Begin typing your search...

ट्रंप को रास आया मस्क के लिए 80:20 वाला नुस्खा, दुनिया के सबसे बड़े धन्नासेठ करेंगे रिपब्लिकन खेमे में वापसी?

Donald Trump Vs Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और धनकुबेर एलन मस्क की नजदीकियां एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि, यह अभी एकतरफा है. एलन मस्क ने ट्रंप के तारीफ पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मस्क के लिए 80:20 फार्मूले की बात करना, यूं ही तो नहीं हो सकता.

ट्रंप को रास आया मस्क के लिए 80:20 वाला नुस्खा, दुनिया के सबसे बड़े धन्नासेठ करेंगे रिपब्लिकन खेमे में वापसी?
X
( Image Source:  ANI )

भारत सहित दुनिया के कई बड़े देशों और अमेरिका में भी टैरिफ पॉलिसी को लेकर विरोधियों के निशाने पर आए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों से अपना गोल पोस्ट बदल लिया है. इंडिया के साथ नरमी का संकेत देने के बाद उन्होंने दोस्त से धुर विरोधी बने एलन मस्क एक इंटरव्यू में तारीफ की है. ट्रंप के इस रुख के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर रिपब्लिकन खेमे में फिर वापसी कर सकते हैं? क्या यह अमेरिकी राजनीति में समीकरण बदलने के संकेत हैं या कुछ और?

दरअसल, अमेरिकी राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क का रिश्ता हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कभी आलोचना तो कभी तारीफ, दोनों के बीच राजनीतिक और कारोबारी जुड़ाव ने समय-समय पर अमेरिका और दुनिया भर में खूब सुर्खियां बटोरी है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क के लिए 80:20 नुस्खा ढूंढ निकाला है. इसके जरिए ट्रंप ने मस्क को अपने खेमे में लौट आने के संकेत दिए हैं. तो क्या अरबपति कारोबारी फिर से रिपब्लिकन खेमे के करीब आ सकते हैं. क्या इसका अमेरिका के भविष्य की राजनीति से कोई कनेक्शन है? कहीं ट्रंप यह तो नहीं चाहते कि उनके बाद भी रिपब्लिकन पार्टी से कोई धनकुबेर की राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बने?

मस्क का 80:20 मुद्दा क्या है?

एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि अमेरिकी राजनीति को संतुलित करने के लिए इसी 80:20% पर फोकस करना चाहिए. इस बयान को लेकर दुनिया भर में नई बहस छिड़ गई है. ट्रंप ने 80:20 की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यही सोच अमेरिकी समाज और राजनीति में स्थिरता ला सकती है. ट्रंप का मानना है कि मस्क जैसे उद्यमी और इनोवेटर अगर रिपब्लिकन खेमे के करीब आते हैं, तो पार्टी को आर्थिक और तकनीकी दृष्टि से नई ऊर्जा मिलेगी.

मस्क पहले कई बार रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों को सपोर्ट कर चुके हैं. कभी उन्होंने ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठाए, तो कभी उनकी व्यापारिक नीतियों की तारीफ की. अगर अब वह रिपब्लिकन खेमे में वापसी करते हैं तो पार्टी को अरबों डॉलर की फंडिंग और तकनीकी प्रभाव का फायदा मिल सकता है.

चुनावी समीकरण कितना पड़ेगा असर

अगले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अगर मस्क खुलकर ट्रंप का समर्थन करते हैं तो इसका असर युवा और टेक-फ्रेंडली वोटर्स पर पड़ेगा. रिपब्लिकन पार्टी को सोशल मीडिया और डिजिटल कैंपेनिंग में जबरदस्त बढ़त मिल सकती है.

ट्रंप ने मस्क को "जीनियस" क्यों कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू (The Scott Jennings Show) में एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि वे 80% सुपर जीनियस हैं. उनमें 20 प्रतिशत प्रॉब्लम है. यानी उन्होंने मस्क को एक बड़ा जीनियस मानते हुए, उनकी कुछ समस्याओं का भी जिक्र किया.

नवंबर 2024 में भी की थी तारीफ

इससे पहले नवंबर 2024 में ट्रंप ने अपनी चुनावी जीत के बाद विजय भाषण में मस्क की जमकर तारीफ की थी. उन्हें स्टार और जीनियस बताया, विशेष रूप से उनकी टेक्नोलॉजी कंपनियों (जैसे SpaceX) की उपलब्धियों की सराहना करते हुए. उस वक्त यह उनकी राजनीतिक और वित्तीय सहायता के लिए भी था.

क्यों बिगड़े दोनों के बीच संबंध

कभी साझेदार रहे ट्रंप-मस्क के रिश्ते मई में तब बिगड़ गए जब मस्क ट्रंप के "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" के मुखर आलोचक बन गए. मस्क ने आरोप लगाया कि ट्रंप द्वारा समर्थित यह बिल संघीय घाटे को खरबों डॉलर तक बढ़ा देगा. इसको लेकर दोनों के बीच लंबा विवाद रहा. उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस कानून को "घृणित" कहा और यहां तक कि एक नई राजनीतिक पार्टी, "द अमेरिका पार्टी" के गठन की संभावना भी जताई.

तनाव तब और बढ़ गया जब मस्क ने जेफरी एपस्टीन की अप्रकाशित फाइलों में ट्रंप की कथित मौजूदगी के बारे में अपुष्ट दावे किए. जवाब में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क के सरकारी अनुबंधों और सब्सिडी को समाप्त करने की धमकी दी, जिसके कारण दोनों प्रभावशाली हस्तियों के बीच तीखी तनातनी का दौर शुरू हो गया।

मस्क का फ्यूचर उन्हें रिपब्लिकन में ले आएगा

2 सितंबर को रिकॉर्ड किए गए स्कॉट जेनिंग्स शो में दिए गए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने संकेत दिया कि मस्क का राजनीतिक भविष्य उन्हें अनिवार्य रूप से रिपब्लिकन पार्टी में वापस ले जाएगा. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनके पास कोई विकल्प है, ट्रंप ने मस्क के विकल्पों को एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी और दूसरी तरफ कट्टरपंथी वामपंथी पागलों के बीच चुनाव के रूप में पेश किया. अपने पिछले मतभेदों के बावजूद, ट्रंप ने अरबपति की खूब तारीफ की और विवाद को कम करके आंका.

ट्रंप की यह सोच इस साल की शुरुआत में दोनों के बीच हुई तीखी बहस से एक बदलाव का प्रतीक है. मस्क ने अभी तक ट्रंप की टिप्पणियों पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजडोनाल्ड ट्रंपएलन मस्क
अगला लेख