नेपाल में Nepo Kids पर फूटा गुस्सा, ब्यूटी क्वीन से लेकर नेताओं के बच्चे तक बने निशाना, आखिर इनपर गुस्सा क्यों?
नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन के बीच नेताओं के बच्चों यानी "Nepo Kids" पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. ब्यूटी क्वीन श्रृंखला खातीवाड़ा से लेकर पूर्व पीएम देउबा की बहू शिवना श्रेष्ठा और प्रचंड की पोती तक, सभी की लग्जरी लाइफ ने युवाओं को भड़का दिया. गुस्साई भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया. जानें कौन हैं नेपाल के नेपो किड्स और क्यों हैं चर्चा में.

नेपाल इस वक्त राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. सोशल मीडिया बैन और नेताओं के बच्चों की ऐशो-आराम भरी लाइफ ने युवाओं के गुस्से को विस्फोटक बना दिया. हालात ऐसे बने कि प्रधानमंत्री से लेकर कई बड़े मंत्रियों तक को इस्तीफा देना पड़ा और आज नेपाल बिना सरकार के खड़ा है.
इस बार गुस्सा सिर्फ नेताओं पर नहीं, बल्कि उनके बच्चों यानी नेपो किड्स पर टूटा. महंगी गाड़ियां, करोड़ों के कपड़े और विदेशों में छुट्टियां मनाने की लाइफस्टाइल देखकर आम युवाओं का पारा चढ़ गया. नतीजा यह हुआ कि सड़कों पर उबाल आया और कई नेपो किड्स के घरों में आग लगा दी गई.
नेपाल की ब्यूटी क्वीन भी बनीं टारगेट
29 साल की श्रृंखला खातीवाड़ा, जो 2018 में मिस नेपाल वर्ल्ड रह चुकी हैं, युवाओं के गुस्से का सबसे बड़ा चेहरा बनीं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खातीवाड़ा की बेटी श्रृंखला की लग्जरी लाइफ और विदेशों के ट्रिप्स सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं. यही वजह है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को भी आग के हवाले कर दिया.
देउबा परिवार और बहू की लग्जरी लाइफ
पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बेटे जयवीर सिंह देउबा और उनकी सिंगर पत्नी शिवना श्रेष्ठा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. दोनों की महंगी शादी से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल लग्जरी तस्वीरों ने युवाओं को भड़का दिया. लोगों का कहना है कि नेता जनता का पैसा ऐश में उड़ा रहे हैं और आम लोग महंगाई से जूझ रहे हैं.
मिस नेपाल अर्थ सुप्रिया श्रेष्ठा भी विवादों में
सुप्रिया श्रेष्ठा, जिन्हें मिस नेपाल अर्थ का खिताब मिल चुका है, भी इस आंदोलन में नेपो किड्स के गुस्से की वजह बनीं. सोशल मीडिया पर उनकी विदेशी छुट्टियों और लग्जरी लाइफ की तस्वीरें वायरल होने लगीं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि उनका पूर्व राजनयिक केदार भक्त श्रेष्ठा से कोई संबंध नहीं है, लेकिन लोग उनके सरनेम और स्टाइलिश लाइफ को लेकर निशाना साधते रहे.
प्रचंड की पोती स्मिता दहल पर भी सवाल
पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की पोती स्मिता दहल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन पर आरोप है कि वे लाखों रुपये के हैंडबैग और ब्रांडेड आउटफिट्स कैरी करती हैं. जनता का गुस्सा यहां भी साफ नजर आया—गरीबी में जी रही जनता को ये दिखावा चुभ गया.
सौगत थापा की वायरल तस्वीरें
नेता और कानून मंत्री बिंदु कुमार थापा के बेटे सौगत थापा भी युवाओं के निशाने पर हैं. लग्जरी लाइफ, महंगी गाड़ियां और ऐशोआराम के शौक ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना दिया. प्रदर्शनकारियों ने यहां तक कह दिया कि ये लोग आम जनता की मेहनत की कमाई पर जी रहे हैं.
क्यों फूटा इतना बड़ा गुस्सा?
नेपाल के युवाओं का कहना है कि एक ओर जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है, वहीं नेताओं के बच्चे करोड़ों की लाइफ जी रहे हैं. यह असमानता अब बर्दाश्त के बाहर हो गई है. इसी गुस्से ने आंदोलन का रूप लिया और नतीजा हुआ कि सरकार गिर गई और सेना को मोर्चा संभालना पड़ा.
सेना ने संभाली कमान
फिलहाल नेपाल में सेना ने कानून-व्यवस्था की कमान संभाली है. कई नेपो किड्स के घर जलाए जा चुके हैं और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हालांकि सेना ने आश्वासन दिया है कि हालात काबू में लाए जाएंगे, लेकिन युवाओं के गुस्से और नेपो किड्स के भौकाल ने नेपाल की राजनीति को पूरी तरह हिला दिया है.