मैं इतना कमाती हूं जितना लोग... 18 साल की OnlyFans स्टार Lil Tay ने बताई अपनी इनकम, फैंस के उड़े होश
OnlyFans Star Lil Tay: OnlyFans स्टार Lil Tay हाल ही में अपने इनकम और लाइफ के बारे में बात की. Tay ने कहा कि बचपन में वे आर्थिक तंगी में पली-बढ़ीं, इसलिए उन्होंने अब पैसा कमाने का पूरा जोर लगा दिया. सिर्फ 3 घंटों में करीब 10 लाख डॉलर (लगभग 9 करोड़) की कमाई की.
OnlyFans Star Lil Tay: ओनलीफैंस स्टार लिल टे (Lil Tay) ने इसी साल अपने 18वें बर्थडे पर इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने एक दिन में कई स्टार्स को पीछे छोड़कर नया रिकोर्ड बनाया और एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टार बनीं.
लिल टे एक ने दो हफ्ते में OnlyFans के जरिए कितनी कमाई की है इसका खुलासा किया है. साथ ही अपने करियर पर भी बात की. बता दें कि उन्होंने सिर्फ 3 घंटे के अंदर करीब 9 करोड़ रुपये कमाए थे.
दो महीनों का सफर
OnlyFans स्टार Lil Tay ने कहा कि उन्होंने सिर्फ दो हफ्ते में ही करीब 1 अरब 32 करोड़ रुपये कमाए. हाल ही में उन्होंने महिलाओं की 9 To 5 जॉब करने पर टिप्पणी की थी और कहा ये फिक्सड टाइमिंग में काम करने वाली महिलाएं असफल हैं. इनके इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया और विवाद भी हुआ.
हालांकि Tay ने कहा कि मेरा ये बयान महिलाओं को ज्यादा कमाने के लिए प्रेरित (motivate) करना था, न की अपमानित करने के लिए. उन्होंने कहा, मैं इतना कमाती हूं जितनी ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी में कभी हाथ भी नहीं लगाते. हर महिला को अपने शरीर और जीवन के फैसलों पर पूरा कंट्रोल होना चाहिए. वह जो करना चाहती हैं करना चाहिए, बिना किसी से डरे और परमिशन के.
फैमिली को लेकर कही ये बात
Tay ने कहा कि बचपन में वे आर्थिक तंगी में पली-बढ़ीं, इसलिए उन्होंने अब पैसा कमाने का पूरा जोर लगा दिया. यह वह वजह है कि वह आज अपने हालात पर 'flex' करती हैं, जिससे दूसरों को भी पैसे कमाने के लिए मोटिवेशन मिले.
बॉक्सिंग की ले रहीं ट्रेनिंग
हाल ही में लिल टे के घर पर बदमाशों ने घुसने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी बढ़ा दी और सेफ्टी के लिए बॉक्सिंग सीख रही हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.
3 घंटे में करोड़ों की कमाई
Lil Tay ने अपने 18वें जन्मदिन के ठीक बाद OnlyFans में कदम रखा और अपने पहले सब्सक्रिप्शन-और-टिप्स से मिलने वाले आय के ज़रिए सिर्फ 3 घंटों में करीब 10 लाख डॉलर (लगभग 9 करोड़) की कमाई की. यह जो इस प्लेटफॉर्म पर एक नया रिकॉर्ड बना. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें इनकम दिख रही थी.





