उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग जिस ट्रेन से करते हैं रूस और चीन की यात्रा, उसमें क्या है खास?
Kim Jong Un: साउथ कोरिया के तानाशाह जोंग बीजिंग में सैन्य परेड में शामिल होने के लिए अपनी ट्रेन से रवाना हुआ. इस ट्रेन में 10-15 डिब्बे होते हैं और हर कोच बुलेटप्रूफ है, जिससे किसी भी हमले से सुरक्षा मिल सके. ट्रेन में बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंस रूम हैं जहां किम जोंग विदेशी नेताओं और अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हैं.

Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपनी सख्त नियमों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इन दिनों वह अपनी पर्सनल ट्रेन को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल जोंग बीजिंग में सैन्य परेड में शामिल होने के लिए अपनी ट्रेन से रवाना हुआ, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
किम जोंग की यह सवारी कोई आम ट्रेन जैसी नहीं है, इसमें 5 स्टार हॉटल जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं. यह बुलेटप्रूफ ट्रेन फ्लाइट से ज्यादा अच्छी मानी जा रही है. अब हर कोई जानना चाहता है कि जोंग की ट्रेन में क्या-क्या खास है.
किम जोंग की लग्जरी ट्रेन
- किम जोंग की ट्रेन में 10-15 डिब्बे होते हैं और हर कोच बुलेटप्रूफ है, जिससे किसी भी हमले से सुरक्षा मिल सके.
- ट्रेन की रफ्तार लगभग 60 किमी/घंटा है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे ही प्राथमिकता दी जाती है.
- इसमें महंगे कारपेट, वुडन फिनिशिंग और हाई-एंड फर्नीचर लगे हैं. ट्रेन में एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम है जिससे सीधे प्योंगयांग और अन्य देशों के नेताओं से बात हो सकती है.
- ट्रेन में बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंस रूम हैं जहां किम जोंग विदेशी नेताओं और अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हैं.
- ट्रेन में अलग किचन है जहां विदेशी शेफ इंटरनेशनल डिशेज और लग्जरी वाइन परोसते हैं.
- इसमें किम जोंग का बड़ा सा ऑफिस, बेडरूम और सोफे भी लगे हुए हैं. इतना ही नहीं ट्रेन में एक रेस्टोरेंट भी है.
- उनके साथ डॉक्टरों की टीम और बुलेटप्रूफ कारें भी साथ होती हैं. सभी स्टाफ के रहने के लिए अच्छी व्यवस्था मिलती है.
- ट्रेन में म्यूजिक सिस्टम, टीवी स्क्रीन और फिल्म देखने की व्यवस्था है.
- इसके अलावा फिटनेस और आराम ट्रेन में जिम, सिगार लाउंज और आलीशान बेडरूम भी मौजूद हैं.
- पूरी ट्रेन को इस तरह बनाया गया है कि बाहर से देख पाना मुश्किल है कि अंदर क्या हो रहा है.
पहले कब की ट्रेन में यात्रा
जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग ने सबसे पहले ट्रेन से यात्रा करना शुरू किया था. फिर उनके बेटे और किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल ने 2001 में रूस गए थे. फिर साल 2011 में उनकी इसी ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत हो गई. अब किम जोंग इस ट्रेन में सफर करते हैं.