100 मीटर जर्जर सड़क को लेकर बढ़ा विवाद, कांग्रेस नेता गोकुलचंद सैनी ने आत्मदाह की दे डाली चेतावनी
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्बे में करीब 100 मीटर लंबी जर्जर सड़क के मामले पर बवाल छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बीच सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज कांग्रेस नेता गोकुलचंद सैनी ने 17 दिसंबर को आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया है.
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्बे में करीब 100 मीटर लंबी जर्जर सड़क का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है. लंबे समय से सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज कांग्रेस नेता गोकुलचंद सैनी ने 17 दिसंबर को आत्मदाह करने का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा के बाद क्षेत्र में तनाव और चिंता का माहौल है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों से सड़क की हालत बेहद खराब है, जिससे धूल, दुर्घटनाओं और ट्रैफिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायतों और आश्वासन के बावजूद सड़क निर्माण शुरू न होने पर अब विरोध तेज हो गया है.
100 मीटर जर्जर सड़क बनी विवाद का कारण
खेतड़ी-नीमकाथाना स्टेट हाईवे नंबर 13 पर सरकारी कॉलेज से थाने तक का लगभग 100 मीटर हिस्सा पूरी तरह टूट चुका है. वाहन चालक रोजाना मुश्किलों से गुजरते हैं और इलाके में हर समय धूल उड़ती रहती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क स्वीकृत होने के बावजूद शासन-प्रशासन काम शुरू नहीं कर रहा.
प्रशासन ने किया था पानी छिड़काव का वादा
कुछ दिन पहले क्षेत्रवासियों ने विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जब तक सड़क नहीं बनती, तब तक धूल को कम करने के लिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा. लेकिन लोगों के अनुसार "सिर्फ दो दिन पानी छिड़का गया, उसके बाद वह भी बंद कर दिया गया."
धरना, अनशन और आत्मदाह की चेतावनी
मामले ने गंभीर मोड़ तब लिया जब कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी के नेतृत्व में एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया. इस दौरान चेतावनी दी गई कि यदि सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो 15 और 16 दिसंबर को आमरण अनशन किया जाएगा. इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर 17 दिसंबर को गोकुलचंद सैनी आत्मदाह करेंगे.
मामले ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
सैनी की आत्मदाह चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. सड़क निर्माण को लेकर वार्ता और समाधान की कोशिशें तेज होने की उम्मीद है. स्थानीय लोग भी चाहते हैं कि सड़क निर्माण तुरंत शुरू किया जाए ताकि स्थिति और न बिगड़े.





