नेपाल दक्षिण एशिया में हिमालय की गोद में बसा एक सुंदर और विविधता से भरपूर देश है. इसकी सीमाएं भारत और चीन (तिब्बत) से मिलती हैं और यह कभी किसी विदेशी शासन के अधीन नहीं रहा, जिससे इसकी स्वतंत्र पहचान बनी रही. 2008 में नेपाल ने खुद को एक संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया. इसकी राजधानी काठमांडू है और मुख्य भाषा नेपाली है. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी यहीं स्थित हैं. नेपाल में करीब 125 भाषाएं बोली जाती हैं और इसका समृद्ध सांस्कृतिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है. सितंबर 2025 में नेपाल में बड़े पैमाने पर युवा वर्ग के नेतृत्व में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं. सोशल मीडिया प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के विरोध में भड़की हिंसा के चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया, कई सरकारी इमारतों और संसद को आग लगा दी गई, तथा सेना ने कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है.