Begin typing your search...

भारत को 'गीदड़ भभकी' देने वाला पाक नेता अनवारुल हक कौन? दिल्ली विस्फोट-पहलगाम घटना पर उगला जहर

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट को लेकर पाक नेता ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. पाक नेता ने भारत पर ब्लूचिस्तान में घुसने जैसे आरोप लगाते हुए दिल्ली विस्फोट को आतंकी मॉड्यूल की कार्रवाई बताया है.

भारत को गीदड़ भभकी देने वाला पाक नेता अनवारुल हक कौन? दिल्ली विस्फोट-पहलगाम घटना पर उगला जहर
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 20 Nov 2025 11:53 AM IST

दिल्ली के लाल किले के पास हुए 10 नवंबर के विस्फोट के बाद पीओके के पूर्व नेता अनवारुल हक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस हमले को इस्लामाबाद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की कार्रवाई बताया है. वायरल वीडियो में हक दावा करते हैं कि बलूचिस्तान में भारत की कथित गतिविधियों के जवाब में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों ने लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक हमले किए हैं.

उनके इस बयान ने भारत-पाक संबंधों में एक और तनाव पैदा कर दिया है, यह सीधे तौर पर हालिया आतंकवादी घटनाओं को पाकिस्तान से जोड़ता है. ब्लूचिस्तान को लेकर भारत लंबे समय से पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज करता आया है.

वायरल वीडियो में क्या बोला अनवारुल हक?

पीओके विधानसभा में भाषण देते हुए अनवारुल हक ने दावा किया कि भारत द्वारा बलूचिस्तान में कथित हस्तक्षेप के जवाब में आतंकवादी संगठनों ने देश के विभिन्न हिस्सों में हमले किए. वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि "मैंने पहले कहा था कि अगर आप बलूचिस्तान को लूटते रहे, तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला करेंगे. अल्लाह की मेहरबानी से, हमने कर दिखाया और वे अभी भी लाशें गिनने में असमर्थ हैं"

दिल्ली लाल किले विस्फोट का किया जिक्र

अनवारुल हक ने अपने भाषण में हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए आत्मघाती हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "कुछ दिनों बाद हथियारबंद लोग दिल्ली में घुस आए और हमला कर दिया और उन्होंने अभी तक सभी शवों की गिनती नहीं की है."

जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह विस्फोट एक बड़े “सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल” की कड़ी था, जिसके जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. जेईएम संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी मसूद अजहर द्वारा स्थापित पाकिस्तान-स्थित चरमपंथी संगठन है.

फिर चर्चा में बलूचिस्तान का मुद्दा

पाकिस्तान कई बार आरोप लगाता रहा है कि भारत बलूचिस्तान में हस्तक्षेप कर रहा है, जबकि भारत इन दावों को हमेशा खारिज करता आया है. भारत का कहना है कि इस तरह के आरोप पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद से अंतरराष्ट्रीय ध्यान हटाने की कोशिश हैं.

भारत लगातार दोहराता रहा है कि वह बलूचिस्तान में किसी भी तरह की हिंसा में शामिल नहीं है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि पाकिस्तान इन आरोपों के जरिए अपने अंदरूनी संकटों और आतंकवाद को बढ़ावा देने की अपनी नीति को छिपाना चाहता है.

कौन है अनवारुल हक?

अनावरुल हक पाकिस्तानी राजनेता है, जिन्होंने पाकिस्तान के सबसे लंबे समय तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था. 14 अगस्त 2023 से 4 मार्च 2024 तक अनावरुल हक पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे. अनावरुल हक ने 2 साल तक ब्लूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख