Begin typing your search...

रेप की जिम्मेदार वो खुद है....Kunickaa Sadanand का विवादित बयान, बोली- एक्ट्रेसेस खुद मौका देती है

कुनिका सदानंद के बयान ने बॉलीवुड और दर्शकों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग उनके विचारों को 'सख्त' और 'पर्सनल एक्सपीरियंस' पर आधारित मान रहे हैं, वहीं अधिकतर लोग कह रहे हैं कि उनकी टिप्पणी संवेदनहीन है.

रेप की जिम्मेदार वो खुद है....Kunickaa Sadanand का विवादित बयान, बोली- एक्ट्रेसेस खुद मौका देती है
X
( Image Source:  Instagram : iam_kunickaasadanand )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Sept 2025 5:47 PM

टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों 'बिग बॉस 19' के घर में लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. शो के बाहर भी वे चर्चा में हैं क्योंकि उनका एक पुराना इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस इंटरव्यू में कुणिका के कुछ बयान ऐसे हैं, जिन्होंने नेटिज़न्स को चौंका दिया और गुस्से में भी भर दिया है. दरअसल, कुणिका ने दावा किया कि बॉलीवुड में रेप जैसी घटनाएं वास्तव में होती ही नहीं हैं. उनके मुताबिक, जब कोई महिला किसी निर्देशक या निर्माता से काम मांगने जाती है तो वह खुद किसी न किसी तरह का संकेत दे देती है.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर मैं किसी डायरेक्टर से कहती हूं कि सर, आपके साथ काम करना चाहती हूं, कोई अच्छा रोल हो तो बताइए… तो यह भी एक तरह का इशारा है.' उनका यह बयान सुनकर होस्ट सिद्धार्थ कन्नन भी असहज दिखे. कुनिका ने आगे कहा कि अक्सर उन्होंने एक्ट्रेस को निर्देशकों के कॉलर ठीक करते हुए या उनके परफ्यूम की तारीफ करते हुए देखा है. कुनिका का मानना है कि जब लड़कियां इस तरह के इशारे करती हैं तो डायरेक्टर भी पास आने की कोशिश करता है.

यूजर्स को रास नहीं आया बयान

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी किसी के साथ साफ-साफ रेप जैसी बात होते नहीं सुनी मैं हमेशा सीधी-सादी रही हूं. मुझे किसी भी कीमत पर हीरोइन नहीं बनना था.' लेकिन यह बयान सोशल मीडिया पर लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया. कई यूज़र्स ने कुणिका पर नाराज़गी जताई और कहा कि वह पीड़िताओं को दोषी ठहरा रही हैं.

विवाद पर बढ़ता बवाल

कुनिका सदानंद के बयान ने बॉलीवुड और दर्शकों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग उनके विचारों को 'सख्त' और 'पर्सनल एक्सपीरियंस' पर आधारित मान रहे हैं, वहीं अधिकतर लोग कह रहे हैं कि उनकी टिप्पणी संवेदनहीन है और इससे कास्टिंग काउच या शोषण झेल चुकी महिलाओं का अपमान होता है.

कुमार सानू के बेटे का तीखा हमला

इस विवाद में गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी कूद पड़े. उन्होंने कुनिका पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें दूसरों पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है, क्योंकि उनकी अपनी जिंदगी विवादों से भरी रही है. जान ने लिखा, 'उन्होंने पूरी जिंदगी खुद यही सब किया. शादीशुदा पुरुषों के साथ रिलेशन रखे और जहां मौका मिला, वहां हाथ मारा. अब ज्यादा मुंह मत खोलो, नहीं तो बहुत राज़ खुल जाएंगे.' गौरतलब है कि 90 के दशक में कुनिका का नाम सिंगर कुमार सानू के साथ जोड़ा गया था. दोनों लगभग छह साल तक रिलेशनशिप में रहे, जबकि उस समय कुमार सानू शादीशुदा थे.

कास्टिंग काउच का कड़वा अनुभव

वायरल क्लिप के बाद इंटरव्यू में कुनिका ने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने कहा कि उन्हें एक शादीशुदा निर्देशक से प्यार हो गया था, लेकिन उन्होंने कभी काम के लिए समझौता नहीं किया. उन्होंने याद किया कि एक बार महबूब स्टूडियो में उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की गई थी. एक प्रोड्यूसर ने पहले उनके हेयरस्टाइलिस्ट को बाहर भेजा और फिर अचानक कमरे में आकर उन्हें गलत तरीके से छू लिया. उस घटना को याद करते हुए कुनिका इमोशनल हो गईं और बोली- मैं बहुत डर गई थी मैं उसे मारना चाहती थी, लेकिन डर था कि अगर यह बात बाहर चली गई तो मेरी इज़्ज़त खराब हो जाएगी.' कुनिका का कहना है कि वह उस वक्त काफी समझदार थी और उनकी परवरिश ने उन्हें ताकत दी कि वे इस तरह की स्थितियों से खुद को बचा पाईं. हालांकि, उन्हें यह भी डर था कि निर्माता उनके खिलाफ झूठी बातें फैला सकता है.

विवाद पर बढ़ता बवाल

कुणिका सदानंद के बयान ने बॉलीवुड और दर्शकों के बीच एक नई बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग उनके विचारों को 'सख्त' और 'पर्सनल एक्सपीरियंस' पर आधारित मान रहे हैं, वहीं अधिकतर लोग कह रहे हैं कि उनकी टिप्पणी संवेदनहीन है और इससे कास्टिंग काउच या शोषण झेल चुकी महिलाओं का अपमान होता है.

bigg boss 19salman khanbollywood
अगला लेख