Begin typing your search...

लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगल तक, भारत पर हमने हमले किए... पाक नेता ने कहा- बलूचिस्तान को चोट पहुंचेंगे तो हम खून बहाएंगे

पाकिस्तान नेता चौधरी अनवर उल हक ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी 'लाल किले से कश्मीर के जंगलों तक' भारत पर हमले कर चुके हैं, जिनमें दिल्ली का ब्लास्ट और पहलगाम की गोलीबारी शामिल हैं. यह बयान उस समय आया है जब फरीदाबाद के जेईएम-लिंक्ड मॉड्यूल का खुलासा हुआ है, जो 6 दिसंबर को बड़े आत्मघाती हमले की तैयारी कर रहा था. मॉड्यूल में कई डॉक्टर शामिल थे और 'ऑपरेशन D-6' के नाम से कार-आईईडी हमले की योजना बना रहे थे. पाकिस्तान की आतंक नीति पर इसके पहले भी नेता खुलकर बयान दे चुके हैं, जिससे सीमा पार आतंकवाद की भूमिका फिर उजागर हो गई है.

लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगल तक, भारत पर हमने हमले किए... पाक नेता ने कहा- बलूचिस्तान को चोट पहुंचेंगे तो हम खून बहाएंगे
X
( Image Source:  Sora AI/ANI )

Chaudhry Anwar ul Haq Viral Video: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान से बड़ा बयान सामने आया है. पाक शासित गिलगित-बाल्टिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और नेता चौधरी अनवरुल हक ने खुलकर कहा है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने दिल्ली के लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को निशाना बनाया.'

हक का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, और जांच एजेंसियों ने इसे जेईएम (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े 'व्हाइट-कॉलर' आतंकियों का षड्यंत्र बताया है.

देखें- वायरल वीडियो

"हमने कहा था- अगर बलूचिस्तान को चोट पहुंचाओगे, तो हम भारत पर वार करेंगे… और हमने कर दिया"

वायरल वीडियो में हक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने पहले ही कहा था कि अगर आप बलूचिस्तान को खून-खराबे में डालते रहेंगे, तो हम लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को चोट पहुंचाएंगे. अल्लाह के फज़ल से हमने कर दिया है, और वे अब तक लाशें गिन नहीं पा रहे.”

पहलगाम हमले का जिक्र

हक ने जिन्हें 'कश्मीर के जंगल' कहा, वह पहलागाम के बैसारन वैली में अप्रैल में हुआ आतंकी हमला था, जिसमें पर्यटकों पर फायरिंग की गई और 26 लोगों की मौत हुई. भारत लगातार पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से आतंक फैलाने पर सवाल उठाता रहा है, और अब पाकिस्तानी नेता के इस बयान ने इस प्रायोजित आतंकवाद की पुष्टि कर दी है.

भारत की कूटनीतिक प्रतिक्रिया: सिंधु जल समझौता निलंबित

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कई कदम उठाए, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण था- सिंधु जल समझौते का निलंबन, जिसे भारत तभी बहाल करेगा जब पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करेगा. पाकिस्तान लंबे समय से बलूचिस्तान की अस्थिरता के लिए भारत को दोषी ठहराता रहा है, लेकिन भारत ने इन आरोपों को दृढ़ता से खारिज किया है.

“पाक सरकार फ़ेक टेरर अटैक कराती है”

अभी कुछ ही दिन पहले, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहैब अफरीदी ने भी बड़ा दावा किया था कि इस्लामाबाद अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत 'फर्जी आतंकी हमले' करवाता है. उन्होंने अफगानिस्तान के TOLO News को बताया कि पाकिस्तान राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद तैयार करता है.

फरीदाबाद मॉड्यूल का खुलासा, 6 दिसंबर को बड़ा आत्मघाती हमला करने की तैयारी

इस बीच, जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि फरीदाबाद में पकड़ा गया जेईएम-लिंक्ड टेरर मॉड्यूल 'ऑपरेशन D-6' के नाम से 6 दिसंबर को बड़ा हमले की तैयारी कर रहा था- बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन...

मॉड्यूल की मुख्य बातें:

  • नेटवर्क में 9–10 सदस्य शामिल
  • 5–6 डॉक्टर, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फ़रीदाबाद में कार्यरत थे
  • मेडिकल क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर रसायन, विस्फोटक सामग्री जुटाई
  • कार-बॉर्न IED से बड़े आत्मघाती विस्फोट की योजना

मुख्य भूमिका

डॉ. शाहीन शाहिद ने जेईएम के महिला विंग Jamaat-ul-Momineen को भारत में खड़ा करने का काम किया. वहीं, डॉ. उमर ने दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम दिया. इन घटनाओं के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी गहन जांच के दायरे में है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजआतंकी हमला
अगला लेख