Begin typing your search...

मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल का कर्मचारी हुआ गिरफ्तार, आईसीयू से शेयर किया था प्राइवेट वीडियो

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल के उस आईसीयू से था जहां धर्मेंद्र भर्ती थे और उनका पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में मौजूद थे. इस दौरान वहां मौजूद अस्पताल के एक कर्मचारी ने प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया.

मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल का कर्मचारी हुआ गिरफ्तार, आईसीयू से शेयर किया था प्राइवेट वीडियो
X
( Image Source:  X : @Mystic_Ashik )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Nov 2025 8:21 AM

बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनकी देखभाल के दौरान एक कर्मचारी ने बिना इजाजत उनके और परिवार के सदस्यों का वीडियो चोरी-छिपे बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन और परिवार दोनों ही काफी नाराज हैं.

धर्मेंद्र को स्वास्थ्य खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 नवंबर को छुट्टी मिलने से पहले उन्होंने कई दिनों तक इलाज करवाया. अस्पताल में रहने के दौरान उनकी मृत्यु की झूठी अफवाहें व्यापक रूप से फैलीं, जिसके कारण उनकी पत्नी, अभिनेत्री हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने 11 नवंबर को सार्वजनिक बयान जारी कर पुष्टि की कि वे जीवित हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

वायरल हुआ पर्सनल वीडियो

लीक हुए वीडियो में धर्मेंद्र अस्पताल के बिस्तर पर बेहोश पड़े दिखाई दे रहे थे, जबकि उनके बेटे सनी और बॉबी देओल उनके पास खड़े थे. क्लिप में सनी के बेटे करण और राजवीर देओल के साथ धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी धर्मेंद्र के पास बैठी दिखाई दे रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है था कि कैसे प्रकाश कौर का रो-रो के बुरा हाल हुआ जा रहा था. वह बार-बार बेहोश धर्मेंद्र को उठाने की कोशिश करती है और कहती है- आप कुछ बोलो मेरी तरफ देखो...' उनकी हिम्मत को टूटता देख आस-पास खड़े सभी लोग रोते नजर आए. वीडियो में परिवार भावुक दिखाई दे रहा था, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया. आईसीयू के अंदर वीडियो बनाने वाले कर्मचारी की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है.

आम जनता से अटकलों से बचने की अपील

मंगलवार सुबह 7:30 बजे उनके डिस्चार्ज होने के बाद, देओल परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर निजता बनाए रखने का अनुरोध किया और शुभचिंतकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. बयान में कहा गया, 'धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे. हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे किसी भी तरह की अटकलों से बचें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं. कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं.'

सनी ने लगाई थी पैपराजी की क्लास

इस बीच, मंगलवार सुबह मुंबई में सनी देओल ने पैपराजी के सामने अपना आपा खो दिया. धर्मेंद्र को हाल ही में ब्रीच कैंडी अस्पताल से गंभीर स्वास्थ्य समस्या के बाद छुट्टी मिली थी, और तब से सनी देओल उनका बहुत ख्याल रख रहे हैं. सुबह के समय जैसे ही पैपराजी उनके बंगले के बाहर एकत्र हुए, सनी बाहर निकलीं और भीड़ को देखकर स्पष्ट रूप से परेशान दिखी. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए पैपराजी से कहा, 'आप लोगों को शर्म आनी चाहिए, आपके घर में मां-बाप है. आपके बच्चे हैं, शर्म नहीं आती?.' उनकी हताशा लगातार हो रहे दखल और शोर से ज़ाहिर हो रही थी, खासकर ऐसे समय में जब धर्मेंद्र को आराम और घर पर शांत माहौल की ज़रूरत है.

bollywoodSunny Deol
अगला लेख