Begin typing your search...

चीन में पुतिन से मिलने के बाद किम जोंग उन का DNA मिटाने लगा नॉर्थ कोरिया का स्टाफ, सोशल मीडिया पर Video Viral

Kim Jong Un: किम-जोंग हाल ही में चीन की सैन्य परेड में शामिल हुए. उन्होंने शी जिंगपिंग और पुतिन से मुलाकात की. मुलाकात के तुरंत बाद, उनके साथ आने वाले स्टाफ उन सभी वस्तुओं को साफ करते हैं जिन्हें किम ने छुआ था. किम के स्टाफ वीडियो में कुर्सी, हाथ लगाने के हिस्से, कॉफी टेबल और किम की पीने का ग्लास भी बड़ी सावधानी से साफ करते दिखे.

चीन में पुतिन से मिलने के बाद किम जोंग उन का DNA मिटाने लगा नॉर्थ कोरिया का स्टाफ, सोशल मीडिया पर Video Viral
X
( Image Source:  @MarioNawfal )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 4 Sept 2025 3:07 PM IST

Kim Jong Un: हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी दौरे पर गए थे तो अपने एक सूटकेस को लेकर चर्चा में थे. जिसमें वह अपना मल-मूत्र तक वापस रूस लेकर गए, जिससे उनकी हेल्थ के बारे में जानने के लिए कोई DNA टेस्ट न कर ले. अब ऐसा ही चीन में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन का के साथ देखने को मिला.

किम जोंग-उन बुधवार (3 सितंबर) को चीन के बीजिंग पहुंचें, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पुतिन से मुलाकात की. तीनों के बीच व्यापारिक से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. अब इस मीटिंग का अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सब हैरान हैं.

किम-जोंग का वायरल वीडियो

किम-जोंग सैन्य परेड दूसरे विश्व युद्ध में जापान पर चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें किम जोंग-उन से मुलाकात के तुरंत बाद, उनके साथ आने वाले स्टाफ उन सभी वस्तुओं को साफ करते हैं जिन्हें किम ने छुआ था.

किम के स्टाफ वीडियो में कुर्सी, हाथ लगाने के हिस्से, कॉफी टेबल और किम की पीने का ग्लास भी बड़ी सावधानी से साफ करते दिखे. इसके पीछे एक ही वजह है कि कोई विदेशी एजेंसी को उनकी डीएनए या स्वास्थ्य संबंधी कोई जानकारी पता न चले. कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि किम अपनी ट्रेन में अपना का स्पेशल टॉयलेट लेकर चलते हैं जिससे उनकी पर्सनल डिटेल किसी को पता न चलें.

एक साथ दिखे तीनों नेता

चीन की सैन्य परेड पहली बार किम जोंग-उन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ दिखे. जहां दोनों नेताओं ने एकदूसरे के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और किम ने रूस को रक्षा समझौते पर चर्चा की. चीन ने इस अवसर पर थियान आनमेन स्क्वायर में अपनी सबसे बड़ी सैन्य परेड आयोजित की, जिसमें हाइपरसोनिक मिसाइलें, रोबोटिक सिस्टम्स, और हाई-टेक हथियारों का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ.

पहले पुतिन का वीडियो हुआ था वायरल

हाल ही में व्लादिमीर पुतिन अलास्का में ट्रंप से मुलाकात करने पहुंचे. उनके स्टाफ के पास एक स्पेशल सूटकेस दिखा. जिसमें पुतिन का मल और मूत्र रखा गया, जिसे वह वापस रूस ले गए. यह उद्देश्य था कि किसी विदेशी खुफिया एजेंसी को उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिल न जाए. यह सुरक्षा प्रथा लंबे समय से चल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार पुतिन की 2017 की फ्रांस यात्रा से लागू है.

Viral Videoवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख