फिर सड़कों पर बवाल काट रहा नेपाल का Gen Z आखिर चाहता क्या है? देखें प्रदर्शन के 5 खतरनाक वीडियो
नेपाल में युवा पीढ़ी यानी Gen Z के प्रदर्शन हाल ही में सड़कों पर हिंसक रूप ले चुके हैं. पुलिस पोस्टों में आग लगी, मंत्रियों के घर निशाने पर आए और शहर में हड़कंप मच गया. ये प्रदर्शन केवल नाराजगी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सीधे तौर पर राजनीतिक तनाव और असंतोष को उजागर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन प्रदर्शनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
नेपाल में युवा पीढ़ी यानी Gen Z के प्रदर्शनों ने राजधानी की सड़कों पर भारी तनाव पैदा कर दिया है. पुलिस पोस्टों में आग लगाई गई और विरोध प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के घरों को निशाना बनाया. ये प्रदर्शन केवल नाराजगी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि हिंसक रूप भी ले चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
दरअसल यह सब तब शुरू हुआ जब बुद्ध एयर की फ्लाइट में CPN-UML के महासचिव शंकर पोखरेल और पार्टी के युवा नेता महेश बस्नेत काठमांडू से सिमरा के लिए रवाना होने वाले थे. ये दोनों नेता सिमरा में एक विरोध रैली को संबोधित करने वाले थे. जैसे ही खबर फैली कि वरिष्ठ CPN-UML नेता शहर आ रहे हैं, Gen-Z के प्रदर्शनकारी एयरपोर्ट के पास इकट्ठा हो गए और उनका सामना स्थानीय CPN-UML कार्यकर्ताओं से हो गया. इस घटना ने नेपाल में राजनीतिक तनाव और युवा पीढ़ी की नाराजगी को फिर से सामने ला दिया है.
पुलिस पोस्ट में लगाई आग
इस वीडियो में कई युवक लोकल पुलिस पोस्ट को घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं, जिसमें आग लगी हुई है. लड़कों ने अपने सिर को हेलमेट से कवर किया हुआ है. चारों तरफ सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.
आग में फूंक दिए मंत्रियों के घर
Gen Z का यह प्रदर्शन काफी आक्रामक हो गया, जब उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दूसरे मंत्रियों के घरों पर हमला किया. इतना ही नहीं, उनके घरों में आग भी लगा दी. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो घर आग में जल रहे हैं और आसपास हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
घरों और दुकानों पर बरसाए पत्थर
इस वीडियोमें सड़कों पर लोग उतर आए हैं, जहां उनके हाथों में डंडे हैं, जिससे वह दुकानों और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. सिर्फ डंडे ही नहीं, एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके जा रहे हैं.
पुलिस पर किया डंडों से हमला
प्रदर्शन का यह वीडियो काफी डराने वाला है, जहां सड़कों पर उतरी पुलिस पर Gen Z ने पत्थराव किया. इतना ही नहीं, उन पर डंडे भी बरसाए. ऐसे में जैसे-तैसे खुद को शील्ड बचाते हुए पुलिस मौके से भागती हुई नजर आ रही है.





