Begin typing your search...

MUDA Scam: कौन हैं CM सिद्धारमैया की पत्नी? जिन्हें गिफ्ट कर दी 14 साइटें, कभी कहा था- वह बहुत शर्मीली...

MUDA Scam: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर आरोप है कि उन्होंने  मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण योजना के तहत अपकी पत्नी को 14 MUDA साइटें आवंटित कर दी थी.  जिसे लेकर राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने जांच को मंजूरी दे दी थी. सीएम ने मामले को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

MUDA Scam: कौन हैं CM सिद्धारमैया की पत्नी? जिन्हें गिफ्ट कर दी 14 साइटें, कभी कहा था- वह बहुत शर्मीली...
X
CM Siddaramaiah
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 25 Sept 2024 1:10 PM IST

MUDA Scam: आमतौर पर राजनेताओं की पत्नी लाइमलाइट में रहते हुए पब्लिक फिगर का हिस्सा बन जाती हैं. लेकिन कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती सिद्धारमैया को कभी भी किसी पार्टी या फिर शपथ ग्रहण समारोह में नहीं देखा गया. अब मुडा साइट आवंटन घोटाले के सिलसिले में उनका नाम सामने आने के बाद उनकी सार्वजनिक अनुपस्थिति अब चर्चा का विषय बन गई है.

पार्वती की अनुपस्थिति सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी आगे है. वह शायद ही कभी निजी समारोहों में देखी जाती हैं, जिसमें सिद्धारमैया शामिल होते हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में भी उनकी तस्वीरें कभी सामने नहीं आती है. आज तक किसी समारोह से भी उनकी कोई तस्वीर सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई है. सीएम के एक सहयोगी ने बताया कि हम उन्हें सिद्धारमैया के साथ शायद ही कभी देखते हैं. वे दो अलग-अलग जगहों पर रहते हैं.

सिद्धारमैया ने पत्नी को बताया था शर्मिली

सिद्धारमैया जब 2017 में लोकप्रिय टेलीविज़न शो 'वीकेंड विद रमेश' में एक गेस्ट के तौर पर नजर आए थे. इस शो में भी सिद्धारमैया के परिवार, दोस्तों और शिक्षकों का परिचय दिया गया, लेकिन पार्वती स्पष्ट रूप से अनुपस्थित थीं. शो के होस्ट ने जब सिद्धारमैया से पूछा कि उनकी पत्नी सार्वजनिक कार्यक्रमों में क्यों नहीं जाती हैं? इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि वह बहुत शर्मीली इंसान हैं.

चकाचौंध से दूर लेकिन राजनीति का है ज्ञान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्वती पारंपरिक गृहिणी नहीं हैं. वह चुनाव के दौरान सिद्धारमैया के लिए सक्रिय रूप से प्रचार करती हैं. इसके बावजूद वह मीडिया की चकाचौंध से दूर और राजनीति की बारीकियों को समझती हैं. वह अपने भाई मल्लिकार्जुन स्वामी और बेटे MLC यतींद्र के परामर्श से कुछ निर्णय लेती हैं. वह सिद्धारमैया के पैतृक घर में भी एक रानी की तरह जीवन जीती हैं. उनके पास लक्जरी एसयूवी का एक बेड़ा है.

क्या है MUDA Scam?

सिद्धारमैया पर आरोप है कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) और भूमि आवंटन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. इसमें उनकी पत्नी का नाम भी सामने आया है. उन्होंने मैसूर शहर के पॉश इलाके में अपनी पत्नी को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) की 14 साइटें आवंटित कराई थी. भ्रष्टाचार विरोधी एक्टिविस्ट टीजे अब्राहम का आरोप है कि MUDA में अवैध आवंटन से राज्य को 45 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. आरोप है कि ये भूखंड अवैध रूप से उन लोगों को आवंटित किए गए जो खुद को भूमिहीन बता रहे थे, हालांकि, वह असलियत में जमीन के मालिक थे.

India
अगला लेख