Begin typing your search...

बिना कंसेंट सेक्स वीडियो रिकॉर्डिंग, फिर करते थे शेयर! 20 साल की Onlyfans मॉडल ने लगाया Shannon Sharpe पर आरोप

Shannon Sharpe पर 20 साल की ओनली फैंस मॉडल ने बिना कंसेंट के सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं, मॉडल ने बताया कि कई बार ना करने के बावजूद भी शैनन ने उनके साथ रेप किया है.

बिना कंसेंट सेक्स वीडियो रिकॉर्डिंग, फिर करते थे शेयर! 20 साल की Onlyfans मॉडल ने लगाया Shannon Sharpe पर आरोप
X
( Image Source:  X-@ShannonSharpe )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Aug 2025 6:32 PM IST

एनएफएल की दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व ईएसपीएन होस्ट शैनन शार्प की जिंदगी में इन दिनों विवादों का तूफान चल रहा है. अप्रैल 2025 में 20 साल की एक ओनलीफैंस मॉडल ने उन पर 50 मिलियन डॉलर का बड़ा मुकदमा दायर किया.

हालांकि, बाद में शार्प ने 23 मिलियन डॉलर का निपटारा कर मामले को कोर्ट के बाहर ही सुलझा लिया, लेकिन विवाद की परतें अभी पूरी तरह नहीं हटीं हैं.

सेक्सुअल अब्यूज और हिंसा के आरोप

एनबीसी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओनलीफैंस मॉडल ने माना कि उसका शैनन शार्प के साथ रिश्ता था, लेकिन वह रिश्ता आसान नहीं था. उसने शार्प पर यह भी गंभीर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ कई बार सेक्सुअल अब्यूज किया. मॉडल का यह भी कहना है कि शार्प ने उनके सेक्स एक्ट की वीडियो रिकॉर्ड की और इतना ही नहीं, वह रिकॉर्डिंग दूसरों को भी दिखाई.

बार-बार मना करने के बाद भी किया रेप

इसके अलावा, मॉडल ने शार्प पर कई बार उसे धमकी देने और हिंसक व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. 13 पेज की शिकायत में बताया गया कि शार्प ने मॉडल को कई महीनों तक कंट्रोल करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, गला घोंटने और थप्पड़ मारने की धमकी भी दे चुके हैं. हद तो तब हो गई जह शैनन ने मॉडल के बार-बार 'नहीं' कहने के बावजूद भी रेप किया.

शैनन ने कहा- सब कुछ था कंसेंट से हुआ

शैनन शार्प ने इन आरोपों से इनकार कर दिया. शैनन का कहना है कि दोनों के बीच जो भी रिश्ता था, वह पूरी तरह से सहमति से बना था. उन्होंने अपने ऊपर लगे हिंसा और उत्पीड़न के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है.

विवाद के बीच शैनन का करियर

शैनन शार्प को हाल ही में ईएसपीएन से निकाल दिया गया था, जहां वे लंबे समय तक ‘फर्स्ट टेक’ शो में स्टीफन ए. स्मिथ के साथ नजर आते थे. फिलहाल, वे अपने पॉडकास्ट में बिजी हैं और विवाद के बीच अपनी नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख