Begin typing your search...

'लानत है मुझपर कि मैं 26 मौतों पर स्टेट की मांग करूं...' पहलगाम हमले पर विधानसभा में बोले CM उमर अब्दुल्ला; पढ़ें 10 बड़ी बातें

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई, इस दौैरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने सदम को संबोधित किया. उन्होंने कहा, इस घटना ने पूरे देश को प्रभावित किया है. हमने पहले भी ऐसे कई हमले देखे हैं. बैसरन में 21 साल बाद इतने बड़े पैमाने पर हमला किया गया है. लोगों ने पर्यटकों की जान बचाने के लिए हर तरीके अपनाए.

लानत है मुझपर कि मैं 26 मौतों पर स्टेट की मांग करूं... पहलगाम हमले पर विधानसभा में बोले CM उमर अब्दुल्ला; पढ़ें 10 बड़ी बातें
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 April 2025 2:27 PM IST

India Pakistan Tension: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस हमले में आतंकवादियों ने हिंदू टूरिस्ट को निशाना बनाया गया और 26 लोगों की जान चली गई है. इस घटना के बाद केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का फैसला किया है. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी गुस्से में नजर आए.

सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम आतंकी'मैं अपना कर्तव्य नहीं निभा पाया...' पहलगाम हमले पर बोले CM उमर अब्दुल्ला; पढ़ें 10 बड़ी बातें हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने सदन को संबोधित किया और आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने हमले में मारे गए आदिल का जिक्र किया और कहा, उसने पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान गवां दी. आदिल ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकवादियों का डटकर सामना किया.

सीएम उमर अब्दुल्ला का संबोधन

  1. उमर अब्दुल्ला कहा कि इस घटना ने पूरे देश को प्रभावित किया है. हमने पहले भी ऐसे कई हमले देखे हैं. बैसरन में 21 साल बाद इतने बड़े पैमाने पर हमला किया गया है.
  2. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि मृतकों के परिवारों से माफी कैसे मांगूं. मेजबान होने के नाते पर्यटकों को सुरक्षित वापस भेजना मेरा कर्तव्य था. मैं ऐसा नहीं कर सका. माफ़ी मांगने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
  3. पहलगाम हादसे में सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, लोगों ने पर्यटकों की जान बचाने के लिए हर तरीके अपनाए. लोगों ने पर्यटकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की और अपनी जान पर भी खेल गए.
  4. सीएम ने कहा, लोकल लोगों ने टूरिस्ट को यकीन दिलाया कि हम आपके साथ हैं. आज मृतकों के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए कश्मीर के लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
  5. अब्दुल्ला ने कहा, हम में से कोई इस हमले के साथ नहीं है. इस हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया है. 26 सालों में मैंने पहली बार लोगों को इस तरह घरों से बाहर आते देखा है.
  6. उन्होंने कहा, कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक शायद ही ऐसा कोई शहर या गांव ऐसा होगा, जहां लोगों ने घरों से बाहर आकर इस हमले की निंदा नहीं की हो.
  7. उन्होंने कहा, हमारी ओर से कोई ऐसा कदम नहीं उठना चाहिए, जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. हम बंदूक को जरिए मिलिटेंसी को खत्म नहीं कर सकते हैं, हां लेकिन कम जरूर कर सकते हैं.
  8. उमर अब्दुल्ला ने कहा, उग्रवाद और आतंकवाद तभी खत्म होगा जब लोग हमारा समर्थन करेंगे. यह इसकी शुरुआत है,
  9. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऐसा कुछ नहीं कहना या दिखाना चाहिए जिससे इस आंदोलन को नुकसान पहुंचे. यह तभी खत्म होगा जब लोग हमारा समर्थन करेंगे. और अब ऐसा लगता है कि लोग उस बिंदु पर पहुंच रहे हैं.
  10. इस हमले से कश्मीर के टूरिज्म को भी नुकसान पहुंच सकता है. व्यापारियों डरे हुए हैं, क्योंकि उनका परिवार इसी से चलता है.
India Newsआतंकी हमला
अगला लेख