मुझसे पूछा नहीं सेक्स करना चाहती हूं कि नहीं, पार्क में कई लोगों ने मिलकर...ड्रग्स के जाल में फंसा कर गैंगरेप
ब्रिटेन की एक अदालत में चल रहे बहुचर्चित मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में पीड़िता ने बताया कि कैसे आरोपी लियोनार्ड पौन (Leonard Paun) ने उसे कोकीन दी और यह तक कहा कि वह उसके साथ रोमानिया जाकर 'सेक्स गर्ल' बनकर बहुत पैसे कमा सकती है.
ब्रिटेन की एक अदालत में चल रहे बहुचर्चित मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में पीड़िता ने बताया कि कैसे आरोपी लियोनार्ड पौन (Leonard Paun) ने उसे कोकीन दी और यह तक कहा कि वह उसके साथ रोमानिया जाकर 'सेक्स गर्ल' बनकर बहुत पैसे कमा सकती है.
लड़की ने अदालत में बयान दिया कि पौन ने उसे लगातार नशे की लत में धकेला और फिर अपने दोस्तों से मिलवाया. उन मुलाकातों के दौरान उसके साथ नशे की हालत में कई बार गैंगरेप हुआ. पीड़िता के मुताबिक, पार्क से लेकर अलग-अलग फ्लैट्स और घरों तक, वह कई दरिंदों की हवस का शिकार बनी.
'मुझसे कराते थे सबकुछ'
पीड़िता ने बताया, 'उन्होंने मुझसे कभी पूछा नहीं कि मैं सेक्स करना चाहती हूं या नहीं, क्योंकि अगर पूछा होता तो मेरा जवाब साफ-साफ 'ना' होता. लेकिन जब उन्हें चाहिए था, वे कर लेते थे.' उसने एक घटना को याद करते हुए कहा कि पार्क में उसे कम से कम चार लोगों के साथ जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. एक अन्य मौके पर जब वह नशे और शराब की हालत में खड़ी भी नहीं हो पा रही थी, तब एक शख्स ने उसे पकड़कर खड़ा किया और दूसरे उस पर हमला करते रहे.
'डर से चुप रही'
पूछताछ के दौरान जब पुलिस अफसर ने पूछा कि क्या उसने सहमति दी थी, तो पीड़िता ने जवाब दिया कि 'मैंने कभी नहीं कहा कि हां, तुम ऐसा कर सकते हो. मुझे कोई कहने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन मैंने ना भी नहीं कहा, क्योंकि मैं डरी हुई थी.' जब उससे पूछा गया कि वह किस बात से डरी थी, तो लड़की ने कहा: “वे हमें मार भी सकते थे, या वहीं छोड़ भी सकते थे.'
कोड्रिन ड्यूरा पर गंभीर आरोप
लड़की ने बताया कि पौन ने उसका नंबर अपने दोस्त कोड्रिन ड्यूरा (Codrin Dura, 26) को दिया। ड्यूरा ने भी उसे कोकीन दी और फिर रेप किया. बाद में लड़की नशे की वजह से उससे मिलती रही, लेकिन उसने भी हर बार उसे नशे के बदले यौन शोषण के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने इन मुलाकातों को 'बिल्कुल भी अच्छा अनुभव नहीं' बताया
आरोपियों पर लगे संगीन केस
गेट्सहेड (Gateshead) के रहने वाले सभी आरोपी फिलहाल मुकदमे का सामना कर रहे हैं. आरोप इस प्रकार हैं, कोड्रिन ड्यूरा (26) – दो लड़कियों से जुड़े केस में 8 रेप, 3 बार नाबालिग से यौन शोषण, एक बार रेप की कोशिश, यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेल, बाल यौन अपराध की साजिश और क्लास-ए ड्रग्स सप्लाई का आरोप. लियोनार्ड पौन (23)-दो लड़कियों से जुड़े केस में 5 रेप, नाबालिग से यौन शोषण, बाल यौन अपराध की साजिश, क्लास-ए ड्रग्स सप्लाई, यौन उत्पीड़न और नाबालिग की अश्लील तस्वीरें बांटने का आरोप.
आयोनट मिहाई (28)-एक लड़की से जुड़े केस में 3 रेप का आरोप.
बोगदान गुजियुमन (44)-एक लड़की से जुड़े केस में 4 रेप और क्लास-ए ड्रग्स सप्लाई का आरोप.
क्लाउडियो एलेक्सियु (28)- एक लड़की से जुड़े केस में 2 रेप और ड्रग्स सप्लाई का आरोप.
स्टीफन सियुरारू (22) 5 लड़कियों से जुड़े केस में यौन शोषण, नाबालिग को यौन गतिविधियों के लिए उकसाने और नाबालिग से यौन संबंध बनाने का आरोप.





