फेमस होने की सनक! पति ने वायरल किया अपनी पत्नी का 13 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो, सोशल पर भड़के लोग
13-minute 14-second viral video: मध्य प्रदेश के रीवा से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने वायरल होने की चाह में अपनी पत्नी का 13 मिनट 14 सेकेंड का निजी वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया. वीडियो के फैलते ही पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में पोर्न स्टार बनने की सनक, दहेज विवाद और बदले की साजिश सामने आई है. आरोपी मुंबई फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.
13-minute 14-second viral video: सोशल मीडिया की चमक-दमक ने कुछ लोगों के लिए पहचान का मतलब ही बदल दिया है. लाइक, व्यू और फेम की दौड़ में अब मर्यादाएं नहीं, बल्कि इंसानियत भी कुचली जा रही है. मध्य प्रदेश के रीवा से आया यह मामला इसी खतरनाक मानसिकता की तस्वीर पेश करता है, जहां ‘वायरल’ होने की चाह ने एक महिला की जिंदगी को सार्वजनिक तमाशा बना दिया.
यह सिर्फ एक साइबर अपराध नहीं, बल्कि भरोसे के कत्ल की कहानी है. पति-पत्नी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक युवक ने अपनी पत्नी का निजी वीडियो पोर्न साइट पर डाल दिया, वो भी जानबूझकर, बिना किसी पछतावे के. अब यह मामला कानून, समाज और डिजिटल नैतिकता तीनों के लिए गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
13 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो वायरल
रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र में सामने आए इस मामले में आरोपी पति ने अपनी पत्नी का 13 मिनट 14 सेकेंड का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. वीडियो जब गांव और रिश्तेदारों तक पहुंचा, तब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उस वक्त महिला मायके में रह रही थी और पति-पत्नी के बीच पिछले तीन महीनों से विवाद चल रहा था.
क्या बोले यूजर्स?
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा है. एक यूजर ने लिखा, “फेम के लिए इंसान इतना नीचे गिर सकता है, यह सोचकर ही शर्म आती है. ऐसे आदमी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.” वहीं दूसरे ने कहा, “यह सिर्फ साइबर क्राइम नहीं, बल्कि महिला की जिंदगी से खिलवाड़ है. पुलिस को बिना देरी आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए.”
एक अन्य यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “व्यूज और पैसे के लिए अपनी पत्नी को ही बर्बाद कर दिया, ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं.” वहीं कई लोगों ने पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, “पीड़िता को डांटने की बजाय उसे तुरंत सुरक्षा और मदद मिलनी चाहिए थी.”
पॉर्न स्टार बनने की थी चाह
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स देखने का आदी था. वह खुद को पोर्न इंडस्ट्री का “स्टार” मानने लगा था और उसी भ्रम में उसने पत्नी के साथ निजी वीडियो रिकॉर्ड किया. उसका मकसद साफ था- वीडियो वायरल हो, पहचान बने और उसे ऑनलाइन 'फेम' मिले.
बोला- मुझे कोई पछतावा नहीं
जब पत्नी ने वीडियो वायरल होने पर विरोध किया, तो आरोपी ने साफ कहा कि उसने यह सब जानबूझकर किया है. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे किसी तरह का अफसोस नहीं है. आरोपी का कहना था कि लोग वीडियो देखकर उसे पहचानें और वह पॉपुलर हो जाए यानी बदनामी भी उसके लिए प्रचार का जरिया थी.
मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी: पीड़िता
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता पूरी तरह टूट गई. उसने बताया कि आरोपी ने यह वीडियो रिश्तेदारों और परिचितों तक भी भेजा. लगातार फोन कॉल्स और तानों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया. पीड़िता का कहना है, “उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा. मेरी जिंदगी तबाह कर दी. वह इंसान नहीं, दरिंदा है.”
दहेज विवाद और बदले की साजिश
पीड़िता के भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक 10 मई को शादी हुई थी और शुरुआत से ही दहेज को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. शादी से पहले 3 लाख रुपये की मांग हुई, जिसमें से 2 लाख दिए गए. बाकी रकम न मिलने की नाराजगी में आरोपी ने बदले के तौर पर यह घिनौना कदम उठाया और परिवार को धमकियां भी देता रहा.
कब गिरफ्तार होगा आरोपी?
शुरुआत में पुलिस ने जीरो पर कायमी की, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद FIR दर्ज की गई. जांच में पता चला कि आरोपी मुंबई फरार हो गया है. पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली है. सीएसपी राजीव पाठक के मुताबिक जल्द ही मुंबई में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. यह मामला अब डिजिटल अपराध, महिला सुरक्षा और कानून की सख्ती तीनों की परीक्षा बन चुका है.





