Begin typing your search...

नेपाल में 'All Is Well'! प्रशासन और युवाओं ने पर्यटकों से की अपील, कहा- यहां पर सब सुरक्षित है Plz आइए...

Nepal News: नेपाल ने हाल ही में हुए प्रदर्शनों के बाद पर्यटकों से देश लौट आने की अपील की है, यह आश्वासन देते हुए कि नेपाल “पूरी तरह सुरक्षित” है और धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है. कृपया हमारे खूबसूरत देश की यात्रा पर आएं. हम अपील करते हैं कि इस समय हमारे ट्रैवल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा दें.

नेपाल में All Is Well! प्रशासन और युवाओं ने पर्यटकों से की अपील, कहा- यहां पर सब सुरक्षित है Plz आइए...
X
( Image Source:  @macciudadano )

Nepal News: हाल ही में नेपाल में जैन जी के विरोध प्रदर्शन के बाद काफी तनाव फैल गया. युवाओं ने तत्कालीन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और फिर तख्तापलट हुआ. इस दौरान तोड़फोड़ और आगजनी हिंसा भी देखने को मिली, जिसमें भारतीय व अन्य देशों से घूमने आए नागरिक भी प्रभावित हुए. अब नेपाल ने टूरिस्ट से बड़ी अपील की है.

नेपाल सरकार की ओर ने हिंसा के बाद पर्यटकों से देश लौट आने की अपील की है, यह आश्वासन देते हुए कि नेपाल पूरी तरह सुरक्षित है और धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है. बता दें कि हिंसा के बहुत से वीडियो देखने को मिले थे, जिसमें कई टूरिस्ट भी फंसे नजर आए.

पर्यटकों से की अपील

शनिवार (13 सितंबर) को सोशल मीडिया पर युवा जनता ने लिखा कि ये आंदोलन सिर्फ सरकार के खिलाफ है, पर्यटकों का कोई नुकसान नहीं होगा. नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने कहा है कि जिन्होंने प्रदर्शन के समय वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी, उनके वीजा अब मुफ्त में रिन्यू किए जाएंगे.

पोस्ट में लिखी ये बातें

'रूटीन ऑफ नेपाल बंदा' नाम के एक्स हैंडल से कई फोटोज शेयर की गई हैं, जिसमें कुछ विदेशी पर्यटक पारंपरिक नेपाली गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा था कि पर्यटकों से अपील है... नेपाल सामान्य स्थिति में लौट रहा है. कृपया हमारे खूबसूरत देश की यात्रा पर आएं. हम अपील करते हैं कि इस समय हमारे ट्रैवल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा दें.

दूसरे ने लिखा, नेपाल ने हमेशा पर्यटकों का स्वागत-सत्कार किया है. हम पैसे के मामले में भले ही गरीब हों, लेकिन अपने मेहमानों के प्रति प्रेम में अमीर हैं. यहां पर किसी भी टूरिस्ट को कभी परेशान नहीं होने देंगे.

टूरिस्ट का रिएक्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इंग्लैंड के लूक जिकार्डी ने बताया कि उन्होंने खबरों के बाद पहले थोड़ा घबरा गया, लेकिन स्थानीय लोगों से जानकारी लेकर यह तय किया कि यात्रा में बदलाव नहीं किया जाए. मुंबई से आए भारतीय पर्यटक भी कह रहे हैं कि पाशुपतिनाथ मंदिर जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और वे नेपाल की सुंदर और भावना से बहुत प्रभावित हैं. अब नेपाल में सरकार से लेकर युवा तक पर्यटकों से दोबारा देश घूमने आने की अपील कर रहे हैं. क्योंकि नेपाल में आय का एक बड़ा सोर्स टूरिज्म ही है.

नेपालवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख