खामेनेई के भतीजे ने की सत्ता परिवर्तन की मांग, ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका की एंट्री; पढ़ें अब तक के Updates
ईरान-इजराइल युद्ध सातवें दिन खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. इजराइल समर्थक हैकर्स ने ईरानी टीवी चैनल हैक किए, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य हमले की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने अंतिम आदेश रोक रखा है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ईरान झुका नहीं, तो कार्रवाई तय है. वहीं, ख़ामेनेई के भतीजे ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की मांग की है.

ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. सातवें दिन इस संघर्ष में बड़ा बदलाव तब आया जब इजराइली हैकर्स ने ईरान के सरकारी मीडिया चैनल हैक कर वहां विरोध की अपील वाले वीडियो चलाए. इस डिजिटल हमले के साथ-साथ अब जमीनी हालात भी तेज़ी से बिगड़ते जा रहे हैं, क्योंकि अमेरिका भी इस टकराव में खुलकर उतरने की तैयारी में है. इस युद्ध में अबतक 639 लोगों की मौत हो चुकी है. ख़ामेनेई के भतीजे ने ईरान में सत्ता परिवर्तन की मांग की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य हमले की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. हालांकि फाइनल आदेश अभी पेंडिंग है, लेकिन वॉशिंगटन में बैठकों का दौर जारी है और राष्ट्रपति ट्रंप खुद स्थिति की पल-पल निगरानी कर रहे हैं. इस बीच रूस, चीन और अन्य बड़े खिलाड़ी भी कूटनीतिक मोर्चे पर सक्रिय हो गए हैं. आइए इन पॉइंट्स में समझते हैं इस युद्ध का ताजा घटनाक्रम
15 पॉइंट्स में जानिए अब तक क्या क्या हुआ?
- ईरान और इज़राइल के बीच जारी युद्ध के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के भतीजे महमूद मोरदखानी ने सत्ता पलट का आह्वान किया है. फ्रांस में निर्वासन झेल रहे मोरदखानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान में शांति तभी संभव है जब मौजूदा इस्लामिक शासन का अंत हो.
- इजराइल समर्थक हैकर्स ने ईरान की सरकारी टीवी IRIB समेत कई चैनलों को हैक कर लिया और 2022 के महसा अमीनी के प्रदर्शन का वीडियो चलाकर विद्रोह की अपील की.
- ये वही वीडियो थे जिनमें महिलाएं हिजाब के विरोध में अपने बाल काट रही थीं, जिससे ईरान में दो साल पहले बड़ा जनविरोध भड़का था.
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सैन्य हमले के लिए हरी झंडी दी है, अब अंतिम आदेश का इंतजार है. बैठक में सलाहकारों ने संभावित रणनीति पर चर्चा की.
- ट्रंप का कहना है कि वे देखना चाहते हैं कि क्या ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से पीछे हटेगा. नहीं तो सैन्य कार्रवाई तय मानी जा रही है.
- राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ईरान ने रूस से किसी तरह की सैन्य मदद नहीं मांगी है और रूस इस संघर्ष को शांतिपूर्ण हल की तरफ ले जाना चाहता है.
- ट्रंप ने दावा किया कि ईरान ने जो डील ठुकराई थी, अब वही गलती उन्हें महंगी पड़ रही है. ईरान अब पछता रहा है और वॉशिंगटन से मिलने की बात कर रहा है.
- ट्रंप ने सहलकारों से पूछा है कि क्या अमेरिका का 30,000 पाउंड का बंकर बस्टर बम ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी को तबाह कर सकता है.
- ईरान का फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट पहाड़ के भीतर स्थित है, जिसे तबाह करना तकनीकी रूप से बेहद मुश्किल है. इजराइल के पास इसे नष्ट करने के साधन नहीं हैं.
- ईरान ने इजराइल पर लॉन्ग रेंज सेज्जिल मिसाइल दागी, जिसे इजराइली डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया. इससे पहले ‘फतह-1’ मिसाइल भी इस्तेमाल की गई थी.
- अमेरिका ने ईरान की रेंज में आने वाले अपने सैन्य जहाजों को हटाना शुरू कर दिया है, ताकि संभावित हमले से उन्हें बचाया जा सके.
- अमेरिकी नौसेना के जहाज बहरीन के बंदरगाह से और विमान कतर के एयरबेस से हटाए गए हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है.
- ईरान की सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा का हवाला देकर इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है. नेटब्लॉक्स ने देशव्यापी ब्लैकआउट की पुष्टि की.
- ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई ने ट्रंप को चेतावनी दी कि यदि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया तो गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने इजराइल को खुली धमकी दी.
- ट्रंप ने खामेनेई की चेतावनी पर तंज कसते हुए कहा, "गुड लक!" उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास कई विकल्प हैं, पर अंतिम निर्णय समय पर लेंगे.