, 67 और क्योंकि काजल नाबालिग हैं, इसलिए POCSO एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं. जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी. जितने भी फेक अकाउंट्स से वीडियो शेयर किया गया, उनकी पूरी लिस्ट तैयार की जा रही है. पुलिस अब ये भी पता लगा रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है जो खास तौर पर भोजपुरी एक्ट्रेसेस को टारगेट कर रहा है.





