पत्नी को था पति पर शक, महिला ने दे दी नर्स की 15 लाख की सुपारी; अब पकड़े जाने पर प्रिंसिपल का खुला राज
राजस्थान के झुंझुनू में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया. सरकारी स्कूल में हेड मास्टर रहने वाली काजल पटेल ने अपने पति के अफेयर के शक में एक महिला नर्स की हत्या की साजिश रची और इसके लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी. पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर मामले के कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
राजस्थान के झुंझुनू से सामने आया यह मामला रिश्तों में शक की उस हद को दिखाता है, जहां भरोसा टूटते ही इंसान खौफनाक रास्ता चुन लेता है. पति पर अफेयर का शक एक महिला के मन में इस कदर बैठ गया कि उसने कथित तौर पर एक नर्स की हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी दे डाली.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी महिला कोई आम शख्स नहीं, बल्कि एक स्कूल प्रिंसिपल है, जिसकी पहचान समाज में एक जिम्मेदार पद से जुड़ी रही है. अब महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने 15 लाख की सुपारी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस गिरोह को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. वारदात से पहले पिलानी इलाके के लिखवा गांव में शराब के ठेके पर गोलीबारी और अवैध वसूली के एक मामले में छह आरोपियों को पकड़ा गया. जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. बदमाशों ने बताया कि उन्हें जिस महिला को मारने की सुपारी दी गई थी. वह असल में एक नर्स थी, लेकिन शुरुआत में उन्हें यह कहकर गुमराह किया गया कि लक्ष्य एक महिला डॉक्टर है.
पति का अफेयर और शक की जड़
पुलिस की जांच में सामने आया कि काजल पटेल को अपने पति हार्दिक पटेल के किसी महिला नर्स के साथ नजदीकी रिश्ते होने का संदेह था. यही आशंका धीरे-धीरे उसके मन में इतनी गहरी बैठ गई कि वह करीब छह महीनों से नर्स को खत्म करने की साजिश रचने लगी. इस योजना को अमल में लाने के लिए उसने शामिल बदमाशों को एक लाख रुपये की एडवांस रकम दी, जिससे उन्होंने हथियार और गोलियां खरीदीं और पहले से निगरानी कर पूरी तैयारी की.
सुपारी किस तक पहुंची?
जांच में पता चला कि काजल द्वारा दी गई सुपारी पिलोद के रहने वाले अनुज शर्मा तक पहुंची थी. इस साजिश में कुछ अन्य अपराधी भी जुड़े हुए थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई कि आरोपियों को बार-बार यह कहा गया था कि जिस महिला को मारना है, वह एक डॉक्टर है, जबकि असल में निशाना एक महिला नर्स को बनाया गया था.
काजल और हार्दिक की थी लव मैरिज
काजल पटेल और हार्दिक पटेल की शादी आपसी पसंद से हुई थी और उनके वैवाहिक जीवन को करीब 15 साल हो चुके हैं. दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन पति के कथित अफेयर को लेकर उपजे शक ने इस लंबे रिश्ते को भरोसे से खींचकर एक खतरनाक आपराधिक साजिश में बदल दिया.
कानूनी कार्रवाई और पुलिस जांच
पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की मुख्य साजिशकर्ता काजल पटेल को हिरासत में ले लिया है और केस की संवेदनशीलता को देखते हुए उससे जुड़े बाकी आरोपियों की तलाश और तेज कर दी गई है. आगे चलकर यह मामला षड्यंत्र, हत्या और सुपारी से जुड़े गंभीर आरोपों के तहत न्यायिक प्रक्रिया में प्रवेश करेगा. फिलहाल जांच जारी है और आने वाले दिनों में सभी आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.





