Begin typing your search...

North India: घने कोहरे के बीच सड़क चलती है मौत! एक्सपर्ट का सुझाव, न करें 15 गलतियां, वरना…

North India Dense Fog: उत्तर भारत में घना कोहरा ड्राइविंग को बेहद खतरनाक बना रहा है. दृश्यता घटने से सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ गया है. अगर आप कोहरे में गाड़ी चला रहे हैं, तो एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये 15 सेफ्टी टिप्स आपकी जान बचा सकते हैं.

North India: घने कोहरे के बीच सड़क चलती है मौत! एक्सपर्ट का सुझाव, न करें 15 गलतियां, वरना…
X
( Image Source:  ANI )

North India Weather: दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, एमपी, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा सड़कों पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप वाहन चला रहे हैं तो घना कोहरे को किसी मौत से कम न समझें. विजिबिलिटी कई जगह 10–20 मीटर या उससे कम तक सिमट गई है. ऐसे हालात में जरा-सी लापरवाही भी बड़े हादसे में बदल सकती है. अगर मजबूरी में गाड़ी चलानी है, तो एक्सपर्ट के ये 15 जरूरी नियम हर हाल में याद रखें.

ऐसा इसलिए, कि उत्तर भारत में घना कोहरा हर साल सैकड़ों जानें लेता है. अगर आपने ये 15 सेफ्टी टिप्स अपना लिए, तो सड़क पर खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है. याद रखें- घर देर से पहुंचना मंजूर है, लेकिन घर न पहुंचना सही नहीं, क्योंकि आप के भरोसे जीती है कई जिंदगियां.

दरअसल, कोहरे से दूरी का अंदाजा नहीं लगता. इसलिए, स्पीड लिमिट से काफी कम स्पीड में गाड़ी चलाएं और जितनी दूरी तक आप देख सकते हैं, उतनी दूरी में रुकने के लिए तैयार रहें. इस बाद सख्त हिदायत इसलिए कि मंगलवार को मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कम विजिबिलिटी के कारण सात बसों और तीन कारों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि कई गाड़ियों की टक्कर के बाद कई गाड़ियों में आग लग गई.

यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इसी तरह की टक्कर के ठीक एक दिन बाद हुआ, जब घने कोहरे के कारण लगभग 20 गाड़ियों की जानलेवा टक्कर हुई थी. खासकर उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्से को कवर करते हैं, कोहरे के बनने के लिए आदर्श स्थिति प्रदान करते हैं. नदियों, नहरों और सिंचित खेतों से नमी हवा में नमी बढ़ जाती है. जब ठंडी हवा इस नम क्षेत्र पर जम जाती है, तो कोहरा आसानी से बन जाता है.

वाहनों, उद्योगों और फसल के अवशेष जलाने से होने वाला वायु प्रदूषण कोहरे के साथ मिल जाता है, जिससे घना स्मॉग बनता है. इससे कोहरा और भी घना और ज्यादा समय तक रहने वाला हो जाता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है.

Expert की राय में ध्यान रखने योग्य 15 बातें

1. घने कोहरे की वजह से रात में ड्राइविंग की तुलना में ज्यादा मानसिक थकान होती है. हर 60-90 मिनट में रुकें.

2. यदि आप दोपहिया वाहन चला रहे हैं, तो हो सके तो सुबह के कोहरे से पूरी तरह बचें. रिफ्लेक्टिव जैकेट या टॉप पहनें और अपनी सामान्य गति से आधी गति पर गाड़ी चलाएं. अगर कोहरा घना हो जाए, तो गाड़ी चलाना बंद कर दें, क्योंकि दोपहिया वाहन लगभग अदृश्य हो जाते हैं.

3. सड़क पर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम है, तो सूरज निकलने के बाद 30 से 60 मिनट तक इंतजार करने से सुरक्षा में काफी सुधार हो सकता है.

4. आप यह मानकर चलें कि हाईवे पर कोई ट्रैक्टर आ रहा है, लेन में कोई ट्रक खड़ा है या कोई पैदल चलने वाला गहरे रंग के कपड़े पहनकर चल रहा है. अपने ब्रेक पर पैर रखें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें.

5. वाहन चलाते वक्त अचानक पूरा ब्रेक न लगाएं, जल्दी-जल्दी लेन न बदलें. आराम से और सोच-समझकर गाड़ी चलाएं. ताकि दूसरे लोग आपके बारे में अंदाजा लगा सकें.

6. कोहरे के साथ अक्सर नमी आती है. विंडशील्ड को साफ रखें . जरूरत पड़ने पर AC के साथ डिफॉगर का इस्तेमाल करें. अंदर के कोहरे को कम करने के लिए आप खिड़की को थोड़ा सा खोल भी सकते हैं.

7. वाहन चलाते समय हैजर्ड लाइट आपके पीछे वाले ड्राइवरों को कन्फ्यूज करती हैं. इनका इस्तेमाल तभी करें जब आप जीरो विजिबिलिटी के कारण रुके हों या लगभग रुक गए हों.

8. म्यूजिक की आवाज कम रखें. आप गाड़ियों को देखने से पहले उनकी आवाज सुन सकते हैं. खासकर चौराहों पर.

9. यदि विजिबिलिटी लगभग जीरो हो जाए, तो सुरक्षित जगह पर गाड़ी रोक दें. अगर हो सके तो सड़क से बाहर निकल जाएं और सड़क से काफी दूर पार्क करें. हेडलाइट बंद कर दें. पार्किंग लाइट चालू रखें क्योंकि हेडलाइट से दूसरों को लग सकता है कि आप अभी भी चल रहे हैं.

10. कोहरे से दूरी का अंदाजा नहीं लगता. स्पीड लिमिट से काफी कम स्पीड में गाड़ी चलाएं और जितनी दूरी तक आप देख सकते हैं, उतनी दूरी में रुकने के लिए तैयार रहें.

11. हाई बीम से रोशनी कोहरे से टकराकर वापस आती है और विजिबिलिटी और खराब हो जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लो-बीम लाइट्स और फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें.

12. खुद से आगे जा रही गाड़ी से औसत दूरी को दोगुना या तिगुना कर दें. आगे वाली कार अचानक ब्रेक लगा सकती है और कोहरे में गायब हो सकती है.

13. केवल आगे वाली गाड़ी पर नहीं बल्कि लेन लाइनों और किनारे की मार्किंग पर ध्यान दें. घने कोहरे में वे ज्यादा भरोसेमंद होती हैं.

14. कोहरे की वजह से गाड़ियां आपस में टकराती हैं क्योंकि ड्राइवर इससे बाहर निकलने की जल्दी करते हैं. इसका कोई शॉर्टकट नहीं है और सावधानी ही एकमात्र रास्ता है.

15. घने कोहरे में ट्रक ड्राइवरों को पीछे ठीक से दिखाई नहीं देता. कभी भी ट्रक के आगे से कट न करें क्योंकि ब्रेक लगाने की दूरी बहुत ज्यादा होती है. अगर आप किसी ट्रक के पीछे चल रहे हैं, तो इतनी दूरी रखें कि आपको उसके पिछले पहिये साफ दिखाई दें.

India News
अगला लेख