OnlyFans पर सिर्फ 3 घंटे और करीब 9 करोड़ की कमाई, Lil Tay ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें उनके बारे में
Lil Tay Join OnlyFans: इन्फ्लुएंसर रैपर लिल टे ने हाल ही में OnlyFans में कदम रखा है. अपने 18वें जन्मदिन के ठीक बाद ही उन्होंने OnlyFans अकाउंट लॉन्च किया और पहली तीन घंटे में उन्होंने 10 लाख डॉलर से अधिक कमाए. इंस्टाग्राम पर खुद इसकी जानकारी दी.

Lil Tay Join OnlyFans: हाल ही में इन्फ्लुएंसर रैपर लिल टे (Lil Tay) अपना 18वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसके बाद उन्होंने दुनिया को अपने OnlyFans ज्वाइन करने की जानकारी दी. उन्होंने OnlyFans अकाउंट लॉन्च किया और सिर्फ 3 घंटे में 10 लाख डॉलर यानी करीब 9 करोड़ के आसपास कमा लिए.
लिल टे के पिता क्रिस्टोफर होप ने TMZ को बताया कि उन्हें उनकी बेटी पेज पर किसी भी तरह की अश्लीलता के बारे में जानकारी नहीं है और वे ऑनलाइन पोस्ट पर नजर रखने का कोई इरादा नहीं रखते हैं. टे के इतने पैसे कमा लेने की जानकारी सुनकर सभी के होश उड़ गए हैं.
3 घंटे में करोड़ों की कमाई
लिल टे का असली नाम क्लेयर होप है. उनके इंस्टाग्राम पर 5.8 मिलियन फॉलोअर्स है. उन्होंने लिखा, मैं बर्थडे पर अपना OnlyFans अकाउंट बनाया है. मैं 18 साल की हो गई हूं और 3 घंटे में 10 लाख डॉलर कमा लिए. साथ ही उन्होंने अपनी कमाई का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें सब्सक्रिप्शन, टिप्स और मैसेज शामिल थे.
टे ने इतनी कमाई करते नया रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले इस रिकॉर्ड का नाम Bhad Bhabie के साथ जुड़ा था, जिन्होंने 6 घंटे में OnlyFans पर 10 लाख डॉलर कमाने का रिकॉर्ड बनाया था.
पिता का रिएक्शन
लिल टे के पिता क्रिस्टोफर होप एक वकील हैं. उन्होंने TMZ से कहा कि उनकी बेटी अब बड़ी हो चुकी है और अपना रास्ता खुद चुन सकती है. उन्होंने यह भी कहा, मुझे पक्का यकीन है कि वह जो कुछ भी चुनेगी उसमें सफल होगी. इसके बावजूद कि कुछ लोग उनकी पसंद से सहमत नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वे बेटी को न्याय करने की बजाय उससे प्यार करते हैं. लिल टे अपने अश्लील वीडियो के कारण सुर्खियों में आईं.
कौन हैं रैपर लिल टे?
लिल टे का असली नाम क्लेयर होप है. उनका जन्म 29 जुलाई 2007 को हुआ था. वह एक अमेरिकी-कनाडाई इंटरनेट पर्सनालिटी और रैपर हैं, जिन्होंने 2018 में सिर्फ दस वर्ष की आयु में सोशल मीडिया पर धमाकेदार तरीके से लोकप्रियता हासिल की. खुद उन्हें youngest flexer of the century कहा जाता है. उनकी करियर शुरुआत Money Way (2018) जैसे गानों से हुई और बाद में उन्होंने Sucker 4 Green (2023) जैसे गानों से वापसी भी की.