Begin typing your search...

FB LIVE बना जंग का मैदान! AAP MLA की गिरफ्तारी पर बोली महिला तो भड़का पति, कहा- बकवास बंद कर, वरना तेरी गर्दन उड़ा दूंगा

राजनीतिक कार्यकर्ता फातिमा फारूक का फेसबुक लाइव विरोध उस समय ड्रामा में बदल गया, जब उन्होंने AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और उनका पति बीच में आकर गालियां देने लगा. साथ ही, कैमरे पर गला घोंटने की धमकी तक दे डाली. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फातिमा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें पति पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज होने की संभावना है. मेहराज मलिक की PSA के तहत गिरफ्तारी ने जम्मू-कश्मीर में बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है.

FB LIVE बना जंग का मैदान! AAP MLA की गिरफ्तारी पर बोली महिला तो भड़का पति, कहा- बकवास बंद कर, वरना तेरी गर्दन उड़ा दूंगा
X
( Image Source:  Facebook/Fatima Farooq )

Fatima Farooq live stream, Domestic violence on Facebook Live: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां राजनीतिक कार्यकर्ता फातिमा फारूक फेसबुक पर लाइव आकर आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज करा रही थीं. लेकिन लाइव स्ट्रीम के दौरान उनका पति गुस्से में फ्रेम में घुस आया, गालियां देने लगा और यहां तक धमकी देते हुए कहा- लाइव बंद करो, वरना गला दबा दूंगा.

‘मेहराज मलिक कौन है तुम्हारा?’

वायरल वीडियो में फातिमा कहती दिखती हैं, “एक लाख लोगों का प्रतिनिधि पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत बुक किया गया है कि वो पब्लिक सेफ्टी के लिए खतरा है. ऐसा कैसे हो सकता है?” इतना कहते ही उनका पति गुस्से से कमरे में घुसता है और चिल्लाता है , “तू क्या लाइव कर रही है? क्यों कर रही है ये सब?” झगड़ा बढ़ता है और वह पूछ बैठता है, “मेहराज मलिक कौन है तुम्हारा?”

फातिमा शांत स्वर में जवाब देती हैं, “मेहराज मलिक मेरा कोई नहीं है, मैं सिर्फ न्याय के साथ खड़ी हूं.” जब पति फोन छीनने की कोशिश करता है तो फातिमा कैमरा उसकी ओर घुमा देती हैं और कहती हैं, “आप सब देख सकते हैं, मैं सच के साथ खड़ी हूं.” इसी बीच उनका पति गुस्से में धमकी देता है, “बंद करो इसे, वरना गला दबा दूंगा.” इसके कुछ सेकंड बाद ही लाइव स्ट्रीम कट हो जाता है.

पति और पत्नी को हिरासत में लिया गया

घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने फातिमा फारूक और उनके पति दोनों को हिरासत में ले लिया. फातिमा पर धारा 144 उल्लंघन और अवैध जमावड़ा करने का केस दर्ज किया गया. वहीं पति पर घरेलू हिंसा और लाइव के दौरान मारपीट की कोशिश का केस बन सकता है. पुलिस का कहना है कि अब तक फातिमा ने अपने पति के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले फातिमा मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में घायल हो गई थीं और तब वही पति उन्हें व्हीलचेयर पर बैठाकर ले जाता दिखा था.

आखिर क्यों गिरफ्तार हुए मेहराज मलिक?

मेहराज मलिक, जो कि जम्मू-कश्मीर से AAP के इकलौते मुस्लिम विधायक हैं, को PSA के तहत हिरासत में लिया गया है. डोडा के डीएम हरविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि मलिक की गतिविधियां 'कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा' हैं. दरअसल, मेहराज मलिक ने हाल ही में जिला प्रशासन के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बकाया भुगतान और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.

उमर अब्दुल्ला ने की तीखी टिप्पणी

मलिक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, “मेहराज मलिक को PSA में डिटेन करने का कोई औचित्य नहीं है. अगर एक निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ इस तरह की कार्रवाई हो सकती है, तो आम लोग लोकतंत्र पर भरोसा कैसे रखें?”

India NewsPolitics
अगला लेख