Begin typing your search...

'हिंदू तिलक लगाकर रेप ...', कौन हैं AAP MLA मेहराज मलिक? जिन्होंने हिंदुओं पर दिया विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज AAP विधायक मेहराज मलिक और पीडीपी विधायकों के बीच मारपीट देखने को मिली. पीडीपी विधायक मलिक की तरफ से मुफ्ती मोहम्मद सईद पर दिए गए बयान से आक्रोशित थे. इससे पहले, मलिक ने हिंदुओं पर भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिंदू तिलक लगाकर रेप करते हैं. आइए, मेहराज मलिक के बारे में विस्तार से जानते हैं...

हिंदू तिलक लगाकर रेप ..., कौन हैं AAP MLA मेहराज मलिक? जिन्होंने हिंदुओं पर दिया विवादित बयान
X
( Image Source:  ANI )

AAP MLA Mehraj Malik Controversy: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायकों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान सेंट्रल हाल में कई मेजों की कांच टूट गईं. वहीं, बीजेपी विधायक मोहन लाल भी चोटिल हो गए. सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया.

दरअसल, मेहराज मलिक ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कश्मीर के लोगों की दलाली की है. बीजेपी और पीडीपी मिली हुई है. इसी के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और बातचीत मारपीट तक पहुंच गई. वहीं, बीजेपी ने मेहराज पर गाली देने का आरोप लगाया.

'हिंदू तिलक लगाकर पाप करते हैं'

इससे पहले, मलिक ने कहा था कि हिंदू तिलक लगाते हैं, लेकिन पाप करते हैं. बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने कहा कि उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है. हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मलिक ने कहा है- हिंदू तिलक कर रेप करता है. हम उन्हें जवाब देंगे. बीजेपी ने स्पीकर से उनके निलंबन की मांग की है.

कौन हैं मेहराज मलिक?

  • मेहराज मलिक जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं. उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को हराकर यह सीट जीती थी.
  • मेहराज मलिक को 23,228 वोट मिले, जबकि गजय सिंह राणा को 18,690 वोट ही हासिल हुए.
  • मेहराज मलिक 2013 में आम आदमी पार्टी से जुड़े. 2020 में उन्होंने जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव जीता और पार्षद बने.
  • 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने ऊधमपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, जहां उन्हें 9,082 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे.

मेहराज मलिक का विवादित बयान

मार्च 2025 में, मेहराज मलिक ने एक बयान में कहा कि हिंदू समुदाय त्योहारों और शादियों में शराब का सेवन करता है. इसलिए शराब की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी. इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. BJP विधायक विक्रम रंधावा ने उनकी मानसिकता को संकीर्ण बताया और कहा कि रमज़ान के पवित्र महीने में ऐसी टिप्पणी अनुचित है.

मेहराज मलिक ने बाद में मांगी माफी

बढ़ते विवाद को देखते हुए, मेहराज मलिक ने सफाई दी कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. उन्होंने कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो वे माफी मांगते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी समुदायों में शराब का सेवन होता है. उन्होंने जो देखा, वही बयान दिया.

जम्मू की एक अदालत ने मेहराज मलिक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वे कानून का सामना करेंगे और विधानसभा में अपने कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

India NewsPoliticsAAP
अगला लेख