Begin typing your search...

BB 19 Weekend Ka Vaar : शो की कमान संभालेंगे Rohit Shetty, शूटिंग में बिजी है Salman Khan!

इस हफ्ते शो में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. पूरा घर नॉमिनेशन में है यानी कोई भी कंटेस्टेंट इस बार बेघर हो सकता है. इसका पूरा क्रेडिट कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को जाता है, जिन्होंने कैप्टेंसी टास्क के दौरान सभी घरवालों को नॉमिनेट करवा दिया.

BB 19 Weekend Ka Vaar : शो की कमान संभालेंगे Rohit Shetty, शूटिंग में बिजी है Salman Khan!
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Nov 2025 9:13 AM

टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों अपने 19वें सीजन के साथ दर्शकों का भरपूर एंटरटेन कर रहा है. हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स ने शो में ढेर सारे नए ट्विस्ट, ड्रामा और सरप्राइज जोड़कर इसे और भी रोमांचक बना दिया है, ताकि दर्शक स्क्रीन से चिपके रहें. लेकिन हाल ही में आई टीआरपी लिस्ट ने मेकर्स को बड़ा झटका दिया है. इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' को सिर्फ 1.4 की रेटिंग मिली है, जो पिछले हफ्तों के मुकाबले काफी कम है.

फैंस का मानना है कि यह गिरावट शो में हो रहे अनफेयर एलिमिनेशन और कुछ गलत फैसलों की वजह से आई है. दर्शक सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा जता रहे हैं. अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर उड़ रही है. इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में मेगा स्टार सलमान खान नजर नहीं आएंगे. जी हां, आपने सही सुना! सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में बहुत व्यस्त हैं, इसलिए वह इस बार वीकेंड का वार शूट नहीं कर पाए. उनकी जगह इस बार शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी बॉलीवुड के एक्शन किंग और मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी संभालेंगे.

फैंस को खलेगी भाईजान की कमी

रोहित शेट्टी घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं और कंटेस्टेंट्स के किए-कराए पर कड़ी टिप्पणी करेंगे. उनका अंदाज हमेशा की तरह दमदार और बेबाक होगा, इसलिए यह एपिसोड देखने में बहुत मजेदार होने वाला है. वैसे इससे पहले भी जब-जब सलमान व्यस्त रहे हैं, तब रोहित शेट्टी और फराह खान ने शो होस्ट किया है, इसलिए दर्शकों के लिए यह नजारा नया नहीं है. फिर भी सलमान भाई की कमी फैंस को जरूर खलेगी. अभी तक चैनल या मेकर्स की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए इसे फिलहाल अफवाह ही माना जा रहा है. कुछ दिन पहले खबर थी कि फराह खान होस्ट कर सकती हैं, लेकिन अब रोहित शेट्टी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

ये भी पढ़ें :2012 की इस दर्दनाक घटना पर आधारित है Delhi Crime 3, हुमा कुरैशी बनी इस सीजन की स्टार!

गौरव खन्ना एक फैसले से पूरा घर हुआ नॉमिनेट

इस हफ्ते शो में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. पूरा घर नॉमिनेशन में है यानी कोई भी कंटेस्टेंट इस बार बेघर हो सकता है. इसका पूरा क्रेडिट कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को जाता है, जिन्होंने कैप्टेंसी टास्क के दौरान सभी घरवालों को नॉमिनेट करवा दिया. इसी हफ्ते मृदुल तिवारी मिड-वीक एविक्शन में घर से बाहर हो गए, जिसके बाद दर्शक मेकर्स पर काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाल रहे हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि रोहित शेट्टी घर में चल रहे झगड़ों, गंदी राजनीति और बाकी मुद्दों पर क्या बोलेंगे और किन कंटेस्टेंट्स की जमकर लताड़ लगाएंगे। उनका आना घर में हड़कंप जरूर मचाएगा. बता दें कि 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले इसी दिसंबर महीने में होने वाला है. उसी दिन देश को अपना विनर मिलेगा, तब तक शो में अभी और भी कई धमाके बाकी हैं. तो तैयार रहिए, क्योंकि यह सीजन अब तक का सबसे अनप्रेडिक्टेबल सीजन साबित हो रहा है!.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख