बेंगलुरु में मेट्रो स्टेशन के नामकरण पर विवाद, St. Mary ही क्यों? सोशल मीडिया यूजर्स बोले - शंकर नाग रख दो
Bengaluru Metro Station: सीएम सिद्धरमय्या ने कहा कि एक मेट्रो स्टेशन नाम St. Mary नाम करने का प्रस्ताव आया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कन्नड़ के दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर शंकर नाग के नाम की सिफारिश करने लगे. उन्होंने कहा कि एक्टर ने इस शहर के लिए बहुत कुछ किया है.

Bengaluru Metro Station: हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के शिवाजीनगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सेंट मैरी रखने की सिफारिश की है. इस पर विवाद खड़ा हो गया है. कुछ का कहना है कि स्टेशन का नाम कन्नड़ के दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर शंकर नाग के नाम पर रखा जाना चाहिए.
मेट्रो स्टेशन के हिंदू नाम से ईसाई नाम रखने की अपील ने हंगामा खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया से सड़क तक दो पक्षों में लोग बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ ने इसे हिंदूओं का अपमान बताया. हालांकि अभी प्रस्ताव ही आया है फाइनल फैसला नहीं लिया गया.
स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव
सीएम सिद्धरमय्या ने कहा कि एक मेट्रो स्टेशन नाम St. Mary नाम करने का प्रस्ताव आया है. प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा और अधिकारियों ने कहा है कि एक बार फैसला होने पर नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हर साल St. Mary’s के जन्म-दिवस कार्यक्रम में शामिल होना पसंद करते हैं, क्योंकि सैंकड़ों लोग मां St. Mary से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं. इस वजह से उन्हें स्वास्थ्य की माता कहा जाता है. उन्होंने सोमवार को बताया कि सरकार इस प्रस्ताव को मंजूर करने पर विचार कर रही है. इस घोषणा के बाद सियासत होने लगी.
सेंट मैरी नाम पर विवाद
सीएम मुख्यमंत्री का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया. कई लोग पूछ रहे हैं कि सेंट मैरी को क्यों चुना गया, जबकि कन्नड़ भाषा और संस्कृति के प्रतीक शंकर नाग जैसे लोक-नेताओं के नाम क्यों नहीं दिए जा रहे. कुछ ने यह भी कहा है कि शंकर नाग ने दशक पहले ही बैंगलुरु में मेट्रो निर्माण का ड्राफ्ट तैयार करने की कोशिश की थी. उन्होंने शहर के विकास के लिए अहम योगदान भी दिया है. इसलिए स्टेशन का नाम शंकर नाग होना चाहिए.
यूजर्स का ने क्या कहा?
मामले पर एक एक्स यूजर ने लिखा, कर्नाटक सरकार मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट मैरी क्यों रखना चाहती है? इसका नाम शंकर नाग जैसे कन्नड़ लोगों या अन्य योग्य लोगों के नाम पर क्यों नहीं रखा जाता? दूसरे ने कहा, सोनिया मानियो परिवार से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? तीसरे ने कहा, एक ने कहा, कर्नाटक सरकार ने और क्या उम्मीद कर सकते हैं.